यदि आप भी BCA कर चुके है या ग्रैजूइट हो चुके है और आपके मन में MCA करने का ख्याल आ रहा है, और आप जानना चाहते है MCA course detail in hindi, तो आप निश्चिंत रहे क्योंकि आप बिलकुल सही जगह आएं हैं। MCA कोर्स से जुड़े सारे सवालों के जवाब व MCA Course Details in Hindi आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा.
IT & टेक्नोलॉजी का फील्ड आज के समय में बहुत तेजी से विकास कर रहा है। टेक्नोलॉजी की वजह से आज वो सभी चीजें सक्षम हैं, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। ऐसे में युवाओं के लिए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी मे करियर बनाने का बहुत अच्छा अवसर है। यहां पर आप MCA यानी Masters Of Computer Application कोर्स कर अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।
इसमें छात्रों को कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़े विषय पढ़ाये जाते हैं। जैसे कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि। इस कोर्स को पूरी तरह करने के बाद आप में कंप्यूटर साइंस और आईटी के छेत्र में जॉब कर सकते हैं।
MCA क्या है?
MCA यानि Master of Computer Application 3 साल का एक पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम है। MCA एक प्रोफेसनल व लोकप्रिय कोर्स की गिनती में आता है, यदि आप Computer कि फील्ड में एक अच्छी सैलरी पेकज के साथ नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए MCA एक बहुत अच्छे विकल्प की तरह साबित हो सकता है।
MCA की degree स्टूडेंट्स के लिए बेहतर और तेज़ application को विकसित व बनाने के साधनों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है। MCA में आपको theoretical और practical दोनों तरह की नॉलेज दी जाती है। MCA डिग्री छात्रों को better और faster applications Develop करने के साधनों के साथ काम करने का अवसर भी प्रदान करती है।
MCA कोर्स व योग्यता
MCA ग्रेजुएशन के बाद का मास्टर डिग्री प्रोग्राम होता है। इसमे करियर बनाने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है और वो भी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो। साथ ही 12वीं में पीसीएम सब्जेक्ट होना चाहिए और कम से कम 55 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। इसके बाद इस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।
10th class CBSE Notes and Solution
MCA कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट के आधार पर और एंट्रेंस एग्जाम दोनों तरीके से होता है। यदि आप किसी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा। वहीं कुछ प्राइवेट कॉलेज भी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही एडमिशन देते हैं। वहीं कई कॉलेज डायरेक्ट ही मेरिट के बेस पर एडमिशन देते हैं।
MCA की फीस कितनी होती है ?
MCA कोर्स की एवरेज फीस प्रति वर्ष Rs.30,000 से 2.4 लाख तक होती है। ये फीस आपके College पर भी निर्भर करती है, सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होता है।
यदि आप MCA किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो वहाँ आपकी फीस 18 हज़ार से 1 lakh रुपए सालाना हो सकती है। वही अगर हम बात करे प्राइवेट कॉलेज या इंस्टीटूशन कि, तो MCA की फीस 50,000 हजार प्रतिवर्ष से लेकर 2 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।
MCA के लिए टॉप कॉलेजेस
वैसे तो आप MCA किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपना MCA कोर्स किसी रेस्पेक्टेड इंस्टीटूशन या कॉलेज से करना चाहेते हैं तो निम्नलिखित कॉलेज हैं, जो आपको MCA Course करने में मदद करेंगे:
· Department of Computer Science University of Pune
· School of Computer and Information Sciences University of Hyderabad
· NIT Trichy
· Birla Institute of Technology Jaipur
· PSG College of Technology Coimbatore
· NIT Surathkal
· MNNIT Allahabad
· ITM University Gwalior
· BHU Varanasi
· IIT Roorkee
· Birla Institute of technology
· JNU, New Delhi
MCA के बाद सैलरी
MCA कोर्स पूरी तरह करने के बाद आपको इस इंडस्ट्री में अच्छी सैलरी वाली job मिलती है। आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने किस कॉलेज से आपने MCA का कोर्स किया है। एक सदाहरण कॉलेज से कोर्स करने वाला व्यक्ति स्टार्टिंग सैलरी ही 30 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त करता है।
MCA की degree के बाद average salary package लगभग 4.5 से 6.5 lakh per year होती हैं। MCA graduate की minimum starting salary Rs. 15,000 – Rs. 36,000 per month तक होती हैं। ये आपके experience और skill के आधार पे बढ़ते ही रहती हैं।
वहीं अच्छे कॉलेज से MCA कोर्स पूरा करने वाले लोग पहली सैलरी ही लाखों रूपये का पा सकते हैं। वहीं अनुभव बढ़ने के बाद इस फील्ड में लोग आसानी से 10 से लेकर 20 लाख तक सैलरी पा जाते हैं।
यदि आप भी अपना फ्यूचर कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए।
MCA के लिए प्रवेश परीक्षा
यदि आप अपना MCA कोर्स किसी टॉप इंस्टीटूशन या कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आपको इन निमन्लिखित एग्जाम मई से कोई एक क्लियर करना होगा:
· All India MCA Common Entrance Test
· Joint Entrance for MCA
· GNU MCA Entrance Exam
· NIT MCA Common Entrance Exam
· Pune University MCA Entrance Exam
· Punjab University MCA Common Entrance Test
· BHU Post Graduate Entrance Exam
· Indraprastha University Common Entrance Test
· Goa University MCA Entrance Test
· Lucknow University Common Entrance Test
· Allahabad University Entrance Test
MCA करने के फायदे
MCA करने से पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है की इसके क्या फायदे हैं। MCA के कुछ बहुमूल्य फायदे हैं:
· MCA कोर्स करने का सबसे अच्छा फायदा यह है की इस कोर्स को करने के बाद आपके पास एक मास्टर डिग्री होगी।
· MCA के दौरान आपको कंप्युटर से जुड़ी बहुत कुछ जानकारी मिलेगी जो आपको कंप्युटर के छेत्र में एक्सपर्ट बना देगी।
· MCA करने के बाद आप किसी भी बडी IT कंपनी में आसानी से जॉब ले सकते है।
· यदि आप पहले से किसी कंपनी में जॉब कर रहे है तो इस डिग्री के बल पर आपको प्रमोशन मिल सकता है।
· MCA के बाद आप कंप्युटर के छेत्र में स्टूडेंट्स को ट्यूशन दे सकते है जो आपको एक भेड़िया इनकम प्रदान करेगा।
MCA कोर्स के Specializations
आप MCA कोर्स करने के बाद दिए गए निमन्लिखित छेत्रों मे specialization कर सकते हैं :
· Systems Management
· Management Information Systems (MIS)
· Systems Development
· Systems Engineering
· Networking
· Internet working
· Application Software
· Software Development
· Troubleshooting
· Hardware Technology
आशा करता हूँ कि आपको MCA Course Details In Hindi की पूरी तरह जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। और आप अपने मास्टर्स कोर्स करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।