Free Online Business Promotion फ्री बिज़नेस प्रमोशन टिप्स

इस आर्टीकल में जानिए की कैसे आप Free Online Business Promotion के द्वारा आपके बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं। नए बिजनेसमैन के सामने अक्सर ये समस्या होती है की बिना पैसों के बिज़नेस का प्रचार प्रसार कैसे किया जाए।

जैसे अगर आप टीचर हैं तो कोचिंग का प्रचार कैसे करे अगर आप दुकानदार हैं तो दुकान का प्रचार कैसे करे इत्यादि। यहाँ हम ऑनलाइन बिज़नेस प्रमोशन का जिक्र करेंगे। आप ये सीखेंगे की आपके बिज़नेस का फ्री में ऑनलाइन प्रचार कैसे करें।

Free Online Business Promotion Tips

1. Promote Your Business on These Free Sites

आप आपके बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए नीचे दिए गए साइट की सहायता ले सकते हैं। फ्री सोशल मीडिया साइट आपके बिज़नेस को बड़ा करने में आपकी खूब सहायता करते हैं।

Free Business Promotion Sites in India

  • OLX
  • Quikr
  • Justdial
  • Google My Business
  • Famenest
  • Facebook
  • Instagram

2. Email Newsletter

आपके वर्तमान ग्राहकों के ईमेल कलेक्ट करें ताकि आप उन्हें समय समय पर अच्छे ऑफर और डिस्काउंट देकर वापस आपके प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित कर सकें। जब भी आप कोई नया ग्राहक बनाएं तो उससे ईमेल ज़रूर मांग लें। आज कई सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप एक साथ हज़ारों ग्राहकों को ईमेल भेज सकते हैं। बस आपको ईमेल कलेक्ट करके इन सॉफ्टवेयर में एक ईमेल लिस्ट बनानी है। कुछ फ्री ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर इस प्रकार हैं। आप यहाँ फ्री में शुरुवात कर सकते हैं। जब आपके ईमेल सब्सक्राइबर्स की संख्या 1000 से ज़्यादा हो जाये तो आप पेड प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।

  1. MailerLite
  2. MailChimp
  3. Sender
  4. Zoho
  5. Moosend

3. SMS Marketing

आज कल SMS मार्केटिंग ज़ोरों पर है। आपको भी आये दिन आपके मोबाइल पर कोई न कोई प्रमोशनल SMS आते रहता होगा। अगर आप चाहें तो आप भी आपके ग्राहकों के मोबाइल नंबर कलेक्ट करके उन्हें समय समय पर आपके नए प्रोडक्ट और स्पेशल डिस्काउंट या कूपन की जानकारियां भेज सकते हैं। इससे आप आपका सेल बढ़ा पाएंगे। याद रखें नए ग्राहक बनाने की तुलना में पुराने ग्राहक को फिर से सामन बेचना ज़्यादा आसान होता है। आखिर आप भी तो शॉपिंग करने के लिए आपकी पहचान की दुकान में जाते है! है न ?

4. Local Directory Listing

आपके बिज़नेस को फ्री में लोकल डायरेक्टरी में लिस्टिंग करें। इससे आपको और ज़्यादा सेल बढ़ाने में मदद मिलेगी। अगर किसी डायरेक्टरी से आपको अच्छा ख़ासा लीड मिल रहा है तो आप उसे पेड लिस्टिंग में अपग्रेड करके आपकी सेल को कई गुना बढ़ा सकते हैं। भारत की कुछ पॉपुलर लिस्टिंग सर्विसेज इस प्रकार हैं।

Justdial

जस्ट डायल एक लोकल सर्च इंजन है जहां आप फ्री में आपका बिजनेस रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इस साइट से आप Free Online Business Promotion कर सकते हैं क्यूंकि इस समय Justdial की वेबसाइट का हर महीने का ट्रैफिक 3 करोड़ से भी ज़्यादा है। आप जस्ट डायल को येलो पेजेस का मॉडर्न वर्जन कह सकते हैं। पहले जब हमें किसी प्रकार की सेवा की जरूरत होती थी तो हम येलो पेजेज में जाकर उसे सर्च करते थे। आज हम Justdial में फोन करते हैं और पूछते हैं कि हमें इस प्रकार की सर्विस चाहिए और जस्ट डायल हमें हमारे लोकेशन और जगह के हिसाब से संबंधित सेवाओं या फिर दुकानों की जानकारी देता है। Justdial में दो प्रकार से अकाउंट बनते हैं एक तो फ्री अकाउंट और दूसरा Paid अकाउंट। जब Justdial में कोई इन्क्वारी कॉल करता है तो ये जानकारी Justdial अपने Paid कस्टमर को फॉरवर्ड कर देता हैं और इस प्रकार से कॉल करने वाले को सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी मिल जाती है और सर्विस प्रोवाइडर को बिजनेस मिल जाता है। आप शुरुआत के लिए Justdial में आपका फ्री अकाउंट रजिस्टर्ड कर सकते हैं और जब एक बार आपको यहां से कुछ लीड आने लगे तो आप प्रीमियम अकाउंट में अपग्रेड कर सकते हैं।

Sulekha

Sulekha एक बहुत ही पॉपुलर बिजनेस डायरेक्टरी सर्विस है जो आपको सही कस्टमर से कनेक्ट होने में मदद करती है। सुलेखा के वेबसाइट पर महीने में करीबन 60 लाख लोग विजिट करते हैं जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। सुलेखा में आपको आपका अकाउंट रजिस्टर्ड करने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाकेआप अपना अकाउंट रजिस्टर्ड कर सकते हैं। सुलेखा से भी आपको काफी सारे लीड मिलेंगे और इससे आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। सुलेखा में भी फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार के प्लान है तो आप फ्री से शुरुआत कर सकते हैं और एक बार जब आपको यह सर्विस पसंद आए तो आप अपने अकाउंट को प्रीमियम अकाउंट में अपग्रेड कर सकते हैं तो आज ही sulekha.com पर जाएं और आपका अकाउंट बना ले।

Indiamart

इंडियामार्ट भारत की एक बिजनेस डायरेक्टरी है जिसमें Business to Business ( B2B ) काफी सारा कारोबार होता है। अगर आप किसी प्रकार के कारोबार में हैं और आप जो प्रोडक्ट बनाते हैं वह प्रोडक्ट भी दूसरे बिज़नेस के लिए है तो आप इंडियामार्ट में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इंडिया मार्ट डॉट कॉम का ट्रैफिक बाकी के बिजनेस डायरेक्टरी की अपेक्षा थोड़ा कम है इसका कारण यह है कि यह पब्लिक द्वारा बहुत कम एक्सेस की जाती है। यह वेबसाइट ज्यादातर बिजनेसमैन द्वारा एक्सेस की जाती है तो अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो दूसरे बिजनेस में काम आता है तो यह साइट आपकी जबरदस्त सहायता कर सकती है और आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। उदहारण के लिए हम डिजिटल मार्केटिंग की सेवाएं देते हैं और हमने इंडियामार्ट में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हैं। हमें इंडियामार्ट से काफी सारी लीड मिलती है। इसी प्रकार आप अपने बिजनेस को यहाँ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कस्टमर को कैसे इम्प्रेस करे

अगर आप आपके कस्टमर को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आज से निचे दी गयी बातों पर अमल करना शुरू करदें।

  • ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करें उनकी डिमांड और उमीदों के हिसाब से आपके प्रोडक्ट को अपडेट करें
  • अनावश्यक प्रोडक्ट को हटा दें सिर्फ अच्छे और बिकाउँ प्रोडक्ट पर फोकस करें
  • आपके ग्राहकों को उनकी उम्मीद से ज़्यादा बेहतर सेवाएं दीजिये
  • आपके प्रोडक्ट की प्राइस आपके प्रतिद्वंदी की अपेक्षा कुछ कम रखें
  • सही मार्केटिंग तकनीक अपनाएं जिससे की आप सही ग्राहकों को टारगेट कर पाएं

आज अपने सीखा की आपके बिज़नेस को Free Online Business Promotion कैसे करें। आप अगर और भी Businessman Success Story पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ जाएं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आपके मित्रो को शेयर करें। अजनभा पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment