आज आप सीखेंगे की Google Assistant Kya Hai और इसके द्वारा गूगल से बातचीत कैसे करें। आज आप जान जायेंगे की गूगल कैसे बोलता है
गूगल ने आपके सुविधा के लिए एक ऐसा ऐप बनाया है जिसका नाम है गूगल असिस्टेंट। ये voice command के जरिये आपको मनचाही सेवा प्रदान करता है। खूबियां इतनी हैं की इसे इस्तेमाल करने के बाद आपके मुँह से निकलेगा आई लव यू गूगल असिस्टेंट।
ये ऐप आपको आपका नाम भी बताता है बस एक बार आपको आपका नाम इसमें स्टोर करना है फिर जब भी आप इससे पूछेंगे की गूगल मेरा नाम क्या है तब ये आपको आपका नाम बताता है।
Google Assistant google का ही voice command है जो गूगल नाउ का upgrated version है। गूगल की यह एप्लीकेशन iphone और android दोनों पर उपलब्ध है। इसे Artificial इंटेलिजेंस और NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग) का प्रयोग करके बनाया गया है, जिससे यह आपकी आवाज़ पर काम करता है।
यह एक रोबोट की तरह है जिसमे आप लिख के या बोल के कुछ भी कमांड इसको दे सकते है और ये उसका जवाब भी देता है। जैसे की अगर आप पूछेंगे की आज का दिन कौन सा है तो ये एप्लीकेशन बिलकुल सही उत्तर देगा। इससे आप तापमान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। मतलब आप जो भी इस एप्लीकेशन से पूछेंगे ये उन सबका जवाब देगा, लेकिन कुछ जवाब Funny भी हो सकते है।
गूगल असिस्टेंस (Google Assistant) को सन 2016 में लांच किया गया था। इससे पहले भी गूगल ने इसके जैसे एप्लीकेशन लांच किये थे जैसे की Google Now और Hello Google लेकिन उनमे कुछ तकनिकी खामियां होने की वजह से गूगल ने उनको बंद कर दिया।
Google Assistant App Download Kaise Kare
इस एप्लीकेशन को डाऊनलोड करना बहुत आसान है। सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन को ओपन करना है और प्ले स्टोर में जाना है फिर वहा सर्च बॉक्स में आपको Google Assistant लिखना है और एंटर कर देना है। फिर आपके सामने जो सबसे ऊपर के लिस्ट में आएगा उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
Google असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है। जिनके एंड्राइड वर्शन पुराने है गूगल असिस्टेंस एप्लीकेशन उस फ़ोन को सपोर्ट नहीं करता है। इसलिए आपको ध्यान रखना होगा की आपका एंड्राइड फोन लेटेस्ट version का ही होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : जानिए गूगल से कैसे पूछें की Google Mera Naam Kya Hai
अगर आपने Google असिस्टेंट ऐप को इनस्टॉल कर लिया है तो सबसे पहले आप ये शब्द “हाय गूगल असिस्टेंट” बोलिये और देखिये की उधर से क्या जवाब आता है।
क्या आप यह जानते है की गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते है। गूगल असिस्टेंस में जो आवाज़ हमलोगो को सुनाई देती है वो Kiki Baessell की आवाज़ है।
अगर आप गूगल असिस्टेंट सेटिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानना चाहते है तो हम बता दे की इसकी सेटिंग को मैनेज करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस अपना गूगल असिस्टेंस का ऐप खोलकर ये बोलना है की “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” ऐसा बोलते ही आपका सेर्टिंग खुल जायेगा।
गूगल असिस्टेंट का मतलब होता है गूगल सहायक। गूगल ने ये नाम एप्लीकेशन के कामो को ध्यान में रखते हुए ही रखा है। ये एक सहायक कर्मचारी की तरह काम करता है आप जो भी इसको आर्डर दोगे ये एप्लीकेशन उसको पूरा करता है।
कुछ लोग तो गूगल अस्सिस्टेंस एप्लीकेशन से यहाँ तक पूछ लेते है की google meri shadi kab hogi जरा बताओ तो , और इसका जवाब भी बहुत मज़ेदार आता है जैसे की ” जाकर अपनी मम्मी से पूछो न ” या फिर ” आपकी शादी इस साल होने वाली है ” मतलब ये एप्लीकेशन बहुत ही मज़ेदार है।
इसमें आप ये भी पूछ सकते है की “google aaj kaun sa din hai” या फिर “google kal mausam kaisa rahega” और आपको इसका जवाब भी काफी हद तक सही मिलेगा। ये एप्लीकेशन आपको ये भी बता देगा की आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा, अच्छा रहेगा या ख़राब रहेगा, कल धुप होगा या बारिस होगी ऐसे ही और भी बहुत सवाल है जो आप यहाँ पूछ सकते है।
आजकल भारत में आईपीएल का मैच चल रहा है और आप तो जानते है की भारत में आईपीएल का कितना क्रेज़ रहता है, इसके वजह से कुछ लोग ये भी पूछते है hey google which is your favourite team in ipl और इसके जवाब में गूगल अस्सिस्टेंस बोलता है की i dont know . इस तरह से आप इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते है।
अगर आपको गाना सुनना है तो आप उस सांग का नाम बोल दीजिये जैसे की अगर आपको केसरी का तेरी मिटटी वाला सांग सुनना है तो आप बोलिये की “hey google play the song teri mitti me mil java” और ऐसा बोलते ही आपका सांग प्ले हो जायेगा। मतलब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं है बस बोल दीजिये और काम हो जायेगा।
हमें उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की Google Assistant Kya Hai और ये कितना उपयोगी है। नयी जानकारियों के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।