आज आप सीखेंगे की facebook se paise kaise kamaye.
दोस्तों Facebook एक मशहूर social media site है जिसका इस्तेमाल प्रतिदिन लाखों लोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की फेसबुक के द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हाँ ये बिलकुल सही है, आप फेसबुक का इस्तेमाल करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए।
How to earn money from Facebook
आप सबको ये तो पता ही होगा की फेसबुक इस दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर Social Networking वेबसाइट है फेसबुक पर रोज़ लगभग 1.6 बिलियन लोग ऑनलाइन होते है इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है की यहाँ कितना ट्रैफिक होता है इस अनुसार अगर आप यहाँ पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल सही है ।
फेसबुक पर बहुत से users हैं इसलिए आपको बेस्ट और आसान तरीका अपनाना पड़ेगा जिससे की आप आसानी से पैसे कमा सकें। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपको फेसबुक पर अपना एक पेज बनाना होगा और फिर उस पेज को लोगो के माध्यम से जुड़ना होगा ।
अब आप फेसबुक पर पेज कैसे बना सकते है ये हम आपको बता रहे है । फेसबुक पर पेज बनाना बहुत आसान है । इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर अपना अकाउंट खोल लेना है ।
1 . अकाउंट खोलने के बाद फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करे ।
2 . फिर आपको लेफ्ट साइड में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की Friends , Page , Groups , Watch , Event और भी बहुत सारे दिखेंगे ।
3 . फिर आपको Page ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । बायीं तरफ आपको Your Pages के निचे Create New Page का एक बटन दिखाई देगा ।
4 . उस बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा और उसमे आपको अपने पेज से रिलेटेड इनफार्मेशन डालना होता है जैसे की पेज का नाम , पेज की केटेगरी, पेज का डिस्क्रिप्शन इत्यादि। ये सब भरने के बाद के बाद आपको Create Page के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है और इससे आपका पेज क्रिएट हो जाता है।
How to earn money from Facebook page
यहाँ मई आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हु जिससे आप फेसबुक पेज की मदद से पैसे कमा सकते है आप जानते है की फेसबुक पर लाखो करोडो लोगो का अकाउंट है और यहाँ पर ट्रैफिक भी बहुत है इसलिए आपके लिए लोगो से कनेक्ट होना यहाँ बहुत आसान हो जाता है । तो चलिए सुरु करते है..।
Step 1 : सबसे पहले आपको किस विषय पर ज्यादा रूचि है उसी के अनुसार आपको पेज बनाना होगा और उस पेज में नए नए कंटेंट डालना होगा । लेकिन ध्यान रहे अगर आप अपने रूचि के विपरीत जायेंगे तो आप सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए आपकी पकड़ जिस टॉपिक पर सबसे बेस्ट है आप उसी टॉपिक पर कंटेंट बनाये ।
Step 2 : फिर अगले प्रोसेस में आपको सबसे बढ़िया कंटेंट लिखना पड़ेगा क्युकी आप जितना अच्छा कंटेंट लिखेंगे विज़िटर्स आपके पेज पर उतना ही आएंगे । आजकल कंटेंट का ही जमाना चल रहा है जिसका कंटेंट मज़बूत है वह ट्रैफिक की बाढ़ सी आ जाती है इसलिए आपको भी कुछ ऐसा कंटेंट पब्लिश करना पड़ेगा की अगर विज़िटर्स आपके पेज पर आये तो पूरा कंटेंट पढ़ के ही वहा से जाए।
Step 3 : इस प्रोसेस में आपको जितना ज्यादा हो सके उतने लोगो से जुड़ना होगा। ऐसा करने से लोग आपके पेज से अपडेट रहेंगे, आप जो भी पोस्ट अपलोड करेंगे वो उनतक पहुँचती रहेगी । ऐसा करने से धीरे धीरे आपके पेज का ट्रैफिक बढ़ने लगेगा ।
Step 4 : अब जैसे जैसे आपके पेज पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा वैसे ही आपके पैसे कमाने के चान्सेस भी बढ़ते जायेंगे । जैसे की अगर आप के पेज पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आप Affiliate Marketing का प्रयोग करके पैसे कमा है । यह बहुत आसान तरीका है पैसे कमाने का , इसमें आप किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के साथ जुड़कर उनका प्रोडक्ट अपने पेज पर सेल कर सकते है ।
Step 5 : फेसबुक में make an offer ki मदद से भी आप पैसे कमा सकते है इसमें आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट सेल्ल करना होता है जैसे की अमेज़न , फ्लिपकार्ट या स्नैपडील हो गया । इनके किसी प्रोडक्ट का लिंक आप अपने लिंक बॉक्स में देकर उसके साथ कूपन कोड लगा दीजिये और फिर उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है ।
Step 6 : और अंत में अगर आपका फेसबुक पेज फेमस हो गया है तो आप इसको बेचकर भी पैसे कमा सकते है । ऐसे बहुत सारे लोग है जो अच्छे अच्छे फेसबुक अकाउंट को बेचते और खरीदते है। इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप बना के भी पैसे कमा सकते है ।
How To Earn Money From Facebook Video
कुछ दिनों से अपने भी नोटिस किया होगा की फेसबुक पर अब वीडियो की बाढ सी आ गयी है , क्या आप जानते चाहते है की अचानक ऐसा कैसे हो गया , चलिए हम आपको बताते है । ऐसा इसलिए हुआ क्युकी आप फेसबुक ने भी यूट्यूब की तरह Video Monetization Policy सुरु कर दिया है इसका मतलब ये हुआ की अगर आप कोई वीडियो अपलोड करेंगे तो उसके व्यूज के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे फेसबुक की तरफ से । इस मेथड को Facebook Video Monetization kaha जाता है । चलिए इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते है ।
Facebook Video Monetization Kya Hai
Facebook Video Monetization फेसबुक की एक पालिसी है जिसमे आप वीडियो अपलोड करते है तो उसमे कुछ विज्ञापन दिखाए जाते है और जब कोई व्यक्ति उस वीडियो को देखता है तो इसके साथ ही उस विज्ञापन को भी देखना पड़ता है जिससे की आपकी कमाई होती है । इसके लिए आपको फेसबुक के कुछ Guidelines का पालन करना पड़ता है जिसे आप Monetization Policy पर क्लिक करके पढ़ सकते हो ।
वीडियो अपलोड करके फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होता है जो इस प्रकार है :
Facebook पेज : सबसे पहले आपके पास एक ऐसा पेज होना चाहिए जिसपर आपके पेज पर 10000 से ज्यादा लाइक्स हो क्युकी जितने ज्यादा users होंगे वीडियो उतना जयदा बार देखा जायेगा । इसलिए अगर आपके पास कम users है तो सबसे पहले आप अपने पेज के लाइक्स को इनक्रीस कीजिये । उसके बाद उसमे वीडियो अपलोड कीजिये ।
Video Editing : फेसबुक पर कोई भी वीडियो अपलोड करने से पहले उस वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर ले । उसमे अपने पेज का नाम और पेज का लोगो जरूर ऐड करे जिससे की जो भी आपके वीडियो को देखेगा और अगर उसको वीडियो पसंद आएगा तो वो आपके पेज को लिखे करेगा । आप अपने वीडियो में स्पेशल इफेक्ट्स और साउंड का भी प्रयोग कर सकते है ।
Facebook Creators Platform Join Kaise करे : अगर आप Facebook की Monetization Policy के लिए योग्य हो गए हो तो उसके बाद आपको Facebook Video Creators के लिए Apply करना होता है । क्युकी जब ये अकाउंट अप्रूव होगा तभी आप अपने पेज पर अपलोड किये गए वीडियो से पैसे कमा पाएंगे ।
अगर आपको Facebook Creators अकाउंट का लिंक चाहिए तो ये रहा उसका लिंक https://www.facebook.com/creators/join/ इस्पे क्लिक करके आप रजिस्टर कर ले इसके बाद आप अपने पेज पर वीडियो वाले सेक्शन में जाकर वीडियो क्रिएटर्स (Video Creators) के लिए अप्लाई कर सकते है।
Facebook Se Payment Kaise Le : जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तो इसके बाद आपके वीडियो को कोई भी users देखता है तो उसको पहले विज्ञापन दिखाया जाता है जो कुछ सेकण्ड्स का होता है इसी विज्ञापन से आपको पैसे मिलते है । और जब आपकी कमाई 100 डॉलर से ज्यादा हो जाता है तो फिर आप उस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है ।
हमें उम्मीद है की अब आप सीख गए होंगे की Facebook Se Paise Kaise Kamaye अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
सम्बंधित लेख : Google Se Paise Kaise Kamaye जानिए गूगल से पैसे कमाने के 9 तरीके