How To Make Instagram Reels

How To Make Instagram Reels

आज हम बात करते हैं इंस्टाग्राम रील्स के बारे में आइए जाने की यह क्या है और इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाये ( How To Make Instagram Reels ) इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इंस्टाग्राम के इस नए फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं ताकि आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें। इंस्टाग्राम काफी कम समय में बहुत ही अधिक लोकप्रिय होने वाला Social Media Site बन चुका है। आज इंस्टाग्राम रील्स टिक टोक जैसे शार्ट ऐप की जगह ले चूका है और तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम रील्स क्या है

इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है जो उपयोगकर्ता को 15 सेकंड के शार्ट वीडियो ऑडियो म्यूजिक के साथ पोस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। रील्स फीचर इंस्टाग्राम द्वारा लांच किया गया है भारत में यह रील्स के नाम से लोकप्रिय हो रहा है इंस्टाग्राम का रील्स फीचर सबसे पहले ब्राजील में लांच किया गया था और आज अमेरिका के साथ-साथ अन्य 50 देशों में उपलब्ध है। इंस्टाग्राम कंपनी शार्ट वीडियो ऐप के श्रेणी में खुद को स्थापित करने में जुट चुकी हैं जिसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक है। इंस्टाग्राम रील्स पर आप सब ऑडियो के साथ साथ 15 सेकंड का मल्टी क्लिप वीडियोस भी बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स के जरिए कोई भी यूजर बड़ी आसानी से 15 सेकंड वाली वीडियो क्लिप बना सकते हैं वही उसमें वह बैकग्राउंड म्यूजिक भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और फाइनली उन्हें स्टोरी के रूप में शेयर भी कर सकते हैं। इसमें कोई भी यूजर फिल्टर के साथ-साथ पापुलर सोंग का भी इस्तेमाल कर सकता है इसमें बहुत से एडिटिंग टूल्स दिए हुए हैं जैसे कि टाइमर स्पीड रिवाइंड और align भी देखने को मिलता है।

इसमें आप जो भी कंटेंट बनाते हैं वह इंस्टाग्राम रील्स पर अपने आप ही by default शेयर होते हैं इसमें एक और फीचर्स है जो explore feed पर यूजर्स को allow करती है जिसकी वजह से यह ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सके।

इंस्टाग्राम रील्स के यूजर्स चाहे तो इन क्लिप्स को explore में शेयर कर इसकी विजिबिलिटी को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं जिससे कि ज्यादा लोगों तक आपकी वीडियो पहुंच सके और साथ ही साथ आपके फॉलोवर्स की संख्या भी बढ़ सके।

Read More: MRP Ka Full Form Kya Hai

How To Download Instagram Reels

अब हम बात करते हैं इंस्टाग्राम रील्स को कैसे डाउनलोड करें यदि इंस्टाग्राम रील्स के उपयोगकर्ता इस रील्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तब मैं उनकी जानकारी के लिए बता दू कि इसके लिए यूजर्स को कोई भी अलग से सेपरेट stand-alone ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए उपयोगकर्ता को यह feature इंस्टाग्राम के ऑफिशियल ऐप में ही इंटीग्रेटेड हुआ मिलेगा और आप को यह आपको इंस्टाग्राम के स्टोरी सिलेक्शन के हिस्से के रूप में दिखाई पड़ेगा। यह रही इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने की जानकारी।

How To Make Instagram Reels

इंस्टाग्राम रील्स को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें।

  • सबसे पहले आपके इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कर लें
  • इंस्टाग्राम रील्स को बनाने के लिए पहले इंस्टाग्राम को चालू करें और फिर कैमरा आईकॉन पर क्लिक करें जो टॉप-लेफ्ट में होता है
  • आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जैसे की लाइव स्टोरी और रील्स इत्यादि अब आपको रिल्स पर टाइप करना है इसके बाद आप अपनी रिल्स बना सकते हैं इसमें किसी भी वीडियो क्लिप की मैक्सिमम लेंथ १५ सेकंड होती है और यदि आप इंस्टाग्राम रील्स रिकॉर्ड करना चाहते हैं इसके लिए आप वाइट सर्कल आइकॉन पर क्लिक करें और सिर्फ यदि आप रिकॉर्डिंग को बंद करना चाहते हैं तो फिर उसी बटन पर क्लिक करें
  • आप अपनी रिकॉर्डिंग को शुरू करने से पहले चाहे तो कुछ इफेक्ट्स via icon add कर सकते हैं जो आपको बायीं और दिखाई पड़ेगी
  • यदि आप वीडियो रिकॉर्डिंग स्पीड को एडजस्ट करना चाहते हैं तब उसके लिए एरो आईकॉन पर टाइप करें और आप यदि अपने वीडियो पर किसी भी प्रकार का इफेक्ट ऐड करना चाहते हैं तो इस स्माइली बटन पर क्लिक करें और फिर बड़े वाइट सर्कल को स्वाइप राइट करें ऐसा करने से आपको सभी अवेलेबल इफेक्ट नजर आएंगे आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी effect का प्रयोग कर सकते हैं
  • इंस्टाग्राम रील्स में भी आपको three second timer set करने का विकल्प मिल जाता है इसके लिए कोई भी रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले आपको टाइमर आइकॉन जो कि बाएं और होता है उस पर क्लिक करना पड़ेगा और फिर क्लिक की duration को सेट करें
  • अगर आप चाहे तो इसमें अपने अनुसार कोई भी म्यूजिक ऐड कर सकते हैं इसके लिए आपको बस बायीं और म्यूजिक आइकन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और क्लिप करने के पश्चात म्यूजिक add कर सकते हैं
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्क्रीन पर इसमें आपके लिरिक्स दिखाई देता है जिसकी वजह से आप किसी भी गाने के हिस्से को चुन कर इस्तेमाल कर सकते हैं

तो ये थे कुछ बेसिक टिप्स जिनका उपयोग कर आप इंस्टाग्राम में आसानी से reels क्रिएट कर सकते हैं।

Reels के लोकप्रिय होने के कुछ बेहतरीन टिप्स

यदि इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी reach को reels के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए उनको अपना अकाउंट पब्लिक करना पड़ेगा क्योंकि प्राइवेट अकाउंट में उनकी reels का reach केवल उनके फॉलोअर्स तक ही पहुंचता है ना कि अन्य यूजर्स के पास।

जैसा की हम सब जानते हैं कि इंस्टाग्राम reels की अवधि 15 सेकंड होती है इसलिए हमें उस में कुछ ऐसे इफेक्ट को शामिल करना चाहिए कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो पॉपुलर होने में आपकी मदद करें। इसके लिए आप ऐसे क्लिप पर ध्यान दें जो आश्चर्य वाला हो और funny मज़ेदार हो साथ ही साथ जो यूजर्स को जोर जोर से हंसने पर बाध्य करें इसके लिए ऐसे clips बनाने चाहिये जिसे देखने से खुशी मिले और यूजर्स उसे बार-बार देखें और अपने दोस्तों को शेयर करने पर बाध्य हो जाए।

आज की सीख

आज आपने जाना कि How To Make Instagram Reels. हमें उम्मीद है की इससे आपको काफी फायदा होगा और आप आसानी से अब Instagram Reels बना सकते

दोस्तों इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों से शेयर करें ताकि ये जानकारी अन्य लोगों के भी काम आ सके। नियमित रूप से हमारे लेख पढ़ने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे हर नए आर्टिकल की जानकारी आपको ईमेल के द्वारा प्राप्त हो सके। आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इस लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।

By ajanabha

अजनभा एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जहाँ आप सभी प्रकार की न्यूज़ और जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version