इस लेख में आप जानेंगे की गूगल क्या है और google ka malik kaun hai.
दोस्तों आप निश्चित रूप से ये जानते हैं की गूगल क्या है क्यूंकि आपने भी कभी ना कभी कोई जानकारी गूगल में ज़रूर सर्च की होगी। तो ये तो आप समझ ही गए होंगे की गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं। हर प्रकार की जानकारी गूगल में उपलब्ध हैं। और हम आपको बताने जा रहे है की गूगल का मालिक कौन ( Google ka malik kaun hai) है।
गूगल का नाम क्या है Google full form
गूगल का फुल फॉर्म है “Global Organization of Orientated Group Language of Earth “.
गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा सर्च इंजन है। गूगल की स्थापना 4 सितंबर सन 1998 को हुई थी। इसके संस्थापक का नाम Larry Page और Sergey Brin है और इसका मुख्यालय गूगलप्लेक्स माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है । गूगल के मुख्यालय को गूगलप्लेक्स (googleplex) के नाम से भी जाना जाता है।
गूगल ने 19 अगस्त 2004 को अपना पहला सार्वजनिक कार्य की शुरुआत की थी और इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने एक साथ काम करने के लिए अनुबंध किया था। पूरी दुनिया में गूगल के 10 लाख से ज्यादा सर्वर मौजूद है और 10 अरब से ज्यादा सर्च रिक्वेस्ट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी प्रदान करता है ।
वर्तमान समय में गूगल के सीईओ (CEO)कौन है ( Google ka malik kaun hai )
आपको ये जान के ख़ुशी होगी की वर्तमान समय में गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं जो तमिलनाडु के रहने वाले है । इनका जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। इनके पिता जी का नाम रघुनाथ पिचाई और माता जी का नाम लक्ष्मी पिचाई है । इनके पिता एक इंजीनियर the जो ब्रिटेन की एक एलेक्र्टिक कंपनी में काम करते थे और इनकी माता स्टेनोग्राफर का काम करती थी । इन्होने IIT (आईआईटी खड़गपुर) से B.TECH किया था । इसके बाद MS (मास्टर ऑफ साइंस) की पढ़ाई Stanford यूनिवर्सिटी जो की अमेरिका में है यहाँ से पूरी की। इन्होने MBA ki डिग्री Wharton School of the University of पेनसिलवेनिया से प्राप्त की।
सुन्दर पिचाई की इनकम के बारे में बात करे तो इनकी सैलरी 2 मिलियन डॉलर प्रति वर्ष है । वर्तमान में अगर इसको रुपया में कन्वर्ट किया जाए तो 14,45,88,000.00 रूपये होंगे। गूगल के अलावा सुन्दर पिचाई अल्फाबेट कंपनी के भी सीईओ (CEO) है । अल्फाबेट कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है और इसके फाउंडर भी Larry Page और Sergey Brin है। अगर इनकी हॉबी के बारे में बात करे तो इनको क्रिकेट और फूटबाल खेलना ज्यादा पसंद है ।
Google Products List and Services
गूगल कंपनी इंटरनेट की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जो कई प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करती है। गूगल सर्च के अलावा गूगल के कुछ सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट इस प्रकार है।
1. Gmail
2. Google My Business
3. YouTube
4.Play Store
5. Google News
6. Google Drive
7. Google Translate
8. Google Photo
9. Google Docs
10. Google Meet
11. Blogger
12. Google Calendar
13. Adsense
14. Google Ads
15. Google Assistant
16. Google Map
और भी बहुत सारे प्रोडक्ट है जो गूगल के बनाये हुवे है। अगर आप अलेक्सा पर गूगल की रैंकिंग सर्च करेंगे तो ये नंबर 1 पर आती है मतलब पुरे विश्व में रैंकिंग के मामले में गूगल नंबर 1 है । अगर गूगल की कमाई की बात करे तो इसकी कमाई 658 डॉलर प्रति सेकंड ह यानी की सिर्फ 1 सेकंड की earning 658 डॉलर है इस हिसाब से 1 मिनट की कमाई 39 हज़ार 480 डॉलर है इस हिसाब से आप अंदाज़ा लगा सकते है की गूगल की गूगल की मंथली इनकम कितनी होती होगी।
ये भी पढ़ें : गूगल से पूछें की google mera naam kya hai.
गूगल की सेवाएं ज़्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं ख़ास कर के आपके मोबाइल फ़ोन में तो इसका एकाधिकार है। आप के मोबाइल में गूगल का ही सॉफ्टवेयर एंड्राइड चल रहा है।
हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और आप ये जान चुके होंगे की google ka malik kaun hai. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए हमारा newsletter सब्सक्राइब करना ना भूलें।