Math Solve Karne Wala App आ गया गणित के सवाल हल करने वाला ऐप

जानिए गणित के सवाल हल करने वाला ऐप ( Math Solve Karne Wala App ) कौन सा है और इससे गणित कैसे सीखें।

आज के इस व्यस्त जीवन में आप इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी की सहायता से गणित कोचिंग की बजाय ऐप के द्वारा गणित के सवाल हल कर सकते हैं। है ना कमाल की बात? आइये इस विषय पर और ज़्यादा जानकारी लेते हैं।

गणित के सवाल हल करने के तरीके Math Solver App

इंटरनेट की इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। दिन प्रतिदिन नए नए ऐप आपके जीवन को बेहतर बनाने में लगे हैं। ऐसे ही कुछ ऐप हैं जिससे आप आपके बच्चों की मुश्किलें आसान कर सकते हैं और वो भी खेल खेल में गणित सीख सकते हैं। Math Solve Karne Wala App भी ऐसा ही एक ऐप है जो आपके बच्चों की गणित विषय से सम्बंधित सवालों का हल कुछ सेकंडों में कर सकता है।

Math app that solves any problem

अगर गणित के सवाल हल करने के ऐप की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आता है Photomath का जिसे आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुकें हैं। इससे आप इसकी उपयोगिता का अंदाजा लगा सकते हैं।

Photo Math Kaise Kaam Karta Hai

फोटो मैथ में एक स्कैनर होता है जिससे आप आपके मैथ के equation को स्कैन कर सकते हैं और फिर ये ऐप उसे हल कर देता है।

Photomath का अविष्कार कैसे हुआ

दामिर जो की फोटोमैथ के फाउंडर हैं उन्हें गणित का पर्याप्त प्रशिक्षण प्राप्त था , लेकिन उन्हें अभी भी अक्सर अपने बेटे को गणित की सवालों और समाधानों को समझाने में मुश्किलें आती थी। इसके अलावा उनके द्वारा सीखें गए गणित के तरीके दशकों पुराने थे। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए फोटोमैथ का अविष्कार किया जो आज लाखों पैरेंट की सहायता कर रहा है।

फोटोमैथ उन सभी माँ बाप के लिए बना है जो अपने बच्चों की सहायता करना चाहते हैं। आज के इस मॉडर्न युग में ये मैथ के मुश्किल से मुश्किल सवालों को हल करने का सबसे आसान और कारगर तरीका है।

फोटोमैथ का मकसद क्लासरूम में सीखी गई मुख्य गणित अवधारणाओं को बेहतर तरीके से समझना है। इसे बेहतर बनाने के लिए फोटोमैथ के पास बेहतरीन और अनुभव प्राप्त गणित शिक्षकों की एक समर्पित टीम है जो नियमित रूप से आज के शिक्षण पद्धतियों पर शोध करती है और गणित की समस्याओं को हल करने के लिए नए तरीके विकसित करने का काम करती हैं, ताकि इन रूपरेखाओं को लाइव क्लासरूम में प्रयोग में लाया जा सके।

Photomath के फायदे

फोटोमैथ आपका कीमती समय और पैसे की बचत करता है। आज कल शिक्षा बहुत महँगी हो गयी है ऐसे में मैथ टीचर से प्राइवेट टूशन लेना आपको आर्थिक रूप से थोड़ा महंगा लग सकता है। दूसरी बात अगर आज ये 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध है इससे आपको आज के सवाल को कल आपके टीचर से पूछने की ज़रूरत नहीं है। जब सवाल मन में आये तभी आप उसे हल कर सकते हैं। फोटोमैथ desktop, android phone और apple phone सभी में इनस्टॉल किया जा सकता है।

Photomath for math teachers

जहाँ एक तरफ फोटोमैथ विद्यार्थियों की सहायता करता है वहीँ ये मैथ शिक्षकों को जॉब भी देता है। फोटोमैथ से मैथ टीचर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बस उन्हें ऑनलाइन स्टूडेंट्स की सहायता करनी है और उनके कठिन सवालों को हल करना है। आप इस विषय पर लिखा हुआ हमारा एक ख़ास लेख पढ़ सकते हैं जो इस प्रकार है : Solve Math Problems Online And Earn Money

Photomath इनस्टॉल कैसे करें

फोटोमैथ को इनस्टॉल करना एकदम आसान है और इसका साइज सिर्फ 15 mb है। इसके लिए आप निचे दिए गए step का पालन करें।

१। सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

Math Solve Karne Wala App

२। अब Photomath सर्च करें। फोटोमैथ इनस्टॉल पर क्लिक करें और आपकी भाषा का चुनाव करें।

३। इसके बाद फोटोमैथ में Camera और In app purchase को accept करें।

इसके बाद फोटोमैथ आपके स्मार्टफोन में इनस्टॉल हो जायेगा। अब आप आपका कोई भी सवाल को फोटोमैथ स्कैनर से स्कैन कर सकते हैं और आपको ये ऐप तुरंत उसका हल batayega.

हमें उम्मीद है की अब आप Math Solve Karne Wala App के बारें में पूरी तरह समझ गए होंगे। नयी जानकारियों के लिए आप हमारे newsletter को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP

Sharing Is Caring:

Leave a Comment