I will Win Not Immediately But Definitely Meaning In Hindi

कृपया नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके हमारा YouTube Channel सब्सक्राइब करें !

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से I will win not immediately but definitely meaning in hindi के बारे में बताएंगे। आज के समय मे communication बहुत ही जरूरी होता है। लोग बातचीत करने के लिए हिंदी या इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग आमतौर पर हिंदी और इंग्लिश दोनों को मिक्स करके ही बात करते हैं। हम सभी एक दूसरे से बातचीत करने के लिए बहुत सारे इंग्लिश शब्दों का प्रयोग करते हैं, परंतु बहुत से लोगों को अधिकतर इंग्लिश शब्दों का मतलब पता नहीं होता है। और आधी अधूरी जानकारी हमेशा बातों को उलझाने का हि काम करती है।

आज के समय में बहुत सारे motivational thoughts पढ़ने और देखने को मिलता है, जिसमें से एक है I will win not immediately but definitely यह आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले motivational thoughts में से एक है। यदि आपको इसका meaning नहीं पता है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। बस हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से I will win not immediately but definitely meaning in hindi के बारे में बताएंगे। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

I will win not immediately but definitely meaning in Hindi:-

I will win not immediately but definitely इस शब्द का प्रयोग आप सभी ने कहीं ना कहीं तो देखा ही होगा। अधिकतर लोग इस शब्द का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं। इस शब्द का अर्थ ‘मैं जीतूंगा तुरंत नहीं पर निश्चित रूप से’ या ‘मैं तुरंत नहीं, लेकिन निश्चित रूप से जीतूंगा’ होता है।

इसके अलावा इस शब्द को लोग हिंदी में अपने अनुसार अलग अलग तरह से भी बोलते हैं। यह एक motivational शब्द होता है, जिसका प्रयोग अक्सर लोग अपनी कामयाबी को साबित करने के लिए करते हैं। यह sentence अपने आप में एक meaningful sentence होता है। जिसे पढ़ने या सुनने के बाद किसी भी काम को करने के लिए अंदर आत्मविश्वास का अनुभव होता है।

Read More: Sumbul touqeer Khan biography in Hindi

I will win not immediately but definitely का उच्चारण:-

आप सभी तो जानते ही हैं कि अलग अलग लोगों द्वारा इंग्लिश के कई सारे शब्द का अलग अलग उच्चारण किया जाता है। यदि बात करे कि I will win not immediately but definitely के उच्चारण का, तो इसका सही उच्चारण ‘ आई विल विन नॉट इमीडीएटली बट डेफिनटली’ होता है। और इस शब्द का हिंदी अर्थ ‘मैं जीतूंगा तुरंत नहीं पर निश्चित’ होता है और इस शब्द का मराठी में अर्थ ‘मी लगेच नाही तर नक्कीच जिंकेन’ होता है। ठीक इसी तरह से अलग अलग भाषाओं में इसका अलग अलग मतलब देखने को मिलता है। और ऐसा हो सकता है कि अलग अलग लोगों द्वारा इस शब्द का अलग अलग pronunciation किया जाए। 

Also Read: इंडिया का फुल फॉर्म क्या है

I will win not immediately but definitely का उपयोग कब किया जाता है:-

वैसे तो आप इस शब्द का प्रयोग कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। आज के समय में लोग आमतौर पर बातचीत करते ही हैं, और अधिकतर पढ़ने वाले बच्चों द्वारा इस शब्द का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि युवावस्था के दौरान ही लोग अपने आप को साबित करने की उम्र में होते हैं। तो अक्सर इस शब्द का प्रयोग लोग अपने भविष्य को एक बेहतर भविष्य बताने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि ‘ मैं अभी नहीं पर एक ना एक दिन जरूर जीतूंगा/जीतूंगी इत्यादि।

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि I will win not immediately but definitely शब्द का अर्थ ‘मैं जीतूंगा/ जीतूगी तुरंत नहीं पर निश्चित रूप से’ होता है। तो आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल ऐसे situation के दौरान किया जाता हैं, जहां पर हमें अपने आपको साबित करना होता है। और यह एक motivation thought भी होता है, तो लोग इसका इस्तेमाल आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी करते हैं, या फिर इस शब्द का इस्तेमाल सुविचार के तौर पर भी किया जाता हैं।

 तो कुल मिलाकर के कहने का मतलब यह है कि आज के समय में इस शब्द का प्रयोग अलग अलग जगहों पर अलग अलग कारणों के लिए किया जाता है।

Also Read: AM PM Full Form In Hindi

I will win not immediately but definitely का उदाहरण:-

इस शब्द का प्रयोग हमारे दैनिक जीवन में होता ही है। जैसा कि हमने आपको ऊपर इस शब्द के मतलब और उपयोग के बारे में बताया है, उससे आप को इस शब्द के बारे में अच्छी खासी जानकारी तो प्राप्त हो ही गई होगी। परंतु चलिए इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से और अच्छे तरीके से समझते हैं। ताकि आपको कभी भी यह शब्द देखने को मिले, तो आपको इस शब्द का मीनिंग आसानी से पता चल सके। जैसे कि-

I will win not immediately but definitely, not because I’m destined but because I’m determined इसका मतलब यह होता है कि ‘मैं तुरंत नहीं बल्कि निश्चित रूप से जीतूंगा, इसलिए नहीं कि मैं किस्मत में हूं बल्कि इसलिए कि मैं दृढ़ हूं।’, इत्यादि।

I will win not immediately but definitely का Synonyms:-

इस शब्द के कुछ synonyms देखने को मिलते हैं। synonym का मतलब ऐसे शब्द जिनके अर्थ तो same होते हैं, परंतु वह शब्द अलग अलग होते हैं। ठीक इसी तरह से I will win not immediately but definitely के भी कुछ synonyms होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. I will succeed not immediately but absolutely and definitely.
  2. I will become successful not immediately but definitely.
  3. I will success in life, may not be immediately but absolutely.
  4. I will win, perhaps not now, but definitely in the end, etc.

निष्कर्ष:-

तो आज हमने आप सभी को अपने किस आर्टिकल के माध्यम से “I will win not immediately but definitely meaning in hindi” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से “I will win not immediately but definitely” शब्द के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment