Best Computer Course In Hindi

आज के समय में तकनीक का विकास बहुत ज्यादा हो गया है और अगर आप Best Computer Course करते हैं, तो अपना करियर बहुत जल्दी बना सकते हैं।

Computer Course को बहुत कम लोग अपने करियर के रूप में लेते हैं लेकिन अब लोग इसके बारे में जागरूक होते जा रहे हैं, आप भी कंप्यूटर कोर्स करके अच्छे करियर की तरफ बढ सकते हैं।

ऐसे में अगर आप Best Computer Course कौन से हैं, यह जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहे, हम आपको Best Computer Course के बारे में विस्तार से बताएंगे।

अगर कंप्यूटर कोर्स करना शुरू करना चाहते हैं तो आपको हर Computer Course के बारे में पता होना चाहिए कि कौन से कंप्यूटर कोर्स में आप क्या करके कितने सफल बन सकते हैं, चलिए अब हम आपको Best Computer Course के बारे में बताते हैं।

Web designing and development courses

Web designing और development courses करने पर आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी, इन courses को करके आप freelancing का काम करके भी बड़ी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में सब कुछ online आता जा रहा है, इसी बीच Web designing और developers की मांग बहुत बढ़ गई है और ये अपने काम का पैसा भी बहुत लेते हैं, इसलिए आप इस कोर्स को जरुर करें।

Web designing का कोर्स करने में JavaScript, HTML और PHP जैसी coding भाषाएं सीखनी होती है।

आमतौर पर professional web designing courses 1 साल तक के होते हैं, लेकिन आप चाहें तो इनमें से कुछ courses को 3 से 6 महीने में भी कर सकते हैं।

Graphic Designing

अगर आप कंप्यूटर कोर्स में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, तो आप Graphic Designing सीख सकते हैं, Graphic Designer की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और आगे भी बढ़ेगी, इस Computer Course को करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Graphic Designing में Words, images, आकार और रंगो का उपयोग करके किसी भी तरह के massage को श्रेष्ठ ढंग से प्रस्तुत करना होता है।

इन सभी कामों Media publishing,newspaper agencys, advertisement companies,magazines, books, posters, logos, banners, online design, video game industrys, product packaging industries, retail, television and broadcasting, software industries में Graphic Designer की जरूरत होती है, जिसकी मांग बहुत ज्यादा है।

जो व्यक्ति Graphic Designer बनने में इच्छुक है, उसे Adobe Photoshop, Adobe Illustrator इत्यादि सॉफ्टवेयर्स को सीखना पड़ेगा, Graphic Designer का कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल तक का होता है।

Multimedia and animation course

अगर आप कंप्यूटर से संबंधित ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसमें creativity बहुत ज्यादा शामिल हो, तो आपके लिए Multimedia and animation course सबसे अच्छा रहेगा, पिछले कुछ समय में बढ़ते मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म, advertising और ऑनलाइन बहुत कुछ बढ़ने के कारण Multimedia and animation professionals की मांग बहुत बढ़ी है।

अगर आप short-term VFX and animation course करते हैं, तो इसमें 6 महीनों से एक साल का समय ही लगेगा और इस कोर्स में diploma लेने के लिए तीन साल लगते हैं।

IT/computer science

यदि आप Computer के क्षेत्र में उतरना चाहते हैं तो IT/computer science में डिग्री प्राप्त करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, लंबी अवधि के पाठ्यक्रम IT क्षेत्र में एक समृद्ध करियर के लिए अच्छा विकल्प हैं।

computer science की डिग्री में software, hardware, computer application, programming आदि विषय शामिल होते हैं, जिस देश में आप अध्ययन करना चाहते हैं, उसके आधार पर इसकी अवधि चार साल से तीन साल तक होती है।

Cybersecurity and Ethical Hacking

आज के समय में डेटा सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है, इसे सुरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञों (specialists) की जरूरत होती है, साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है, ये विशेषज्ञ नेटवर्क को hackers और malware से सुरक्षित रखने के लिए पूरे नेटवर्क में कमजोरियों की पहचान करते हैं।

Cybersecurity and Ethical Hacking जानने वाले लोगो को कंपनियों और पूरे देश में जगह-जगह काम मिल जाता है और इन लोगों की मांग भी बहुत ज्यादा है।

Cybersecurity में कई सर्टिफिकेट कोर्स के साथ-साथ UG and PG courses भी उपलब्ध हैं, इन courses की समय अवधि 6 महिनों से लेकर 3 वर्ष तक होती है।

Digital marketing courses

Digital marketing का कोर्स कोई भी कर सकता है, Digital marketing के कोर्स में आपको डिजिटल माध्यम से यानि इंटरनेट, फोन, सोशल मीडिया, कंप्यूटर आदि के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है।

यह कोर्स 3 महीने, 6 महीने या फिर 1 साल तक का हो सकता है, Digital marketing के courses में आपको SEO, SEM, सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing), Content Marketing, Google AdWords, Google AdSense इत्यादि विभिन्न विषयों के बारे में ट्रैनिंग दी जाती है, आप इनमें से किसी एक विषय को भी चुनकर सीख सकते हैं।

आज और आने वाले समय में Digital Marketing की मांग बहुत ज्यादा रहेगी, इसलिए आप इस कोर्स को भी चुन सकते हैं।

TALLY

TALLY एक accounting software होता है, जिसमे आपको किसी भी संस्था के अकाउंट को maintain करना होता है, इसमें आपको Accounting, Finance, Inventory, Sales, Purchase, Banking, Payroll, Expenses और Income Tax के काम आसानी से मिल जाएंगे।

Tally एक popular accounting software है, इस कोर्स को करके आप कंप्यूटर पर accounting कर सकते है, इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी संस्था में job आसानी से मिल जाएगी।

इस कोर्स को आप अपने किसी भी नजदीकी संस्थान में कर सकते हैं, यह कोर्स आसानी से कहीं भी उपलब्ध हो जाता है।

Data entry operator courses

यह कोर्स किसी के typing skills और सामान्य data entry skills को निखारता, यह कोई high profile course नहीं है, लेकिन यह सामान्य typing और office job हासिल करने में बहुत मदद करता है, यह कोर्स मुख्य रूप से उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जिन्हें कंप्यूटर के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

इस कोर्स को करने की अवधि इस पर निर्भर है कि आप यह कोर्स कहां पर कर रहे हैं, आम तौर पर यह 6 महीने लंबा होता है, किसी भी स्ट्रीम – arts, commerce or science से संबंधित उम्मीदवार Data entry operator courses कर सकते हैं।

कुछ अन्य Best Computer Course

अगर आप ऊपर बताए गए किसी कोर्स को करना नहीं चाहते तो आप नीचे दिए गए कुछ Best Computer Course को भी चुन सकते हैं, अगर आप नीचे दिए गए Courses को चुनते हैं तो आप इनमें भी अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

अन्य Best Computer Courses की बात करें तो इनमें DTP course, CCNA, LAN course, Blockchain Technology, game design and development, app design and development, computer operator course, printing technology, ethical hacking courses and CAD (Computer Aided Design) शामिल हैं।

क्या आप इन courses को करके अपना करियर बना सकते हैं?

अगर आप कोई कंप्यूटर कोर्सेज करते हैं तो आप के अच्छे करियर के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, क्योंकि आज के युग में कंप्यूटर का काम करने वालो की की वैल्यू बहुत ज्यादा है और अगर आप कंप्यूटर की किसी भी फील्ड में जाते हैं तो उसकी demand आपको ज्यादा ही मिलेगी।

हर साल सरकार कंप्यूटर कोर्सेज के बेसिस पर बहुत सारी jobs निकालती है, आप चाहें तो आसानी से इन jobs में लग सकते हैं।

इसके अलावा कंप्यूटर कोर्सेज करके आप freelancing का भी अच्छा खासा काम कर सकते हैं और अपना करियर अच्छी दिशा में लेकर जा सकते हैं, इन कोर्सेज को करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment