जानिए Google Pay Kya Hai और गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें। आज हम आपको बताने जा रहे है गूगल पे (तेज़) एप्लीकेशन के बारे में। गूगल पे एक UPI पर आधारित डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है। UPI का मतलब होता है (Unified Payment Interface) .
इसका संचालन NPCI के माध्यम से होता है जो भारत के सभी बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करती है। गूगल पे का उद्घाटन भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा १७ सितम्बर सन २०१७ को हुआ था। इस उद्घाटन के दौरान Next Billion Users के Vice President Caesar Sengupta भी मोजूद थे। आपने भीम एप्लीकेशन या फिर फ़ोन पे एप्लीकेशन के बारे में सुना ही होगा। ये गूगल पे का एप्लीकेशन भी बिलकुल इन्ही जैसा है।
इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे फीचर मिल जायेंगे। जैसे की इस एप्लीकेशन में Multiple layer Security का उपयोग किया गया है जिससे यह एप्लीकेशन आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित है। गूगल ने इस एप्लीकेशन को भारत के लोगो के लिए ही बनाया है जिसकी वजह से आपको इसमें कई भाषाएँ देखने को मिलती है। यह एप्लीकेशन paytm और Mobiwiki से थोड़ा अलग है इसलिए आप इसको इन App से तुलना नहीं कर सकते क्युकी paytm wallet based एप्लीकेशन है और गूगल पे UPI बेस्ड एप्लीकेशन है।
गूगल पे की खासियत क्या है।
गूगल पे app की फीचर्स की बात करे तो इसमें भी फ़ोन पे और भीम app जैसे ही फीचर्स है लेकिन इस app ने अपने एप्लीकेशन में एक एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किया है जिसका नाम Tap For Cash Mode” है इस फीचर्स का कार्य ये है की अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आपको इसके लिए अपनी Identity की जरुरत नहीं पड़ेगी मतलब आप बिना अपनी Identity के ही पैसे भेज सकते है या फिर Receive कर सकते है।
TAP मोड आपको होम स्क्रीन पे मिल जायेगा उसपे क्लिक करने पर आपको pay और Receive के दो ऑप्शन मिलेंगे फिर अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते है तो pay पर क्लिक करना है और अगर किसी से पैसा प्राप्त करना हो तो Receive पर क्लिक करना है। है न बिलकुल आसान। खास बात यह है की इसके जरिये आप कुछ ही seconds में आसानी से किसी के भी बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते है जिससे की आपको बैंको की भारी भीड़ से राहत मिल जाती है।
इसके और भी कई सारे फीचर्स है जो निम्नलिखित है।
Account- गूगल पे में आपको अकाउंट बनाने के लिए न ही आधार कार्ड की आवश्यकता है और न ही किसी प्रकार की ID प्रूफ की. आपको बस आपका मोबाइल नंबर डालना होता है इसके बाद आपको एक OTP (One Time Password) मिलता है varify के लिए गूगल पे इसको स्वतः ही varify कर लेता है यहाँ आपको याद रखना है की आपका नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
फिर इसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा तो आपको अपना बैंक के नाम को सेलेक्ट करके आगे बढ़ जाना है. इसके बाद आपको अपना UPI PIN generate करना होता है जो की ६ डिजिट का होता है UPI PIN generate करने के बाद आपका गूगल पे अकाउंट खुल जाता है. इसके बाद आप किसी को भी पैसे का लेन देंन कर सकते है।
Security- चूँकि गूगल पे में वॉलेट का कोई ऑप्शन नहीं है जिसकी वजह से आपका पैसा आपके ही बैंक के अकाउंट में सुरक्षित रहता है आप जिसको भी पैसा भेजेंगे वो पैसा आपके अकाउंट से उसके अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर हो जायेगा।
Payment- गूगल पे में आपको बहुत सारे पेमेंट के ऑप्शन मिलेंगे जैसे की बैंक ट्रांसफर इसमें आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर , आदमी का नाम और बैंक का IFSC Code मालूम होना चाहिए। दूसरा ऑप्शन में आपको नंबर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए बैंक डिटेल्स की कोई आवश्यकता नहीं होती है अगर उसके नंबर से गूगल पे का अकाउंट बना हो तो।
आप QR CODE के जरिये भी पैसा का लेंन देन कर सकते है इसके लिए आपको बस अपने गूगल अप्प में स्कैनर पे क्लिक करना होता है। जो QR Code को स्कैन करता है. और लास्ट ऑप्शन में आता है UPI ID के माध्यम से इसमें आपको UPI ID का नंबर डालना होता है जो इस प्रकार होता है – @ybl या @okhdfcbank या फिर कोई अन्य।
इसके अलावा इसमें आप ट्रांसेक्शन हिस्ट्री भी देख सकते है आपने किस डेट को किसको कितना पैसा भेजा है इन सबका डिटेल्स आपके गूगल पे के हिस्ट्री में सेव हो जाता है। ट्रांसक्शन चार्जेज की बात करे तो गूगल पे के अनुसार अगर आप ५०००० तक का ट्रांसफर करते है तो कोई शुल्क नहीं लगता।
आपको ये भी बता देते है की कौन कौन से बैंक गूगल पे सपोर्ट करता है। गूगल पे SBI बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, EXIS बैंक, के अलावा ५५ और बैंको को सपोर्ट करता है। इस एप्लीकेशन को आप ७ भाषाओ में उपयोग कर सकते है।
ये भी पढ़ें: Google ka malik kaun hai गूगल क्या है और गूगल का मालिक कौन है
Google Pay Download कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं
गूगल पे एप्लीकेशन आप दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है पहला है गूगल प्ले स्टोर से और दूसरा है किसी के इनविटेशन लिंक के माध्यम से। अगर आप गूगल पे स्टोर से डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ नहीं मिलता है लेकिन अगर आप किसी के भेजे गए लिंक से डाउनलोड करते है तो आपको RS ५१ का कॅश मिलता है जो आपके अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है। इसलिए आप लिंक के जरिये ही गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं
Step- 1: सबसे पहले Google play स्टोर से Google Pay एप्लीकेशन को install करें।
Step- 2: अब Google Pay एप्लीकेशन को खोले और उसमें आपका bank Account से लिंक जो Mobile Number है उसको एंटर करे।
Step- 3: फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा जो स्वतः ही verify हो जायेगा इसके बाद आपको अपना ईमेल ID सेलेक्ट करना है।
Step- 4: इसके बाद आपको Google Pay App के लिए Screen Lock या Pin Lock को select करना है और गूगल पे को Secure करना है।
Step- 5: अब सबसे ऊपर add Bank के Option पर क्लिक करके आपका जो भी बैंक है SBI या HDFC या कोई और उसको सेलेक्ट करके अपने बैंक अकाउंट को add करना है।
Step- 6: इसके बाद आपको UPI PIN generate करना है जो की ६ नंबर का होता है। UPI पिन generate होने के बाद आपका गूगल पे अकाउंट चालू हो जाता है।
गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
- गूगल पे खोलें
- स्क्रीन पर सबसे नीचे नया पेमेंट पर क्लिक करें
- जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसका नंबर डालें
- व्यक्ति चुनने के बाद अगले स्क्रीन में रकम डालें
- भुगतान करें पर क्लिक करें
Google pay se paise kaise kamaye
गूगल पे एप्लीकेशन से आप निम्नलिखित तीन तरह से पैसे कमा सकते है।
- Invite के जरिए : जब आप गूगल पे पर अपना अकाउंट बना लेते है तो आपको एक Referral LINK मिलता है इस लिंक को आपको अपने दोस्तों को Invite करना होता है और जब आपके दोस्त इस लिंक के माध्यम से गूगल पे डाउनलोड करते है और अपना अकाउंट बनाते है तो आपको ५१ रूपये कॅश के रूप में प्राप्त होता है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। ध्यान रहे की ये पैसे आपको तभी प्राप्त होते है जब वो व्यक्ति अपने गूगल पे अकाउंट से ट्रांसक्शन करता है।
- Sunday Lucky Winner : जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह साप्ताहिक Lucky Withdraw Offer है. जिसमे हर सप्ताह आपको ५० या उससे ज्यादा का Transaction करना होता है ऐसा करके आप Sunday Lucky Winner बन सकते है और १ लाख तक का इनाम जीत सकते है।
- Scratch card : जब भी आप ५० या उससे ज्यादा का Transaction करते है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसको स्क्रैच करने पर कुछ रूपये इनाम में मिलते है या फिर कई सारे कंपनियों के कूपन्स या ऑफर मिलते है। ऐसा करके आप महीनो में अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते है।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है की आप को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। हमारे सभी पोस्ट नियमित रूप से पढ़ने के लिए हमारा newsletter subscribe करें।