मराठी एक्टर Ravindra Mahajani पुणे में मृत पाए गए

Marathi actor Ravindra Mahajani Passes away – मराठी एक्टर रविंद्र महाजनी जो कि 77 सालों के थे अपने किराए के घर में तलेगांव दाभाड़े पुणे के पास मृत पाए गए उनकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मराठी के एक्टर डायरेक्टर रविंद्र महाजनी अपने पुणे स्थित किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए जो कि इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम थे. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 77 साल के एक्टर की बॉडी शुक्रवार शाम को उनके घर में मृत पाई गई और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह 3 दिन पहले ही मर चुके थे. पुलिस ने बताया कि महाजनी अपने घर में अकेले रहा करते थे. उनके पड़ोसियों ने फोन करके जानकारी दी थी जहां पर पड़ोसियों ने बताया कि एक अजीब प्रकार की दुर्गंध महाजनी के घर से चारों तरफ फैल रही है.

उसके बाद पुलिस आ गई और दरवाजा तोड़कर महाजनी के फ्लैट में दाखिल हुई जहां पर उन्होंने महाजनी को मृत पाया. तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन के सीनियर ऑफिसर ने यह जानकारी दी की उनका शव ३ दिन पुराना हो सकता है. महाजनी का मुंबई में अपना एक घर भी है लेकिन वो पिछले 8 महीने से पुणे में किराये के अपार्टमेंट में रह रहे थे. उनका शरीर पोस्टमोर्टेम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.

रविन्द्र महाजनी का बेटा Gashmeer Mahajani भी मराठी फिल्मों में एक्टर है और उसे अच्छी खासी लोकप्रियता मिल चुकी है.

रविन्द्र महाजनी की कुछ मराठी फिल्मों के नाम हैं Mumbaicha Fauzdar”, “Zunj”, “Kalat Nakalat” और “Bolo He Chakradhari” इत्यादि जिसमे उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर दुख जताया उन्होंने कहा कि मराठी भाषा के एक्टर रविंद्र महाजनी नें लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. उनकी मृत्यु से वह काफी दुखी हैं उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर महाजनी की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.

नेशनल कांग्रेस पार्टी एनसीपी के शरद पवार ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी मृत्यु मराठी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. हम पूरे परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं और रविंद्र महाजनी को दिल से श्रधांजलि देते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment