UPI Means What? जानिए यूपीआई क्या होता है और क्या है UPI Full Form जिसके द्वारा आप आसानी से पैसे भेज पाते हैं।
What is UPI
UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface होता है। UPI एक ऐसा बैंकिंग सिस्टम होता है जिसमे हम ऑनलाइन ही पैसो का आदान प्रदान करते है और वो भी किसी पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा जैसे की गूगल पे, फ़ोन पे, भीम एप्लीकेशन या पेटम। UPI ID एक एड्रेस की तरह होता है जो आपकी पहचान बताता है।
जैसे की मान लीजिये आपकी UPI ID ajanabha123@ybl है और किसी को इस UPI id पर पैसे सेंड करने है तो अगर वो गूगल पे या फ़ोन पे पर इस UPI Id को सर्च करेगा तो इसका नाम और बैंक डिटेल्स पूरा बता देगा और इस UPI Id से सुरक्षित पैसे भी आपके अकाउंट में ट्रांफर हो जायेंगे वो भी बिना अकाउंट नंबर के।
UPI को शुरू करने की पहल सबसे पहले NPCI (National Payments Corporation of India) की तरफ से हुई। भारत में जितने भी बैंक और एटीएम है और उनके बिच जो ट्रांसक्शन्स होते है इन सब को मैनेज करने का काम NPCI (National Payments Corporation of India) को ही है।
मान लीजिये की आपके पास SBI का एटीएम कार्ड है और आप HDFC के एटीएम से पैसे निकलते है तो इन दोनों बैंको के बीच में जो मनी ट्रांसक्शन हुआ है इसी को मैनेज करने का काम NPCI करती है। ठीक इसी तरह आप भी UPI की सहायता से एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है और ये बहुत आसान भी है इसके लिए आपको किसी लाइन में खड़े होने की जरुरत भी नहीं है।
UPI Ke Fayde
1 . UPI की मदद से आप किसी भी अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसकी खासियत ये है की ये नेफ्ट से भी कम समय में पैसे ट्रांसफर कर देता है।
2 . UPI ID की मदद से आप संडे हो या मंडे किसी भी दिन पैसे ट्रांसफर कर सकते है। मतलब छूटीयो के दिन भी आप मनी ट्रांसफर कर सकते है।
3 . आप अपने एक ही UPI ID से कई सारे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। अगर आप बैंक में जाते है तो आप सिर्फ एक ही लोग को पैसे भेज सकते है और उसमे भी लाइन लगनी पड़ती है, जबकि इसमें आप कई सारे लोगो को पैसे ट्रांसफर कर सकते है वो भी बिना लाइन में लगे हुए।
4 . आप इसमें मोबाइल नंबर या फिर IFSC कोड का इस्तेमाल करके भी दुसरो को पैसे भेज सकते है।
5 . इसमें आप बिजली का बिल, राशन का बिल, या मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो वो भी हो जाता है। इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती घर बैठे ही सब पेमेंट्स हो जाते है।
UPI ID Kaise Bnaye यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
UPI ID बनाने से पहले आपके बैंक से संबंधित कुछ जरुरी प्रोसेस होते है जो पूरा होना चाहिए तभी आपकी UPI ID बन पायेगी। जैसे की सबसे पहले आपका एक अकाउंट होना चाहिए किसी भी बैंक में , इसके बाद आपका मोबाइल नंबर उस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। उस मोबाइल नंबर में काम से कम 1 रुपया होना चाहिए ताकि मैसेज जा सके।
इसके बाद आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए । एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए और उसमे इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, अगर ये सारी चीज़े आपकी क्लियर है तो आपका UPI ID बन जायेगा। चलिए अब आपको बताते है की UPI ID आप कैसे बना सकते है।
1 . सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइये और वह UPI Apps सर्च कीजिये।
2 . निचे आपको बहुत सारे आप्लिकेशन देखने को मिलेंगे जैसे की भीम, गूगल पे, फ़ोन पे, और भी बहुत सारे। इनमे से आप अपने बैंक का एप्लीकेशन चुन लीजिये।
3 . मान लीजिये आप गूगल पे से अपना UPI id बना रहे है तो सबसे पहले आप गूगल पे खोलिये तो वो आपका नंबर डालने को बोलेगा। आपको अपना नंबर उसमे दाल लेना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। फिर NEXT बटन पर क्लिक कर दीजिये।
4 . इसके बाद स्वतः ही आपका एक ईमेल ID और आपका नंबर दिख जायेगा, अगर आप अपना ईमेल चेंज करना चाहते है तो कर सकते है।
5 . आगे आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे One time password बोलते है। फिर गूगल इसे स्वतः ही verify कर लेगा और अगर नहीं कर पाता है तो आप उस कोड को एंटर कर दीजिये।
6 . फिर अगले प्रोसेस में आपको गूगल एप्लीकेशन को secure करने के लिए कहा जाता है जिसमे आपको 2 ऑप्शन मिलते है। एक आपका फोन का लॉक या फिर दूसरा ऑप्शन में 4 अंको का पिन कोड। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन ले।
7 . अब आपका प्रोफाइल बन गया है लेकिन अभी UPI ID नहीं बना है। अब आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक कीजिये फिर आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा। Add a Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
8 . अब नीचे आपके पास सभी बैंक की लिस्ट आ जाएगी उनमे से आप अपना बैंक चुन ले। अगर आपका नंबर उस बैंक से लिंक होगा तो आपका अकाउंट नंबर दिख जायेगा और SMS के द्वारा एक OTP आएगा जो स्वतः ही Fetch हो जायेगा।
9 . इसके बाद आपको UPI PIN Generate करना है इसके लिए आप अपना एटीएम कार्ड लीजिये और लास्ट के 6 अंक फिर कार्ड की एक्सपायरी डेट दाल दीजिये। इसे डालने के बाद फिर से आपके पास OPT आता है जो स्वतः ही गूगल पे Fetch कर लेता है।
10 . लास्ट प्रोसेस में आपको UPI ID का पिन सेट करने को बोलै जाता है जो 6 नंबर का होता है। उस पिन को सेट करने के पश्चात आपका UPI ID चालू हो जाता है।
Upi Full Form in hindi
दोस्तों UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है। इसके द्वारा बैंक के खातों के बीच पैसों का आदान प्रदान होता है। यह NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा विकसित किया गया है। इसमें आप बैंक अकाउंट डिटेल्स की जानकारी के बिना भी पैसे भेज सकते है, इसके लिए बस आपको UPI ID की जरुरत पड़ती है।
Bhim Upi Full form
क्या आपको पता है की Bhim Upi Full form क्या होता है और ये किस काम आता है अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते है। UPI का मतलब होता है Unified Payments Interface और Bhim Full Form का मतलब होता है Bharat Interface for Money. भीम App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो Digital payment getway पर आधारित है।
इसके द्वारा आप किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की भी जरुरत नहीं है। बस आप भीम एप्लीकेशन पर अकाउंट ओपन कीजिये फिर इसमें अकाउंट नंबर या UPI ID डालिये और पैसे तुरंत भेजिए। भीम अप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा वहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
हमें उम्मीद है की अब आप UPI से जुडी सारी जानकारियां समझ गए होंगे जैसे की UPI Full Form क्या है और यूपीआई क्या होता है। नयी जानकारियों के लिए हमारा email newsletter सब्सक्राइब करना ना भूलें। अजनभा पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद्।
नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP
सम्बंधित लेख : Google Pay Kya Hai गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं।