Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

इस आर्टिकल में आप सीखने वाले हैं की आप किसी भी भारतीय बैंक में अपना खाता कैसे खोल सकते हैं – Bank mein khata kaise kholte hain.

हर व्यक्ति को अपने बिज़नेस और निजी जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक बैंक अकाउंट की ज़रूरत होती है। अगर आपको भी किसी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना है या लोकल ब्रांच में जाके खाता खुलवाना है तो इस आर्टिकल को ध्यान से padhein.

भारतीय बैंक में खाता खुलवाने का अधिकार हर भारतीय को है जो व्यस्क है। अगर खता धारक नाबालिग है तो उसके खाता में माता पिता में से किसी एक का जॉइंट होना ज़रूरी होता hai.

Documents required to open bank account –

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
  • बिजली बिल (Electricity Bill)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)

आपको इन सभी दस्तावेजों के साथ बैंक में जाना होगा जहाँ पर बैंक का कोई अधिकारी आपके दस्तावेजों की जाँच करेगा और सभी प्रकार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका अकाउंट ओपन करेगा।

आज कल बैंक अकाउंट चालू करने के लिए मोबाइल वेरिफिकेशन अनिवार्य है। आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसपे बैंक की तरफ से एक OTP ( One Time Password ) भेजा जायेगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा। इसके अलावा आपको आधार OTP भी वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन का आपके आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

एक बार जब सभी प्रकार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाये तब आपका अकाउंट बैंक द्वारा पूरी तरह सक्रिय कर दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप पैसे जमा करने, पैसे ट्रांसफर करने, फिक्स्ड डिपाजिट बनवाने, चेक बुक और एटीएम का इस्तेमाल करने के साथ साथ तमाम बैंकिंग सुविधाओं के लिए कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी जानकारी बैंक में अपना खाता कैसे खोलें इस बात की। हमें उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment