how to make money without Adsense बिना Adsense के ब्लॉग से पैसे कमाना सीखें

दोस्तों अजनाभ में आपका स्वागत है, आज हम जानेंगे की बिना adsense के हम ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं। बेशक google adsense ब्लॉग से make money online का एक बेहतरीन तरीका है और यही तरीका अधिकतर ब्लॉगर की पहली पसंद भी है लेकिन अक्सर ऐसा होता है की एक नए ब्लॉग की adsense approval मिलने में काफी वक़्त लग जाता है और ऐसे में कई सारे ब्लॉगर निराश होकर ब्लॉग्गिंग करना ही बंद कर देते हैं। हमारा ये article इसी से सम्बंधित है की किस प्रकार आप बिना adsense approval के आपके ब्लॉग से अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।

अगर आप एक नया ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो आप हमारा ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

Start A New Blog And Make Money Online आपका खुद का ब्लॉग शुरू करें

दोस्तों google adsense दुनिया का सबसे best ads network है जो बहुत ही high quality और relevant ads दिखाता है। चुकी गूगल एक सर्च इंजन है इसलिए इसके विज्ञापन बहुत ही सटीक होते हैं और ये आपको उन्ही विज्ञापन को दिखाता है जिनकी आपको ज़रुरत हो या जिसमे आप रूचि रखते हों। इसी वजह से ये सभी वेबसाइट मालिकों और bloggers की पहली पसंद है।

यहाँ हम आपको बता दें की अगर आपका ब्लॉग नया है तो बेशक आपको adsense approval मिलने में कुछ समय लग सकता है लेकिन आपके पास पैसे कमाने के अन्य बहुत सारे रास्ते हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आप ब्लॉग से निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

  • Affiliate Marketing: अपने affiliate marketing के बारे में ज़रूर सुना होगा। ये ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे कारगर तरीका है। इसके लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवाओं के बारे में आपके ब्लॉग पर लिखना होता है। जब भी कोई आपके माध्यम से उस प्रोडक्ट या सेवाओं को खरीदता है तो आपको एक कमिशन मिलता है। ऐसे कई साइट हैं जो affiliate income प्रदान करते हैं। दुनिया के कुछ बेहतरीन affiliate program इस प्रकार हैं।
  • Amazon Affiliate: ये एक बेहतरीन affiliate network है जो बहुत ही प्रचलित है। मैंने खुद इस माध्यम से लाखों रूपये कमाए हैं। इसे ज्वाइन करना बहुत आसान है इसके लिए आप इस लिंक पर जाएँ Join Amazon Affiliate ( ध्यान दें की Amazon Associate और Amazon Affiliate एक ही सेवा है इसलिए आप भ्रमित ना हों।

इसके अलावा हम आपको कुछ best affiliate programs की लिस्ट दे रहे हैं आप इनमे से कोई भी प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमा सकते hain.

  • https://affiliate.flipkart.com
  • https://www.cuelinks.com
  • http://in.clickbank.com
  • https://partnernetwork.ebay.com
  • https://www.bigrock.in/affiliate
  • https://www.bluehost.com/cgi/partner
  • Paid Review: ब्लॉग से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है paid review अगर आपका ब्लॉग किसी विशेष विषय से सम्बंधित है तो आप उसपे किसी प्रोडक्ट या सेवाओं को प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके ब्लॉग के बारे में एक अच्छा सा पेज बनाना पड़ेगा जहाँ आप आपके advertiser को ये बता सकते हैं की आपके ब्लॉग पर उनके प्रोडक्ट के बारे में लिखना क्यों उनके लिए फायदेमंद होगा। ध्यान दें की अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है तो आप वहां से भी नए advertiser को आपके ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं।
  • Direct Selling: अगर आप चाहें तो आपकी खुद की सेवाएं या प्रोडक्ट बेच सकते हैं जैसे कोई ebook या seo service और इस direct sell से भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप के पास अच्छा ख़ासा ज्ञान है तो आप दूसरे ब्लॉगर को सलाह देने के भी पैसे कमा सकते हैं। ज़्यादातर ब्लॉगर 30 मिनट के ऑनलाइन सपोर्ट के लिए 1500-5000 रूपये तक चार्ज करते हैं।
  • Guest Post: अगर आप के ब्लॉग की domain authority अच्छी है तो आप guest posting का ऑफर दे सकते हैं और इस तरह से भी पैसे कमा सकते हैं आपके ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉगर उनके आर्टिकल पोस्ट करवाने के लिए आपको 3000 से 5000 तक ऑफर कर सकते हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की ये तभी संभव है जब आपके ब्लॉग की domain authority अच्छी हो क्यूंकि दूसरे ब्लॉगर आपके साइट से एक backlink पाने के लिए आपके ब्लॉग पर guest posting करना चाहेंगे।

तो दोस्तों ये थे ब्लॉग से बिना adsense के पैसे कमाने के कुछ तरीके। ये तरीके उनके लिए भी हैं जिनका ब्लॉग adsense से approve है किन्तु वे अपनी आमदनी को और बढ़ाना चाहते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं, आपको जवाब ज़रूर मिलेगा। नयी ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजनाभ को subscribe ज़रूर करें। आपके प्यार और सहयोग के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। जय hind.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment