आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best Video Editing App In Hindi के बारे में बताएँगे। अगर आप भी एक यूट्यूबर है या आप एक वीडियो को बनाते हैं तो आपको एक वीडियो एडिटिंग ऐप या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल तो जरूर होता होगा। बहुत से लोगों के पास कंप्यूटर नहीं होता है जिसके कारण वह अपने एडिटिंग को मोबाइल में ही करते हैं।
वैसे तो आपको वीडियो एडिटिंग के बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाता है लेकिन उनमें से बहुत सारे कम फीचर ही देते हैं। इसलिए हे आज हम आपको सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग एप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो को एडिट करने के लिए कर सकता है।
आप इन ऐप की मदद से अपने वीडियो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने वीडियो को स्लो मोशन में भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको बहुत सारे फीचर्स इन ऐप में मिल जाते हैं।
Best Video Editing App In Hindi
अगर आप अभी वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं और आप उसके फीचर से पसंद नहीं है तो मेरे बताए गए इन ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि जब आप इन वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो आपको वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी मिलेगी।
नीचे मैंने कुछ मशहूर और अच्छे वीडियो एडिटिंग एप्स के बारे में बताया है। आप उनके बारे में फीचर की जानकारी लेकर उस हिसाब से अपने बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स को चुन सकते हैं।
1.Kinemaster
Kinemaster काफी लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस वीडियो एडिटिंग एप का गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड 100 मिलियन से भी ज्यादा है।
इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है और मैंने खुद इस वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल किया है। इसमें एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करने के लिए सारे फीचर्स मिल जाते हैं।
नीचे मैंने काइन मास्टर के फीचर को मेंशन किया है। आप उन सभी फीचर को एक बार ध्यान से जरूर देख लें।
Kinemaster Video Editing App Feature
Kinemaster काफी अच्छा video editing app हैं। इसके Feature के बारे में मैंने नीचे बताया है।
- सबसे पहले आपको इसमें Multi Layer का ऑप्शन मिल जाता है।
- इसके मदद से आप अपने वीडियो पर अनेक लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपका है कि यूट्यूब चैनल है तो आपको इस पर रॉयल्टी फ्री म्यूजिक भी मिल जाते हैं।
- इन सभी म्यूजिक का इस्तेमाल आप अपने वीडियो के लिए कर सकते हैं।
- इसके अलावा इसमें बहुत से Video Effect मिल जाती है।
- इसमें आपको अनेकों Transition Effect भी मिल जाते हैं।
- इसके साथ ही आपको Audio को Filter करने के लिए भी बहुत सारी चीजें मिल जाती हैं।
- इसमें आप अपने वीडियो को Blur भी कर सकते हैं।
- Video की Speed को बढ़ा या घटा भी सकते हैं
- वीडियो के Background को हटाने के लिए आपको Chroma Key का भी ऑप्शन मिल जाता है।
Also Read: गूगल से पैसे कैसे कमाएं
Power director
Powerdirector भी काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसकी मदद से भी आप अपने वीडियो को काफी प्रोफेशनल तरीके से बना सकते।
पावर डायरेक्टर को काइन मास्टर के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और बहुत से यूट्यूबर PowerDirector का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए भी करता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऐप का Play Store पर Download 10 Million से भी अधिक है, और रेटिंग भी काफी अच्छा है तो इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर या कितना अच्छा ऐप है।
इसमें भी आपको काफी फीचर्स मिल जाते हैं जो कि एक प्रोफेशनल वीडियो को बनाने में चाहिए होता है।
PowerDirector Video Editing App Feature
- आप इसमें अपने Audio को डाल सकते हैं।
- आप अपने किसी भी एक फोटो पर ऑडियो पर डाल के एक अच्छा वीडियो भी बना सकते हैं।
- इसमें भी आपको बैकग्राउंड कलर हटाने का ऑप्शन मिल जाता है।
- आपके वीडियो एडिटिंग को सरल करने के लिए इसमें टाइमलाइन दिया जाता है।
3. Filmora
शायद नहीं कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Filmora को नहीं जानता होगा नहीं जानता होगा। हमे से अधिक लोगों फिल्मोड़ा को जानते ही होंगे।
आपको बता दें कि फिल्मोड़ा एक कंपनी है जो कि बहुत सारे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को बनाने का काम करते हैं।
अगर आप अपने कंप्यूटर के लिए कोई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को ढूंढ रहे हैं तो फिल्म और आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।
इसका कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर होने के साथ ही मोबाइल के लिए ऐप भी है। अगर आप कंप्यूटर मे फिल्मोड़ा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है।
इसके साथ ही Filmora Video Editing App का इस्तेमाल मोबाइल के लिए कर सकते है। चलिए जानते हैं कि आपको Filmora में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं।
Filmora Feature
- इसमें आपको 16:9 का video editing का मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप अपनी यूट्यूब वीडियो को बनाने के लिए कर सकता है।
- आप अपने वीडियो को Reverse भी कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने वीडियो को गति या Slow भी कर सकते हैं।
4. Viva Video Editing
यह मैं आपको वीडियो एडिटिंग करने का काफी अच्छा ऑप्शन देता है। इसका इस्तेमाल भी आप अपने यूट्यूब वीडियो को एडिट करने में कर सकते हैं।
फिलहाल मैं देखे तो विवा वीडियो एडिटिंग एप का प्ले स्टोर पर काफी अच्छा खासा डाउनलोड है और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है।
इसलिए आप इस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Viva Video Editing Feture
- इसका UI काफी आसान है इसका मतलब कोई भी व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
- इसमें आपको Speed Adjustment का भी Option मिल जाता हैं।
- इसमें आप बहुत सारे क्लिप्स को एक साथ जोड़ सकते हैं।
- इसमें आपको बहुत तरीके के फिल्टर भी मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो पर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको हमारा लेख Best Video Editing App काफी पसंद आया होगा और हमारे इस लेखिका मैंने तो आपको सारी जानकारी अब मिल रही होगी।
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी पता चला है कि मोबाइल के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप कौन से हैं।