आज इस आर्टिकल में आपको 7 best instant loan app in India के बारे में जानकारी देने वाला हुं यदि आप भी Best instant loan app in India की तलाश में है तो यह आर्टिकल में आपकी यह खोज पूरी हो जायेगी।
दोस्तो आजकल हर कोई कोई पैसे की जरूरत होती है अपने सपनो को पूरा करने के लिए और यह सपने को अपने पगार या अन्य किसी आय से नही ले पाते और कई बार हमारे पास पैसे नहीं होते या हमें अचानक कुछ पैसे की जरूरत आ पड़ती है तो ऐसे समय में इंस्टेंट लोन की सुविधा काफी फायदेमंद साबित होती है।
Instant loan क्या है?
Instant loan के नाम में ही उसका मतलब छुपा है instant मतलब तुरंत, यानी तुरंत मिलने वाला लोन। भारत में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो इंस्टेंट लोन देते है यह लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती और या एक बैंक लोन से काफी आसानी से आप ले सकते है और इसकी प्रक्रिया भी काफी छोटी होती है।
काफी सारे RBI approved loan apps in India भी उपलब्ध है जो कायदकीय तरीके से आप लोन ले सकते है।
वर्तमान समय में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करने लगा है और इसकी वजह से ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल बढ़ने लगा है। कुछ एप्लीकेशन सिर्फ उनके एप्लीकेशन में ही राशि देते है जिसका उपयोग आप सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ही कर सकते है और कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी होते है जो आपको लोन सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है।
भारत में इंस्टेंट लोन आजकल आसानी से मिलने के कारण दिन प्रति दिन नई नई कंपनिया यह इंस्टेंट लोन मार्केट में आ रही है कोई सिर्फ आधार कार्ड से लोन देता है तो कोई सिर्फ अकाउंट बनाकर लोन देता है।
हमने Instant loan kya hai? यह तो जान लिया तो चलिए अब हम जानते है की Top 10 instant loan app in India के बारे में।
Top 7 Best Instant Loan App in India Without Cibil
दोस्तो चलिए जानते है 7 Best Instant Loan Apps In India जिसकी मदद से आप तुरंत घर बैठे आसानी से लोन ले सके यहां आपको कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी यह एप्लिकेशन कम से कम दस्तावेज में आपको तुरंत लोन देंगे। यह ऐप्स की मदद से आप ₹1000 से ₹20,00,000 तक का लोन ले सकते है।
आप स्टूडेंट हो या महिला,पुरुष आपको यह ऐप्स से लोन जरूर मिलेगी और रही बात भरोसे की तो यह सारे
RBI approved loan apps in India है और यह सारी NBFC है।
आपको नीचे दिए गए सूची में से जो भी एप्लिकेशन से लोन लेना है उससे अपने फोन में डाउनलोड करके जैसे जैसे इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो वो जानकारी देकर लोन आसानी से ले सकते है।
List of instant loan app in india
#1 KreditBee Loan App
Fastest instant loan app की यह लिस्ट में सबसे पहले क्रेडिट्बी ऐप की बात करूंगा क्युकी यह ऐप की मदद से आपको ₹2,00,000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है।
KreditBee Best personal loan app में से एक है क्युकी आपको लोन चंद मिनट में आपके खाते में जमा हो जाता है और वह भी सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से, जब भी आपको इंस्टेंट लोन की आवश्यकता हो बस इसमें एक बार लोन अप्रूवल में डालो और कुछ मिनिट में लोन पास हो जाती है।
Kreditbee Instant Loan का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको लोन लेने के लिए कही जाने की आवश्यकता नही है बस आपको फोन की आवश्यकता होगी जो आपके हाथ में है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
#2 Kissht Instant Loan App
Kissht Best instant loan app in India without salary slip है क्युकी यह ऐप में आपको बिना सैलरी स्लिप के भी लोन मिल सकता है। किश्त कम से कम डॉक्यूमेंट के साथ आपको तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करता है जिसके कारण वर्तमान समय में काफी सारे ऐप्स उपलब्ध है लेकिन लोग किश्त ऐप को काफी पसंद करते है।
किश्त ऐप की मदद से आप ऑनलाइन Emi पर काफी सारा सामान खरीद सकते है। किश्त लोन ऐप RBI approved है जिसके कारण ये बिलकुल सुरक्षित है। यह लोन की रकम ₹5,000 से ₹1,00,000 तक हो सकती है जिसका ब्याज दर 14% से 24% तक हो सकता है। यह लोन 3 महीने से 24 महीने तक की समय सीमा की लिए मिलता है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
#3 Smartcoin Loan App
Smartcoin एक Instant Loan लेने का आसन तरीका है जब भी आपको इंस्टेंट लोन की आवश्यकता हो तो आप सरलता से स्मार्टकाइन एप्लीकेशन के मदद से इंस्टेंट लोन ले सकते है।
Smartcoin App RBI approved loan apps in India में से एक है जिससे यह संपूर्ण सुरक्षित है। आप यह एप्लीकेशन के मदद से चुनिंदा कागजात की मदद से लोन ले सकते है।
स्मार्टकाइन से आप ₹1,00,000 तक का लोन सरलता से ले सकते है जिसमे भुगतान करने की समय सीमा 15 महीने तक की हो सकती है।
आपकी आय के मुताबिक आपको ज्यादा लोन भी यह एप्लीकेशन की मदद से दिया जाएगा और आप जैसे जैसे समय पर यह लोन का भुगतान कर देंगे तो अगली बार आपको ज्यादा लोन मिल सकता है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
#4 MoneyTap Loan App
Best personal loan app की सूची में Moneytap Application का नाम आता है। Moneytap ऐप् की मदद से आप तुरंत लोन पा सकते है। यह ऐप में 60 महीने की समय सीमा के साथ ₹5,00,000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है।
आप अगर बिना किसी गारंटी की लोन की तलाश में है तो फिर आपको Moneytap की मदद से मिल जाएगा। Moneytap अपने लैंडिंग पार्टनर की मदद से बड़ी लोन भी अपने यूजर को KYC Documents चेक करने के बाद घर बैठे देता है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
#5 LazyPay Loan App
Lazypay App Best instant loan app in India में से एक एप्लीकेशन है यह ऐप की मदद से आप 15 दिन तक का बिना ब्याज के मुफ्त में लोन ले सकते है। लोन की रकम ₹1,00,000 तक की मिल सकती है यह एक क्रेडिट लाइन लोन है जिसमे आपको सिर्फ पैन कार्ड,आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट के आधार पे आसानी से लोन मिल जाता है।
Lazypay शुरुआत में सिर्फ क्रेडिट लाइन लोन ही देता है जो आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होगा सिर्फ उनके एप्लीकेशन की मदद से किसी जगह भुगतान करने के लिए आप स्कैन एंड पे तरीके से वह राशि का इस्तेमाल कर सकते है।
लेजिपे आपको पर्सनोल लोन भी देगा यदि आप क्रेडिट लाइन लोन को समय सीमा में भुगतान करते है तो आप को ₹1,00,000 तक का पर्सनॉल लोन भी मिल सकता है जो आपके बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
#6 Navi Loan App
दोस्तो आपने कही न कही Navi Loan App के बारे में जरूर सुना होगा नवी लोन एप्लिकेशन की मदद से आप काफी बड़ा रकम का लोन ले सकते है।
नवी लोन पे कितने रुपए का लोन मिलेगा यह आपके योग्यता पे निर्भर करता है। पैन कार्ड,बैंक स्टेटमेंट और आधार कार्ड की मदद से आप ₹5,00,000 तक का लोन ले सकते है। यह लोन आपको बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के मिल जाएगा।
नवी लोन Rbi approved loan apps में से एक है यह एप्लीकेशन की मदद से आप पर्सनेल लोन के साथ साथ जरूरत पड़ने पर होम लोन भी सरलता से ले सकते है।
नवी लोन 60 महीने तक का समय लोन को भुगतान करने के लिए देता है और यह एप्लीकेशन में लोन का ब्याज दर 36% तक है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
#7 SimplyCash Loan App
SimplyCash से लोन लेना काफी सरल है यह एप्लिकेशन को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल करके आप ₹1,50,000 तक का लोन ले सकते है।
यह एप्लीकेशन की मदद से आप पर्सनेल लोन 36% ब्याज दर के हिसाब से मिल जाएगा यह लॉन लेने की लिए आपको काफी कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। आपको भी अगर अचानक पैसे की आवश्यकता होती है तो SimplyCash की मदद से चंद मिनट में ले सकते है। इस ऐप का लिंक नीचे दिया गया है।
ये भी पढ़ें : SBI Personal Loan Kaise Le
निष्कर्ष
दोस्तो यह आर्टिकल में आपको Top 7 best instant loan app in India के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है यह आर्टिकल में 7 ऐसे RBI approved loan apps in India की बात की है जो Best instant loan app in India है और उनके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कुछ ही डॉक्यूमेंट की मदद से काफी कम समय में फोन की मदद से लोन ले सकते है। यह उपर दिए गए सारे Fastest instant loan app है और कुछ Cash loan app भी है,तो उम्मीद है आपको Top 7 instant loan app in India बारे में जरूरी जानकारी मिली होगी।