नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका अजानभा में। अगर आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो ये लेख ख़ास आपके लिए है। आज हम जानेंगे की आईटीआई कोर्स लिस्ट (ITI Course List) के बारे में अर्थात ITI Me Kitne Subject Hote है। इसके अलावा हम जानेंगे की आईटीआई कोर्स लिस्ट ITI Me Kitne Subject Hote Hai .
ITI subject के साथ साथ हम ये भी जानेंगे की आईटीआई में प्रवेश कैसे मिलता है और आईटीआई की पढाई पूरी करने के बाद आप को नौकरी कैसे मिलेगी। आईटीआई में वैसे तो बहुत सारे कोर्स हैं लेकिन हम आपको उन कोर्स के बारे में बताएँगे जो ज़्यादातर छात्र करते हैं।
What is ITI Full Form
क्या आप भी अक्सर IIT और ITI full form में कंफ्यूज हो जाते हैं ? आपकी जानकारी के लिए बता दें की ITI ka full form है Industrial Technical Institute वही पर IIT का फुल फॉर्म है Indian Institute of टेक्नोलॉजी। हिंदी में आईटीआई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है। वैसे कुछ जगहों पर इसे Jr. Polytechnic Institute के नाम से भी जाना जाता है। ITI की ट्रेनिंग लेने के बाद आप किसी भी संस्था में काम करने के लिए ज़रूरी टेक्निकल योग्यता हासिल कर लेते हैं।
आईटीआई में बहुत प्रकार के ट्रेड की शिक्षा दी जाती है। आप आपकी पसंद के अनुसार आपका ट्रेड और सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। IIT में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। यहाँ सभी कोर्सों को पूरा करने की समय सीमा अलग अलग होती है।
आईटीआई क्या होता है ? What is ITI (ITI Kya Hai)
ITI (आईटीआई) का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training Institutes) होता है। इसमें इंडस्ट्रियल रिलेटेड कोर्स होते है जैसे की इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, वेल्डर, फिटर, और फैशन डिजाइनिंग इत्यादि। इस कोर्स में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल लेवल के जॉब के लिए ट्रैन किया जाता है, जिससे की वो आसानी से इस प्रकार के जॉब पा सकें।
अगर किसी विद्यार्थी को आईटीआई करना है तो उसे 10th या 12th में पास होना पड़ेगा। इसके बाद ही आईटीआई में प्रवेश मिल सकता है। भारत में बहुत सारे ITI कॉलेज है जिनमे कुछ सरकारी कॉलेज है तो कुछ प्राइवेट। हमारे हिसाब से अगर आप आईटीआई किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आपके लिए ये बहुत अच्छा रहेगा।
सरकारी कॉलेज से आईटीआई करने का ये फायदा है की एक तो आपकी फीस बहुत कम लगेगी और दूसरी बात की आपकी प्लेसमेंट होने के चांस बढ़ जाते है। इसलिए बिद्यार्थियो को कोशिश करनी चाहिए की सरकारी कॉलेज ही मिले आईटीआई में अड्मिशन लेने के लिए। आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो डायरेक्ट एडमिशन ले लेती है।
हमारे यहाँ पुरे भारत में कुल 11,964 से भी ज्यादा आईटीआई के सेण्टर है जिनमे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज दोनों है। सरकारी आईटीआई कॉलेज की संख्या लगभग 2284 है जबकि प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की संख्या लगभग 9700 तक है।
आईटीआई कोर्स में प्रवेश कैसे करे (ITI Admission Process)
आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है तो आप दो तरीको से ले सकते है। एक तो आपको प्रवेश परीक्षा देना होता है दूसरा अंको के आधार पर भी एडमिशन हो जाता है। कुछ राज्यों में आपका एंटेरन्स परीक्षा कराया जाता है फिर मेरिट के आधार पर लिस्ट निकाली जाती है। यहाँ हम आपको पूरा प्रोसेस बता रहे है की आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है।
- आधिकारिक राज्य की वेबसाइट पर जाइये।
- अपना वैध आईडी प्रूफ (आधार कार्ड या पैन कार्ड ) तथा मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें।
- सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर ले।
- पूरी जानकारी सही से भरे और उसके बाद, फॉर्म को सबमिट कर दे।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस भरें तथा रसीद को सेव कर लें।
आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- 8th/10th/12th मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- Entrance Exam Admit Card
- Merit list
- Transfer certificate
- Domicile certificate
- Category Certificate (if applicable)
- Identity proof (Voter ID card, Aadhar Card, Driving Licence)
आईटीआई एप्लीकेशन फीस (ITI Application Fees)
1 . सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए – ₹ 250
2 . एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी विद्यार्थियों के लिए – ₹ 150
भारत में सरकार की तरफ से शारीरिक रूप से विकलांग, दृष्टिबाधित, युद्ध विधवाओं, शहीद / विकलांग पूर्व सैनिकों के बच्चों, अनाथालयों या किशोर सुधार घरों द्वारा संबंधित छात्रों को शुल्क में विशेष छूट प्रदान की जाती है।
आईटीआई एंट्रेस परीक्षा का पैटर्न
आईटीआई के लिए प्रवेश परीक्षा अगस्त के महीने में होता है लेकिन कुछ सालो से अप्रैल के महीने में भी होने लगा है। आईटीआई के प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाते है और इसकी पूरी अवधी 3 घंटो की होती है। निचे हम बता रहे है की आईटीआई परीक्षा में कौन कौन से प्रश्न पूछे जाते है।
1 . न्युमरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) : इसमें आपसे संख्याओं पर आधारित कुछ प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए आपका कैलकुलेशन स्पीड बहुत अच्छा होना चाहिए।
2 . सामान्य जागरूकता (general awareness) : इसमें आपसे करेंट अफेयर्स, सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।
3 . अंग्रेजी (English) : इसमें आपसे सामान्य इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाते है।
4 . लोजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) : इसमें आपसे स्टेटमेंट कंक्लूजन, कंप्लीटिंग आरग्यूमेंट, इंफ्रेंस, आरग्यूमेंट रीजनिंग टाइप के प्रश्न पूछे जाते है।
आईटीआई कोर्स लिस्ट ITI Me Kitne Subject Hote Hai
दो साल के कोर्स 2 Years Courses
- Electrician
- Draughtsman Civil
- Draughtsman Mechanical
- Machinist
- Fitter
- Electronics Mechanic
- Mechanic Ref. & Air conditioning
- Mechanic Motor Vehicle
- Machinist grinder
- Wireman
- Turner
- Painter general
एक साल के कोर्स 1 Years Courses
- Welder
- Stenography & Secretarial Assistant (Hindi)
- Stenography & Secretarial Assistant (English)
- Sewing Technology
- Plumber
- Mechanic Tractor
- Foundryman
- Computer Operator & Programming Assistant(COPA)
- Carpenter
ये भी पढ़े : Internet Se Paise Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ITI Course eligibility
आईटीआई में प्रवेश के लिए योग्यता 8 वीं से 12 वीं पास है। अलग अलग ट्रेड में अलग अलग योग्यताएं हैं। कुछ में 8 वीं तो कुछ में 10 वीं और कुछ में 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा
1 . 14 साल से 40 साल के बीच
2 . पूर्व कर्मचारियों और शहीद सैनिकों की विधवा पत्नियों को 45 साल तक
3 . दिव्यांगों के लिए 10 साल की अतिरिक्त छूट
4 . विधवाओं के लिए 35 साल
ITI Course Fee
- ग्रामीण क्षेत्र
- Engineering trades: 15,000
- Non-engineering trade: 12,000
- शहरी क्षेत्र
- Engineering trades: 16,500
- Non-engineering trade: 13,200
आपके लिए आईटीआई में कौन सा विषय अच्छा है
इस सवाल का जवाब ये है की जिस विषय में आपकी दिलचस्पी हो आप उसी में आईटीआई करें क्यूंकि आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप मन लगा कर पढाई करें और इसके लिए आपका उस विषय में मन लगना बहुत ही ज़रूरी है। इसलिए किसी और की देखा देखी ना करके अपने पसंद के हिसाब से विषय का चुनाव करना उचित रहेगा।
तो ये थी जानकारी आईटीआई कोर्स लिस्ट अर्थात ITI Me Kitne Subject Hote Hai की। हमें उम्मीद है की इससे आपको फायदा होगा और आपके मनपसंद विषय चुनने में मदद मिलेगी। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजनभा हिंदी को सब्सक्राइब ज़रूर करें। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद् आपका जीवन सफल हो। जय हिन्द।
Also Read: Google mera naam kya hai
Nice post
good luck!! I really appreciate your work. And blogger is family for sure.