IRCTC Kya Hai और अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की IRCTC Kya Hai और IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं। इस लेख में आप IRCTC के बारे में सब कुछ जानेंगे और इसका इस्तेमाल करना भी सीखेंगे तो आइये शुरू करते हैं ये आर्टिकल और समझते हैं IRCTC को विस्तार से।

IRCTC Kya Hai? IRCTC Full Form

आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड(IRCTC) है। सन1999 में IRCTC को भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा बनाया गया था 1999 से 2019 तक irctc पूरी तरह से भारतीय सरकार के स्वामित्व के अंतर्गत था. लेकिन 2019 से इसका कुछ हिस्सा पब्लिक सेक्टर में विलय कर दिया गया है।
NSE के अनुसार irctc 87 प्रतिशत भारत सरकार और 13 प्रतिशत पब्लिक सेक्टर में वितरित हैं। भारत का रेल नेटवर्क लगभग 70 हज़ार किलोमीटर लम्बा है. भारत में प्रतिदिन लगभग 20 हज़ार ट्रेने चलती हैं और अनुमानित 2 करोड़ लोग यात्रा करते हैं।

इतने विशाल नेटवर्क को संचालित करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने irctc को लांच किया था. irctc के अपनी ऑफिसियल वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक करने, तत्काल टिकट को ऑनलाइन बुक करने की अनुमति देता हैं. इसके लिए एक irctc अकाउंट की जरुरत होती है, जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे। रेल का टिकट बुक करने के अलावा फ्लाइट, खान-पान आर्डर करने, होटल बुक करने के किये भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है।

IRCTC सरकारी हैं या प्राइवेट?

2019 से पहले irctc पूर्ण रूप से सरकार के दायित्व में था. 2019 के बाद 13 प्रतिशत हिस्सा NSE में list कर दिया गया है इसलिए IRCTC अब पूर्ण रूप से सरकारी नहीं है।

आईआरसीटीसी का अकाउंट क्या हैं?

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा वेबसाइट या एप्प पर एक ऑफिसियल अकाउंट बनाया जा सकता है. इस अकाउंट के जरिये हम घर बैठ कर ही बिना अतिरिक्त शुल्क टिकट को बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने के अलावा हम अन्य दुसरे फिचर्स पर भी काम कर सकते हैं। लेकिन हमको IRCTC का लाभ लेने के लिए एक अकाउंट की जरुरत पड़ती है। इस अकाउंट को हमें IRCTC की ऑफिसियल वेब या एप्प पर जाकर रजिस्टर करना पड़ता है।

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाये?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि IRCTC के वेब पोर्टल या एप्प से रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC के नए एप्लीकेशन में हम रेलवे टिकट के साथ साथ फ्लाइट, होटल-रूम, बस इत्यादि को भी बुक कर सकते हैं. IRCTC एक मुद्रा कार्ड भी उपलब्ध करवाता है. इस कार्ड का उपयोग आप चार्ज फ्री टिकट बुक करने के लिए ले सकते हैं.
IRCTC से टिकट बुक करने के लिए चाहिए एक ऑफिसियल IRCTC अकाउंट. यहाँ हम आपको सीखाने वाले हैं कि irctc में अकाउंट कैसे बनाये ?

irctc का अकाउंट बनाने ने के लिए इन स्टेप्स को अच्छे से follow करें. 2021 के irctc के नए अपडेट के बाद अकाउंट बनाना थोडा कठिन हो गया है. लेकिन अगर आप इन स्टेप्स को ठीक से follow करोंगे तो आसानी से बिना किसी error के अकाउंट बना सकते हो।

Step 1

सबसे पहले ध्यान यह रखे कि अगर आप सुबह 9:30 से 11:30 के बीच में अकाउंट खोलन का प्रयास करेंगे तो आपका अकाउंट एक्सेस नहीं होगा. बेहतर होगा की आप दोपहर के बाद ही अकाउंट खोलने का प्रयास करें. सुबह के समय तत्काल का कोटा खुलता है इसलिए उस टाइम सर्वर पर एक समय में बहुत अधिक ट्रैफिक आ जाता है. इसलिए आपकी सही डिटेल्स होने पर भी आप अकाउंट नहीं खोल पाएंगे। irctc अकाउंट खोलने का सही समय दोपहर के बाद होता है।

Step 2

IRCTC के लिए आवश्यक डिटेल्स – IRCTC के अकाउंट को स्टार्ट करने के लिए एक फ्रेश मोबाइल नंबर और फ्रेश मेल आईडी होना चाहिए. जिसके ऊपर पहले कोई irctc अकाउंट न बना हुआ हो।

Step 3

इसके बाद आपको play-sotre से IRCTC Rail Connect एप्प download करना है. आप irctc की ऑफिसियल वेब से भी अकाउंट को स्टार्ट कर सकते हैं. लेकिन एप्प से अकाउंट क्रिएट करना ज्यादा सरल रहता हैं. जब आप वेब पोर्टल से अकाउंट sign-up करते हैं तो बार बार log-in करने की समस्या से गुजरना पड़ सकता हैं. इसलिए आप एप्प की सहायता से ही अकाउंट को खोलने का प्रयास करें।

Step 4

एक बार सक्सेसफुल एप्प के इनस्टॉल हो जाने के बाद इंस्ट्रक्शनस को पढ़ कर ok पर क्लिक कर आगे बढे. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा. इस पेज पर दायीं ओर log-in का विकल्प पर क्लिक करें. एक नए पेज में आपके सामने लॉग-इन के पैनल मिल जायेंगे . लेकिन आपको अकाउंट बनाना हैं इसलिए लाल कलर में ‘रजिस्टर यूजर’ पर क्लिक करें।

Step 5

अब आपके सामने कुछ बेसिक जानकारी का पेज खुल जायेगा. आपको मोबाइल, ईमेल यहाँ डाल कर आगे बढ़ना है. अगर दोनों अवेलेबल हैं तो आप यहाँ से आगे बढ़ पाएंगे.
अगर आपके नंबर और ईमेल यहाँ पर एक्सेस नहीं हो रहे हैं तो कोई गलती हुई है. आपको नंबर और मेल को वेरीफाई करने की जरुरत है. एक बार अपनी जानकारी को चेक कीजिये या नंबर को बदल कर चेक कीजिये. इस बात का विशेष ध्यान रखे कि समय दोपहर के बाद का ही हो। यहां से वेरीफाई होने के बाद अगले step की तरफ बढ़ते हैं।

Step 6

अब आपको एक यूनिक username बनाना है. यहाँ आपको स्माल लैटर, कैपिटल लैटर, स्पेशल चरेक्टेर और नंबर्स का उपयोग करना है। एक बार नाम को डालकर चेक कीजिये अगर अवेलेबल हैं तो यहां से आगे बढ़ना है। इसके बाद आपको पासवर्ड क्रिएट करना है नंबर और लैटर से पासवर्ड बनाना है। अगर कोई गलती होती हैं तो नीचे लाल कलर में एक इंस्ट्रक्शन दिख जायेगा आपको उसे पढ़कर ठीक करना है। नीचे अपना नाम, जन्म तारिख, देश इत्यादि जानकारी भरकर एक प्रश्न को सेलेक्ट कर उसका उत्तर लिख दे ताकि भविष्य में कभी अकाउंट को रि-एक्सेस करने में आसानी को सके। इतना करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 7

यहाँ आपके सामने एड्रेस का इंटरफ़ेस खुल जायेगा। आपको अपने गली मौहल्ले का एड्रेस डालकर पिनकोड को सही से डालना है। पोस्ट ऑफिस और सिटी आटोमेटिक रूप से सलेक्ट हो जायेगा। यहाँ आपको फिर से एक बार मोबाइल नंबर डालना है। ध्यान रखे यहाँ वहीँ मोबाइल नंबर डाले जो पहले आपने डाले थे। सारी डिटेल्स को भर लेने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है। अब यहाँ पर ध्यान से देखिये, यहाँ आपका form सबमिट भी हो सकता हैं या किसी कोई error भी बता सकता. आपके सामने जो भी error आएगी उसका टाइप नीचे हाईलाइट होगा आप उसको ठीक कर ले।

Step 8

रजिस्टर सफल होने पर आपकी स्क्रीन पर बधाई का पॉप उप मेसेज आ जायेगा. अब आपको अपने अकाउंट को log-in कर वेरीफाई करना हैं. irctc के अकाउंट को वेरीफाई किये बिना आप किसी प्रकार के टिकट को बुक नहीं कर सकते हैं. Log in इनफार्मेशन जानकारी डाल कर captcha डालकर log-इन कर लेना हैं. शुरुआत में आपने जिस मोबाइल नंबर और ईमेल को डाला था उस पर एक ओटीपी आया होगा. और आपके मेल अकाउंट में भी टिकट एडमिन नाम से एक मेल आया होगा. उस दोनों ओटीपी को irctc एप्प पर डालना है. इसके बाद आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक congratulation का पॉप up मेसेज आया होगा. इस मेसेज को ok पर क्लिक कर हटा दीजिये।

Step 9

अब आपको एक बार और log-in में पर्सनल जानकरी को भरकर आगे बढ़ना है. यहाँ पर आपको चार अंक का एक पिन डालना है, ये पिन एक पासवर्ड की तरह होंगे. जब कभी आप irctc का एप्प खोलोंगे तो आपको इन पिन को डालना होगा. अब आपका अकाउंट टिकट बुक करने के लिए तैयार है. ऊपर हमने 9 स्टेप्स में आपको बताया कि किस तरह से आप irctc के अकाउंट को ओपन कर सकते हैं. अगर irctc अकाउंट को स्टार्ट करने में कोई दिक्कत आई हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

IRCTC अकाउंट के फायदे

यात्रा करने के लिए रेल एक सस्ता माध्यम हैं लेकिन कुछ ब्रोकर टिकट को बेचने का काम करते हैं. ब्रोकर से टिकट का किराया कुछ सीमा तक महंगा हो जाता है वहीँ अगर आपके पास irctc अकाउंट है तो आप टिकट बुक कर अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी टिकट बुक कर सकते हैं।
कुछ समय पहले टिकट को बुक करनेके लिए खिड़की पर जाना पड़ता था, वहां लाइन में खड़ा रहना और इंतजार करने में बहुत समय व्यर्थ हो जाता था लेकिन अब ऑनलाइन टिकट बुक होने से समय की बचत की जा सकती है। एक आसन सरल प्रक्रिया से बुक किये गए टिकट को कैंसिल किया जा सकता है।

आईआरसीटीसी की तरफ से चेतवानी

irctc से टिकट को बुक करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. इसको कभी एक बिज़नस का जरिया नहीं बनाये. आपके ऊपर कार्यवाही हो सकती है रेलवे मंत्रालय ने साफ साफ कह रखा हैं कि अगर कोई रेलवे टिकट के साथ व्यापर करता हैं और उसकी शिकायत दर्ज कि गयी तो उसके ऊपर शख्त कार्यवाही की जाएगी।

IRCTC के बारे में आपने क्या सीखा?

इस पोस्ट में हमने IRCTC अकाउंट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट में आपने सीखा कि IRCTC Kya Hai और IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये? अगर आपको यह जानकरी helpful लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर करे. अगर अकाउंट बनाने में कोई समस्या आती हैं तो कमेंट जरूर करे. हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी समस्या का समाधान हो।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment