How Are You Meaning In Hindi क्या है हाउ आर यू का मतलब हिंदी में

जानिए How Are You Meaning In Hindi अर्थात how are you का क्या मतलब है और ये वाक्य कब प्रयोग करना चाहिए।  

हाउ आर यू आज कल सबसे ज़्यादा प्रयोग होने वाला वाला वाक्य है जो हम रोज दिन में कई बार सुनते हैं। अगर आप संक्षेप में जानना चाहें तो हम आपको इस वाक्य का मतलब बता देते हैं। आगे हम इसपर विस्तार से चर्चा करेंगे और इसे कब और कहाँ प्रयोग करना है वो जानेंगे। तो हाउ आर यू का मतलब हिंदी में होता है कैसे हैं आप या आप कैसे हैं। जब भी दो लोग मिलते हैं तो एक दूसरे का हाल चाल जानने के लिए हाउ आर यू बोला जाता है।

How Are You Meaning In Hindi

अब हम आपको इन 3 अलग अलग शब्दों का अर्थ बताते हैं। How= कैसे , Are= हो या हैं , You= तुम या आप। अब आप इन 3 शब्दों का मतलब समझ गए होंगे और साथ ही साथ ये भी समझ गए होंगे की How are you ka matlab kya hota hai.

How are you और How are you doing में क्या अंतर है

How are you किसी का हाल चल पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है जबकि How are you doing का मतलब है कैसा चल रहा है। ये तब कहा जाता है जब आप ये जानना चाहते हैं की किसी व्यक्ति के काम काज या जीवन कैसा चल रहा है।

How Are You का प्रयोग कब उचित है

जब भी आप सकारात्मक दृष्टि से किसी को ये कहते हैं की How Are You तब ये अच्छा लगता है। जैसे की आप आपके ऑफिस में आपके सह कर्मचारियों को How Are You कह सकते हैं, अपने मित्रों को फ़ोन पर How Are You  कह सकते हैं जब आप उनका हाल पूछना चाह रहे हो। किसी अप्रिय घटना के वक़्त इसका प्रयोग अटपटा लग सकता है जैसे किसी शोक सभा में आप मृतक के परिजनों से कहें How Are You तो ये कैसे अजीब लगेगा या फिर आपके किसी मित्र का एक्सीडेंट हो जाये और आप पूछें की How Are You तो ये भी कुछ ठीक नहीं लगेगा।

इसकी बजाय आप किसी बीमार व्यक्ति से ये कह सकते हैं की How are you feeling now और वो इससे बेहतर महसूस करेगा क्यूंकि इसका मतलब है अब आप कैसा महसूस कर रहे हैं। इसी प्रकार आप समय और परिस्थिति के अनुसार इसके प्रयोग का चुनाव कर सकते हैं।

जरा सोचिये जब भी कोई व्यक्ति आपसे इंग्लिश में पूछता है की how are you तो आप क्या जवाब देते है – यही न की I am fine. मेरे ख्याल से ज्यादातर लोग यही जवाब देते है। लेकिन आपने कभी सोचा है की हमलोग एक ही तरह से बार बार जवाब क्यों देते है, I am fine के अलावा भी तो कई सारे जवाब हो सकते है और अगर आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते है।

1. अगर कोई आपसे पूछता है की how are you तो इसके जवाब में आप I Am Great भी बोल सकते है, इसका मतलब हुआ की आप खुद को बहुत अच्छा महसूस कर रहे है, या खुशनसीब महसूस कर रहे hai.

2. आप how are you का जवाब देते हुवे Trying To Stay Positive भी बोल सकते है, इसका मतलब होता है की आप सामने वाले व्यक्ति को बोल रहे हो की मै सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हु, या मै अच्छा सोचने और रहने का प्रयत्न कर रहा हु।

3. अगर आपका कोई दोस्त आपसे पूछता है की how are you तो आप इसका जवाब “All Good” देकर कह सकते है. इसका मतलब हुआ की आप उनसे ” सब अच्छा है ” ऐसा बोल रहे है.

How Are You और Who Are You में क्या अंतर है

कई बार लोग How Are You और Who Are You में कंफ्यूज हो जाते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की How Are You का मतलब है कैसे हो आप जबकि Who Are You का मतलब है कौन हो आप

हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आप How Are You Meaning In Hindi को पूरी तरह समझ गए होंगे । नयी जानकारियों के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। में क्या अंतर है

नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP

सम्बंधित लेख : जानिए Quarantine Meaning In Hindi अर्थात Quarantine का हिंदी में क्या मतलब hai.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment