जानिए Kirana Saman List के बारे में जिससे आपकी शॉपिंग आसान हो जाएगी। इस किराना दुकान समान लिस्ट में वो सारे खाद्य पदार्थ शामिल हैं जिनकी ज़रूरत आपको पड़ती है।
आज कल बढ़ती महगाई को देखते हुए घर के खर्चों को कम करना एक मध्यम वर्गीय परिवार की ज़रुरत बन जाती है। इस लेख को लिखने का मकसद ये है की आपके पास एक सही Kirana saman list होनी चाहिए ताकि आप अनावश्यक खर्चों से बच सकें। कई बार हम हिसाब किताब सही तरीके से ना कर पाने की वजह से किराने का सामान खरीदते वक़्त कम या ज़्यादा मात्रा में खरीद लेते हैं जिससे की हमारे जनरल स्टोर पर दुबारा जाने की नौबत आ जाती है यानि बेवजह का अतिरिक्त खर्च।
Kirana Saman List In Hindi
सबसे पहले हम किराना दुकान सामान लिस्ट ( kirana dukan saman list ) पर एक नज़र डालेंगे ताकि ये स्पष्ट हो जाए की आपको क्या खरीदना है और क्या नहीं। आप आपके स्वादानुसार इनमे से कुछ किराने का सामान कम ज़्यादा कर सकते हैं। कृपया नीचे दिए गए लिस्ट पर एक नज़र डालें।
किराना दुकान सामान लिस्ट Kirana store items (राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी)
- शक्कर Sugar
- चाय Tea
- हल्दी Turmeric
- नमक Salt
- मिर्च पावडर Chili Powder
- धनिया पावडर Coriander Powder
- जीरा Cumin Seeds
- इलायची Cardamom
- गरम मसाला Garam masala
- टूथ पेस्ट Toothpaste
- ब्रश Brush
- लाल मिर्च रेड Chili
- कपूर Camphor
- हींग Asafoetida
- तेल Oil
- घी Clarified butter
- सौंफ Aniseeds, fennel seeds
- नारियल Coconut
- साबूदाना Sago
- नौसादर Salammoniac
- आवंला Indian gooseberry
- कॉफी Coffee
- अदरक Ginger
- मेथी Fenugreek Leaves
- दाल चीनी Cinnamon
- चावल Rice
- दाल Pulse
- गेंहू Wheat
- आटा Flour
- चना Gram
- बेसन Gram Flour
- सोयाबीन Soyabean
- लहसुन Garlic
- प्याज Onion
- आलू Potato
- सरसो Mustard
- तेजपत्ता Bayleaf
Also Read: 10 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ
इस किराना दुकान सामान लिस्ट में हमने दूध, दही इत्यादि dairy products को शामिल नहीं किया है। उन्हें आप आवश्यकता के अनुसार प्रतिदिन ले सकते हैं। साथ ही हरी सब्जियां भी आप आपकी ज़रुरत के अनुसार ले सकते हैं। ये किराना आइटम लिस्ट आपको kirana dukan या parchun ki dukan पर kirana store items खरीदने में बेहद सहायक होगी और आपका बहुमूल्य समय और ढेर सारे पैसे बचाएगी।
किराना सामान रेट लिस्ट Today Kirana Saman List With Price
- आटा : 25 रूपये से 35 रूपये प्रति किलोग्राम
- चावल : २० रूपये से १५० रूपये प्रति किलोग्राम
- चना दाल : ६२ रूपये से ६७ रूपये प्रति किलोग्राम
- मैदा : 30 रूपये से 35 रूपये प्रति किलोग्राम
- नमक : 10 रूपये से 20 रूपये प्रति किलोग्राम
- बेसन : ६8 रूपये से 72 रूपये प्रति किलोग्राम
- हल्दी पाउडर : 150 रूपये से 200 रूपये प्रति किलोग्राम
- चायपति : 175 रूपये से 300 रूपये प्रति किलोग्राम
- सोयाबीन तेल : १०० रूपये से १२० रूपये प्रति लीटर
- सूजी : 30 रूपये से 45 रूपये प्रति किलोग्राम
- धनिया पाउडर : 120 रूपये से 150 रूपये प्रति किलोग्राम
- चीनी : 40 रूपये से 45 रूपये प्रति किलोग्राम
- लाल मिर्च पाउडर : 190 रूपये से 250 रूपये प्रति किलोग्राम
- मिक्स दाल : 90 रूपये से 110 रूपये प्रति किलोग्राम
- बासमती चावल : 100 रूपये से 300 रूपये प्रति किलोग्राम
- परमल चावल : 50 रूपये से 70 रूपये प्रति किलोग्राम
- हल्दी : 150 रूपये से 210 रूपये प्रति किलोग्राम
- दाल चीनी : 40 रूपये से 50 रूपये प्रति किलोग्राम
- सरसो तेल : १०० रूपये से 200 रूपये प्रति लीटर
- चना : ६0 रूपये से 160 रूपये प्रति किलोग्राम
- मटर : 100 रूपये से 300 रूपये प्रति किलोग्राम
- सोयाबीन : 100 रूपये से 150 रूपये प्रति किलोग्राम
किराना स्टोर आइटम लिस्ट कहाँ से खरीदें Where to buy Kirana Saman List
आप आपकी पसंद के अनुसार आपके आस पास के किसी भी किराना स्टोर से kirana saman खरीद सकते हैं और अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी घर बैठे kirana items खरीद सकते हैं। आप Amazon से आपकी ज़रूरत का किराना स्टोर आइटम लिस्ट खरीद सकते हैं और घर बैठे डिलीवरी पा सकते हैं यानि कहीं भी जाने का झंझट नहीं। यहाँ सभी प्रकार की Kirana saman list की सामग्री मिल जाएगी।
अगर आप ऑनलाइन kirana store items खरीदते हैं तो इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आप इन्हे बहुत ही सस्ते दर पर खरीद पाएंगे क्यूंकि ये ऑनलाइन सामन बेचने वाली कंपनियां आपको बहुत ही कम कीमत पर बढ़िया सामान मुहैया कराती हैं। इसके अलावा आपको फ्री डिलीवरी भी मिलती है यानि आपके पैसे और समय दोनों की बचत साथ ही बाज़ार जाने के झंझट से भी छुटकारा।
किराने का सामान खरीदते समय पैसे कैसे बचाएं
अगर आप नीचे दिए गए नियमों का पालन करते हैं तो आप किराणा रेट लिस्ट में दिए गए सामान पर कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं।
- पुरे महीने का किराना सामान एक साथ खरीदें इससे आपके पेट्रोल का खर्च बचेगा और बार बार आपके समय की बर्बादी भी नहीं होगी।
- कुछ किराने का सामान ऑनलाइन खरीदें क्यूंकि कुछ चीज़ें ऑनलाइन सस्ती मिलती हैं।
- घर से झोला लेके जाएं ताकि आपको प्लास्टिक थैली खरीदने की ज़रूरत ना पड़े।
- खरीदारी पर जाने से पहले किराना सामान की सूची बनायें।
ऊपर दी गयी Kirana Saman List से आपको आपका बजट बनाने में आसानी होगी। हमें उम्मीद है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। कृपया अगर आप इसमें कोई बदलाव या सुधार चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। जय हिन्द !
नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNELJOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP
Kochas market
Pin cod 821112
Saman mil jaye ga