नमस्ते दोस्तों ! अजनाभ में आपका स्वागत है। आज घर बैठे पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, इंटरनेट की इस दुनिया में ये बिलकुल संभव है की आप घर बैठे अपने सपनो का जीवन जी सकें। जिस प्रकार आप यूट्यूब, फेसबुक और गूगल से पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार आप टेलीग्राम चैनल बना कर भी अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले हम जानते हैं की टेलीग्राम क्या है और ये कैसे काम करता है।
Make Money From Home Through Facebook
टेलीग्राम क्या है
टेलीग्राम whatsapp की तरह ही एक मैसेज भेजने वाला app है जिससे आप ऑडियो, वीडियो, फोटो इत्यादि भेज सकते हैं। टेलीग्राम में आप आपका ग्रुप बना सकते हैं और उसमे दूसरे सदस्यों को जोड़ सकते हैं इस प्रकार यहाँ आपका एक ऐसा ग्रुप बन जाएगा जहाँ बहुत सारे सदस्य होंगे, समय आने पर आप इन सदस्यों को आपकी सेवाएं बेच सकते हैं। आप यहाँ secret chat भी कर सकते हैं। secret chat उन लोगों के लिए होती हैं जो अन्य लोगों की तुलना में अधिक गोपनीयता चाहते हैं। secret chat के सभी संदेश end-to-end encryption का उपयोग करते हैं। टेलीग्राम में सभी secret chat डिवाइस-विशिष्ट हैं और टेलीग्राम क्लाउड का हिस्सा नहीं हैं। इसका मतलब है कि आप संदेश को केवल उनके मूल उपकरण से access कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको आपका टेलीग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा, आप आपकी सुविधानुसार टेलीग्राम का कोई भी version डाउनलोड कर सकते हैं, ये app android, ios, window pc, mac और linux में उपलब्ध hai.
टेलीग्राम में आपका अकाउंट signup करने के बाद आपको आपका एक चैनल बनाना पड़ेगा जो की बहुत ही आसान है और इसके बाद आपको उसमे मेंबर्स add करने पड़ेंगे। जैसे जैसे आपके टेलीग्राम चैनल में सदस्यों की संख्या बढ़ती जायेगी आपको बहुत सारे तरीके से विज्ञापन कर के आपके प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचना आसान हो जाएगा। आप आपके टेलीग्राम चैनल से नीचे दिए गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग : अगर आप एक डिजिटल मार्केटर हैं और आपका अमेज़न ये किसी अन्य एफिलिएट में अकाउंट है तो यहाँ आप आपके एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं. जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आपको आमदनी प्राप्त होगी.
- स्पॉन्सरशिप : अगर आपके टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर्स काफी ज़्यादा हैं तो आप किसी ब्रांड को आपके चैनल मेंबर्स तक पहुंचाने के लिए स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और इस प्रकार पैसे कमा सकते हैं.
- खुद का प्रोडक्ट बेचें : अगर आप चाहें तो आपका कोई प्रोडक्ट या आपकी कोई सेवा टेलीग्राम चैनल के माध्यम से बेच सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
- एजुकेशन चैनल : अगर आप ऑनलाइन क्लास चलाते हैं तो आप टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं और इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं.
- प्रमोशन : अगर आपके चैनल के सदस्य अच्छे खासे हैं तो आपको दूसरे टेलीग्राम चैनल ओनर उनके चैनल को प्रमोट करने के लिए भुगतान करते हैं और ये भी टेलीग्राम से पैसे कमाने के कारगर तरीकों में से एक है.
एक बात का ध्यान रखें की टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद आपको आपके सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ानी होगी तभी आप आपके टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा पाएंगे। जैसे जैसे लोग आपके चैनल के बारे में जानने लगेंगे आपके लिए आगे की राह आसान होती जायेगी और आपकी आमदनी बढ़ती चली जायेगी।
आपका टेलीग्राम चैनल पर ट्रैफिक कैसे लाएं
- आप आपके सोशल अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर इत्यादि पर आपके फोल्लोवेर्स को टेलीग्राम चैनल के बारे में बता सकते हैं और उन्हें टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने को कह सकते हैं।
- अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपके टेलीग्राम चैनल का लिंक शेयर करके आपके यूट्यूब viewers को टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने को कह सकते हैं।
तो दोस्तों ये थे कुछ कारगर तरीके जिनसे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं और घर बैठे अपने सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। आपको हमारा ये लेख कैसा लगा आपके सुझाव हमें कमेंट में बताएं। नियमित रूप से नयी जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब करना ना भूलें। हमसे जुड़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।