दोस्तों आपने Cryptocurrency के बारे में तो जरूर सुना होगा, बहुत सारे लोग Cryptocurrency बेचकर और खरीदकर बहुत पैसे कमा रहें हैं और आप भी Coinswitch Kuber App के जरिए बड़ी आसानी से Cryptocurrency में Trade करके पैसे कमा सकते हैं।
आज हम आपके लिए Coinswitch Kuber क्या है? इससे क्रिप्टो बेचे या खरीदे कैसे लेख लेकर आएं हैं, इस लेख में आपको Coinswitch Kuber के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।
Coinswitch Kuber क्या है?
Coinswitch Kuber क्या है? Coinswitch Kuber एक App है, जो PlayStore पर आपको CoinSwitch: Bitcoin & Ethereum के नाम से मिलेगा, Coinswitch Cryptocurrency में Trading करने का सबसे आसान प्लेटफार्म में से एक है।
इस app के माध्यम से आप Bitcoin, Ethereum, Binance coin, Litecoin Ripple और इनके अलावा भी 100 से ज्यादा Cryptocurrency में invest कर सकते हैं।
31 मई 2020 को लॉन्च होने वाला यह app भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय app बन गया है, Coinswitch app के playstore पर 4.1 star की rating के साथ 10 million से ज्यादा downloads हो गए हैं।
हमने यह तो जान लिया कि Coinswitch Kuber क्या है? अब हम Coinswitch Kuber App कैसे डाउनलोड करें? इससे क्रिप्टो बेचे या खरीदे कैसे और इससे पैसे कैसे कमाएं? यह जानेंगे।
Coinswitch डाउनलोड कैसे करें?
CoinSwitch App को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करें:-
- सबसे पहले अपने play store या app store को open करें।
- फिर Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Coinswitch Kuber search करें।
- App पर क्लिक करके install पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा इंतजार करें Coinswitch Kuber आपके phone में install हो जाएगा।
Coinswitch account के लिए जरूरी दस्तावेज और Requirements
CoinSwitch में account बनाने और kyc करने के लिए आपको नीचे दिए गए documents और requirements की जरूरत पड़ेगी:-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट के नंबर और IFSE Code
- मोबाइल नंबर
- E-mail I’d
Coinswitch Kuber Account कैसे बनाएं?
Step 1.
Coinswitch app को open करें, फिर मोबाइल नंबर डालें और continue कर दें।
Step 2.
फिर आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उस पर otp आएगा, उस otp को मोबाइल नंबर की तरह ही fill कर लें।
Step 3.
इसके बाद आपके सामने चार नंबर का पिन बनाने का ऑप्शन आएगा, आप चाहे तो security के लिए वह पिन बना सकते हैं, इस पिन को app open करते समय डालना होगा, इसलिए इसे हमेशा याद रखें।
Step 4.
अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन अगर आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाने हैं, तो आपको Coinswitch App में kyc complete करनी पड़ेगी।
Coinswitch Kuber में KYC कैसे करें?
Coinswitch Kuber में KYC करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें: –
Step 1.
सबसे पहले आपको Coinswitch app को open कर लेना है और profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2.
इसके बाद आपको user verification पर क्लिक करना है।
Step 3.
User verification पर क्लिक करने के बाद आपको Basic Verification पर क्लिक करना है और पैन कार्ड नंबर, पैन कार्ड पर जो full name है वो, date of birth और e-mail I’d डाल देनी है और submit कर देनी है।
Step 4.
Submit पर क्लिक करने के बाद आपको e-mail I’d पर आने वाली otp डालनी है, फिर आपकी basic verification complete हो जाएगी।
Step 5.
इसके बाद आपको PAN Card Verification करना है, इसके लिए user verification पर क्लिक करके PAN Card Verification पर क्लिक करें।
Step 6.
फिर आपको अपने पैन कार्ड की दोनों तरफ की फोटो upload करनी है, कुछ ही मिनटों में आपका पैन कार्ड veryfy हो जाएगा।
Step 7.
इसके बाद आपको Identity Card Verification करना है, इसके लिए Identity Card Verification पर क्लिक करें, फिर अपने आधार कार्ड की दोनो तरफ की फोटो upload करें, फिर आपकी Coinswitch Kuber की complete kyc हो जाएगी।
Coinswitch Kuber में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?
Coinswitch Kuber में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:-
Step 1.
सबसे पहले आपको कॉइन स्विच ऐप को open करना है और प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2.
इसके बाद आपको Bank Details का ऑप्शन दिखेगा, bank details पर क्लिक कर देना है।
Step 3.
फिर आपको Bank account का number और IFSE code डालना हैं, फिर आपके पास e-mail पर otp आएगा, otp डालना है उसके कुछ मिनटों के बाद ही आपका बैंक अकाउंट Coinswitch Kuber से लिंक हो जाएगा।
Coinswitch Kuber में पैसे कैसे Add करें?
अगर आप Coinswitch Kuber में पैसे add करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें
Step 1.
सबसे पहले आपको Coinswitch Kuber app को open कर लेना है, फिर आपको DEPOSIT INR के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2.
इसके बाद Amount डालनी है और Deposit पर क्लिक कर देना है, इसके बाद Coinswitch Kuber में पैसे Add हो जाएगी, आप एक बार में 100 से 50 लाख रुपए तक जोड़ सकते हैं।
Coinswitch Kuber Refer करके पैसे कमाएं
Coinswitch Kuber से refer करके भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं, Coinswitch Kuber में आपको एक refer के 400 रुपए तक की Bitcoin मिलती हैं, इसे तुरंत बेचकर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसों को Withdraw कर सकते हैं।
आप अधिक refer के लिए Youtube पर Coinswitch Kuber के बारे में विडियो डाल सकते हैं, इससे आप हजारों पैसे कमा पाएंगे।
Coinswitch Kuber से पैसे Withdraw कैसे करें?
अगर आप Coinswitch Kuber से पैसे अपने बैंक में Withdraw करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें:-
Step 1.
सबसे पहले आपको Coinswitch Kuber App को open कर लेना है और portfolio वाले ऑप्शन पर क्लिक करके total balance पर क्लिक करना है।
Step 2.
Total balance पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे Withdraw का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है और Amount डालनी हैं और दोबारा से Withdraw पर क्लिक करना हैं।
आप एक बार में 100 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक Withdraw कर सकते हैं।
Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें?
Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:-
- Coinswitch Kuber App में क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले आपके Coinswitch अकाउंट में 100 रुपए होने जरुरी है।
- सबसे पहले अपने Coinswitch App को open कर लें और Market वाले सैक्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने 100 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी आ जाएगी, जो करेंसी आप खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको Buy पर क्लिक करना है।
- फिर आप जितने पैसों कि करेंसी खरीदना चाहते हैं, उतनी Amount डाल देनी है और Preview buy पर क्लिक करना हैं, फिर buy पर क्लिक करना हैं।
- अब आपकी करेंसी खरीदी जा चुकी है।
Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी कैसे बेचें?
Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी बेचने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:-
- Coinswitch App को open करके portfolio पर क्लिक करें, उसके बाद जो करेंसी आप बेचना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद Sell पर क्लिक करें और जितनी करेंसी आप बेचना चाहते हैं उतनी करेंसी अमाउंट डालें और Preview Sell पर क्लिक करें।
- आप कम से कम 100 रुपए कि क्रिप्टो करेंसी खरीद या बेच सकते हैं।
FAQ
Coinswitch Kuber के बारे में लोगो द्वारा लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न।
क्या Coinswitch Kuber सुरक्षित है?
जी हां दोस्तों अगर आप Coinswitch Kuber से क्रिप्टो करेंसी में पैसे Invest करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल आसान और सुरक्षित है।
क्या Coinswitch पर KYC जरूरी है?
जी हां अगर आप Coinswitch में KYC नहीं करते हैं तो पैसे Invest नहीं कर पाएंगे।
CoinSwitch से कम से कम कितने पैसे withdraw कर सकते हैं?
कम से कम 100 रुपए Withdraw किए जा सकते हैं।
Coinswitch Kuber का मालिक कौन है?
Ashish Singhal
Coinswitch app में minimum deposit कितना कर सकते है?
100 रुपए।
Coinswitch Kuber का LLP और CEO कौन है?
Ashish Singhal