Pharmacy काम का एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें रोजगार के अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आगे भी pharmacist की मांग और रोजगार बढ़ने वाले हैं।
अगर आप Best Pharmacy Course After 12Th यानि 12th के बाद अच्छा Pharmacy Course करते हैं तो आप अपने करियर को अच्छी दिशा में लेकर जा सकते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख Best Pharmacy Course After 12Th लेकर आए हैं, अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं, तो हमें यकीन है कि आप Best Pharmacy Course की पहचान कर पाएंगे।
Pharmacy Course क्या है?
अगर आप Pharmacy Course After 12Th करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि Pharmacy Course क्या होता है, इसलिए सबसे पहले हम Pharmacy Course के बारे में जानेंगे।
Pharmacy health care का एक महत्वपूर्ण भाग है, इसीलिए इसकी मांग लगातार बढ़ रही है, Pharmacy मेडिकल क्षेत्र का एक professional course है, इस कोर्स को PCI (pharmacy council of India) द्वारा संचालित किया जाता है।
Pharmacy health से जुड़ा हुआ ऐसा कोर्स है, जिसमें medicine preparation, compounding और dispensing के बारे में पढ़ाया जाता है।
Best Pharmacy Course After 12Th
अगर आप Pharmacy Course करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई ऑप्शन मिलते हैं, आप अपने हिसाब से कोई भी कोर्स सुन सकते हैं चलिए अब Best Pharmacy Course After 12Th के बारे में जानते हैं।
D’pharma
इसका मतलब Diploma in Pharmacy होता है, यह कोर्स 2 साल का होता है, अगर आपने 12th क्लास में 50% या इससे ज्यादा अंक लिए हैं और PCM या PCB subjects से 12th पास की है, तो आप D’pharma का कोर्स कर सकते हैं।
D’pharma के कोर्स में आपको दवाओं से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी दी जाती है जैसे दवाएं कैसे बनती है, दवाओं का उपयोग कैसे करें, दवा संग्रहित कैसे करते हैं, दवाओं की मार्केटिंग किस प्रकार की जाती है।
B’pharma
इसका मतलब Bachelor of Pharmacy होता है, यह कोर्स 4 साल का होता है, B’pharma में आपको दवा बनाई और उपयोग कैसे की जाती है, दवाओं की मार्केटिंग कैसे की जाती है और इस तरह की दवाओं से जुड़ी कई जानकारी पढ़ाई और सिखाई जाती है।
Bachelor of Pharmacy के कोर्स के लिए क्या जरुरी
आपकी 12th क्लास Physics, Chemistry, Biology/Mathematics और English subjects के साथ पास होनी जरुरी है।
Bachelor of Pharmacy में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 28 से 35 (colleges के नियमानुसार) होनी जरूरी है।
Bachelor of Pharmacy में एडमिशन के लिए 12th क्लास में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी है और कुछ colleges मेरिट लिस्ट के अनुसार भी students को लेते हैं।
BPT
इसका मतलब Bachelor of Physiotherapy होता है, यह कोर्स भी 4 साल का होता है और इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं जो विद्यार्थी चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है।
वर्तमान में Physiotherapy के लिए jobs की कोई कमी नहीं है, अगर आपके पास Bachelor of Physiotherapy की डिग्री है, तो आपको किसी भी Hospitals, Clinics, Nursing Homes, Trauma Centers और Fitness Centers में अच्छी सैलरी पर आसानी से job मिल जाएगी, अगर आप job नहीं करना चाहते तो आप खुद का क्लीनिक भी शुरु कर सकते हैं।
अगर आप Bachelor of Physiotherapy का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप 12th क्लास में Physics, Chemistry और Biology subjects से 50 प्रतिशत से ज्यादा अंको से पास होने चाहिए।
इस कोर्स में आपको सभी प्रकार की दुआओं से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी दी जाती है।
M’pharma
इस कोर्स का नाम Master of Pharmacy है, यह कोर्स 2 साल का होता है, अगर आपने D’pharma या B’pharma का कोर्स पूरा कर लिया है, इसे करने के लिए आपके पास Pharmacy के अन्दर बैचलर डिग्री होनी जरुरी है।
12Th के बाद Pharmacy Courses के फायदे
अगर आप pharmacy करते हैं और आपको certification मिल जाता है तो आपको इसका बहुत फायदा हो सकता है, भारत और विदेशों में कई ऐसे फार्मेसी इंस्टिट्यूट है जो आपको फार्मेसी करने के बाद certification देते हैं।
जो छात्र pharmaceutical क्षेत्र के बारे में उन्नत ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं, वे Pharmacy Courses कर सकते हैं।
अगर आप certification पाना चाहते हैं तो आपको अच्छे इंस्टिट्यूट में अच्छे अंकों के साथ पास होना होगा, ऐसे में बहुत कम लोग ही certification प्राप्त कर पाते हैं, इसलिए अगर आपको अच्छे अंकों के साथ Pharmacy courses certification मिल जाता है तो वे लोग भारत में प्रति वर्ष 3 से 5 लाख रुपए का औसत वेतन मिल कमा सकते हैं।
अगर आपके पास Pharmacy Courses का certification है तो आप कहीं पर भी अपना मेडिकल भी शुरू कर सकते हैं।
Best Pharmacy Course After 12Th से जुड़ा जरुरी सुझाव
आपको कोई भी फार्मेसी से जुड़ा कोर्स करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस कॉलेज को जिसमें आप फार्मेसी कोर्स करने जा रहे हैं वह Pharmacy Council of India से मान्यता प्राप्त हो।
बहुत सारे colleges के पास Pharmacy Council of India से मान्यता प्राप्त नहीं होती और उनमें Pharmacy Course करने पर आपको कोई भी Certification मिलेगा तो उसकी कोई भी मान्यता नहीं होगी, ऐसे में इस बात कोई भी कोर्स करने से पहले यह बात जानना बहुत आवश्यक है।
FAQ
अब हम Pharmacy Course से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जानेंगे जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं, जिनका आपको पता होना बहुत जरूरी है,
Pharmacy Course करने के कितने रुपए लग सकते हैं?
Pharmacy Course करने के लिए आपकी 80 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक लग सकते हैं, यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि वहां की फीस कितनी है, अगर आप एक साथ पैसे नहीं देना चाहते तो यह भी EMI के जरिए मुमकिन है।
क्या Pharmacy Course करके मेडिकल खोला जा सकता है?
अगर आप मेडिकल खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने जिले से drug licence, लेना होगा, इसके बाद ही आप मेडिकल खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, मेडिकल को शुरु करने में 10 से 20 लाख रुपए का खर्च आ सकता है।
इसी प्रकार के रोचक जानकारियों के लिए हमें Social Media Site जैसे फेसबुक और फेमनेस्ट पर फॉलो करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा मित्रों को शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।