How To Become Air Hostess

दोस्तों एयर होस्टेस का जॉब एक काफी लोकप्रिय जॉब है और काफी लड़कियां इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि किस प्रकार आप एक एयर होस्टेस बन सकती हैं ( How To Become Air Hostess ) इसके लिए क्या योग्यता है और इससे जुड़ी तमाम वह बातें जो आप को जाननी चाहिए तो चलिए जानते हैं की एयर होस्टेस का जॉब कैसे पाएं और इसकी पढ़ाई कैसे करें।

जो भी स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद तुरंत नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए एयर होस्टेस एक बहुत ही बढ़िया करियर ऑप्शन है। यहाँ सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपना करियर बना सकते हैं। लड़कों और लड़कियों की जॉब एक ही जैसी होती है बस सिर्फ नाम में फर्क होता है। लड़कियों को एयर होस्टेस कहते हैं और लड़कों को Flight Steward कहा जाता है।

एयर होस्टेस और स्टे वार्ड को और भी अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि केबिन क्रु और फ्लाइट अटेंडेंट इत्यादि। इन सब का काम करीबन एक जैसा ही होता है सिर्फ इनके पोस्ट के नाम अलग अलग दिए गए हैं।

Air hostess training age limit / Eligibility

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। एयर होस्टेस की ट्रेनिंग करने के लिए आपकी मिनिमम योग्यता किसी भी विषय से 12 वीं पास होना जरूरी है। आपके मार्क्स कम से कम 45-50 % के बीच होना चाहिए। एक एयर होस्टेस बनने के लिए अच्छा कम्युनिकेशन स्किल और अच्छी फिजिकल फिटनेस बहुत जरूरी है। चुकी एक एयर होस्टेस का काम घंटों तक खड़े होकर दूसरे पैसेंजर्स को सुविधाएं प्रदान करना होता है तो इसके लिए आपका लुक और आपकी पर्सनैलिटीकाफी अच्छी होनी चाहिए।

जब आप एयर होस्टेस का काम करते हैं तो आपका अप्रोच, पॉजिटिव एटीट्यूड और गुड सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतर होना अनिवार्य है। एक अच्छा एयर होस्टेस बनने के लिए आपके अंदर जिम्मेदारी की भावना होनी चाहिए जो हर स्थिति में अपने को सहज बनाए रख सके और जहाज में जो यात्री सफर कर रहे हो उनकी हर प्रकार से सहायता कर सकें ताकि जो सफर है वह सुविधाजनक बन सके।

इसके अलावा आपकी फिजिकल स्ट्रैंथ कम से कम इतनी होनी चाहिए कि आप 90 किलो के सर्विस काट को धकेल सके अर्थात आपको लगेज वगैरह जो छोटे-छोटे सामान है उसे ओवर हेड बिन में रखने की शारीरिक क्षमता होनी अनिवार्य है। एयर होस्टेस बनने के लिए आपको स्विमिंग आने बहुत ही जरूरी है। वैसे ऑफीशियली इस तरह का कोई नियम तो नहीं है लेकिन जब आप इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो आपसे यह सवाल पूछा जाता है कि क्या आपको स्विमिंग आती है।

इस सवाल के पूछे जाने के पीछे मकसद यह होता है कि इससे पता चल सके कि जो कैंडिडेट है उसे किसी प्रकार का पानी का भय यानी कि वाटर फोबिया तो नहीं है और किसी आपात कालीन स्थिति में अगर विमान को पानी में उतारना पड़े तो आप कितने सहज होंगे और किस प्रकार से आप उस आपातकालीन स्थिति में सरवाइव करेंगी और दूसरे लोगों की सहायता कर पाएंगे। अगर आपको वाटर फोबिया और वाटर सिकनेस की बीमारी है तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते।

Air Hostess Swimming Test

कुछ ऐसे भी एयरलाइंस है जहां पर स्विमिंग का टेस्ट भी लिया जाता है जिसमें आपको 25 मीटर की दूरी पर के पार करनी होती है हालांकि यह नियम सिर्फ कुछ एयरलाइंस तक ही सीमित है सभी एयरलाइंस में इस प्रकार के टेस्ट नहीं लिए जाते हैं। अगर आपको स्विमिंग नहीं आती तब भी आप एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले सकते हैं लेकिन आपको आपका जॉब ज्वाइन करने से पहले स्विमिंग आनी आवश्यक है तभी आप एयर होस्टेस का जॉब ज्वाइन कर पाएंगे।

डोमेस्टिक एयरलाइंस में अप्लाई करने के लिए स्विमिंग आनी जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप इंटरनेशनल एयरलाइंस में जॉब करना चाहते हैं तो आपको स्विमिंग आनी चाहिए यह एक जरूरी रिक्वायरमेंट है जिसे आपको पूरा करना पड़ता है।

Air Hostess Salary in India

भारत में डोमेस्टिक एयरलाइंस ( Indian air hostess salary ) के एयर होस्टेस की सैलरी 25000 से लेकर 40000 के बीच होती है इसका मतलब है की सालाना दो लाख से चार लाख तक का पैकेज हो सकता है। और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है तो आपकी तनख्वाह भी उसी हिसाब से बढ़ते जाती है। इंटरनेशनल एयरलाइंस के एयर होस्टेस की सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस के एयर होस्टेस की सैलरी से काफी ज्यादा होती है और इसलिए ऐसे काफी सारे कैंडिडेट है जो इंटरनेशनल एयर होस्टेस किस जॉब को पाना चाहते हैं।

अगर आप डोमेस्टिक एयरलाइंस में एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं तो इसके लिए ऐसे काफी सारे एयरलाइंस कंपनियां हैं जहां पर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं। भारत में आप एयर इंडिया सहारा इंडिया इंडियन एयरलाइंस गो एयर जेट एयर इंडिगो और टाटा एयरवेज में जॉब पा सकते हैं

Air Hostess Training Institute

अगर आप एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं तो इसके लिए पहले आपको इसकी पढ़ाई करनी होती है और उसके लिए आप कोई भी एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकती हैं। वर्तमान समय में हमारे देश में ऐसे कई सारे इंस्टिट्यूट हैं जहां पर आप को ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है। कई बार एयर होस्टेस कंपनियां आवेदन पत्र आमंत्रित करती हैं जिसमें आपको लिखित परीक्षा भी देनी होती है और साथ में एप्टिट्यूड टेस्ट भी देना होता है।

इन्हीं सब की तैयारी के लिए आपको एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में सही पढ़ाई करनी होती है ताकि आप सही तरीके से एयर होस्टेस के एग्जाम को पास कर सके और आसानी से आपका किसी अच्छे एयरलाइंस में सेलेक्शन हो सके।

Best Institute For Air Hostess Training and Air hostess training fees

Institute RankInstitute Name
Course Fee (in INR lakh)
01Frankfinn Institute of Air Hostess Training1.5 Lakh
02Wings Air Hostess and Hospitality Training, Gujarat1.35 Lakh
03Universal aviation academy, Chennai1 Lakh
04Jet Airways training academy, Mumbai1.45 Lakh
05The Bombay Flying Club’s College of Aviation, Mumbai1.50 Lakh

Air Hostess Qualification 2021

RequirementCriteria (Air Hostess)Criteria (Flight Steward)
उम्र18 – 26 साल (इंस्टिट्यूट पर भी निर्भर करती है)18 – 26 years (इंस्टिट्यूट पर भी निर्भर करती है)
शैक्षणिक योग्यता10+2 बारहवीं पास (Science, Commerce, and Arts)10+2 बारहवीं पास (Science, Commerce, and Arts)
वैवाहिक स्थिति*अविवाहित (mostly preferred)अविवाहित (mostly preferred)
भाषा का ज्ञान हिंदी, इंग्लिश और क्षेत्रीय भाषाएँहिंदी, इंग्लिश और क्षेत्रीय भाषाएँ
लम्बाई5 फ़ीट and 2 इंच न्यूनतम5 फ़ीट and 10 इंच न्यूनतम
रंगसाफ़ रंगसाफ़ रंग
दृष्टि6/6 दोनों आँखों में6/6 दोनों आँखों में

Air Hostess Interview Question Example

एयर होस्टेस के जॉब के इंटरव्यू में आपसे कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।

  • इस एयरलाइन कंपनी का मालिक कौन है?
  • आप हमारे एयरलाइन कंपनी के बारे में क्या जानते हैं?
  • आप हमारे एयरलाइन कंपनी के लिए क्यों काम करना चाहते हैं?
  • आप अपने आप को अगले 5 सालों में कहां देखते हैं ?
  • आपकी स्ट्रैंथ क्या है?
  • क्या आप अकेले काम करना चाहेंगे या फिर आप एक टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे?
  • अगर आप अपनी फैमिली और फ्रेंड से दूर रहते हैं तो इस अलगाव को आप किस तरह से मैनेज करेंगे?
  • क्या आपने कभी किसी कठिन कस्टमर को डील किया है अगर हां तो किस प्रकार?
  • क्या आप हमारे एयरलाइंस के अलावा और भी एयरलाइंस में जॉब के लिए अप्रोच कर रहे हैं?

इन सभी सवालों के जवाब आपको आपके सूझबूझ से देने होते हैं और आपके इंस्टिट्यूट से आपको इस विषय में काफी अच्छी खासी तैयारी कराई जाती है जिसमें यह बताया जाता है कि किस प्रकार से किस सवाल का जवाब देना है। जब भी आप किसी एयरलाइंस के इंटरव्यू के लिए जाए तो उस एयरलाइंस के वेबसाइट से उस एयरलाइंस के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त कर लें ताकि आप बेहतर तरीके से इंटरव्यू लेने वालों को जवाब दे सके।

Conclusion:- How To Become Air Hostess

तो आज आपने जाना कि किस प्रकार आप एक एयर होस्टेस बन सकती हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों से शेयर करें जिन्हें इस आर्टिकल की जरूरत है आपने इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ा इसके लिए आपका हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि धन्यवाद।

ये भी पढ़ें :- O Level Course in Computer लेवल कोर्स क्या होता है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment