How To Become A Singer अच्छा गायक कैसे बनें

दोस्तों क्या आप घर बैठे संगीत सीखना चाहते हैं और online singing classes की तलाश में हैं ? आज हम बताएँगे की आप कैसे आसानी से online singing course के माध्यम से संगीत सीख सकते हैं और वो भी बिलकुल फ्री में। जी हाँ अगर आप सोच रहे हैं की gayak kaise bane तो आज से ही अजनाभ पर संगीत सीखना शुरू कीजिये।अजनाभ द्वारा शुरू किये गए इस online singing classes में आप वो सब सीख सकेंगे जिसकी आपने कल्पना की होगी।

आइये तो आज हम सीखेंगे संगीत की सबसे बुनियादी बातें। आज हम सीखेंगे कुछ ऐसी आदतें जो आप को एक बेहतर सिंगर बना सकती हैं। आज जो singing tips आप सीखेंगे वो आपकी आवाज़ को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगी। तो आइये जानते हैं वो आदतें जिसे अपना कर आप भी बन सकते हैं एक बेहतरीन सिंगर।

1. नियमित व्यायाम करें : दोस्तों जिस प्रकार फिटनेस की ज़रुरत हमें जीवन के हर क्षेत्र में पड़ती है उसी प्रकार एक अच्छी आवाज़ के लिए आपके शरीर का फिट होना ज़रूरी है। अगर आपका शरीर फिट नहीं है तो आपकी आवाज़ में कम्पन और हल्कापन आ जाता है। इसी वजह से पुराने गायकों को रियाज़ करने से पहले कुश्ती करने और शारीरिक व्यायाम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। आज भी सभी सिंगर नियमित रूप से fitness workout को फॉलो करते हैं और अपने आप को फिट रखते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=6rr7S9f738w

2. पौस्टिक आहार का सेवन करें : अगर आप अच्छे गायक बनना चाहते हैं तो आपको healthy diet लेनी पड़ेगी क्यूंकि इससे आपका शरीर मजबूत बनेगा और आपकी आवाज़ भी सुरीली बनी रहेगी। तो अगर आप सोच रहे हैं की singer kaise bane तो आज से ही अच्छा खाना खाने की आदत डाल लें और जहाँ तक हो सके बाहर का खाना ना खाएं।

3. अच्छी नींद लें : क्या आप जानते हैं की अच्छी गायकी के लिए समय पर सोना और समय पर जागना बहुत ही ज़रूरी हैं। भरपूर नींद लेने से आपके singing vocal cords फ्रेश और स्वस्थ बने रहते हैं और आप की आवाज़ की मधुरता बनी रहती है। अगर आप कम नींद लेंगे तो आपकी आवाज़ में थकान महसूस होगी और आपके ऊपर के सुर अर्थात तार सप्तक के नोट्स ठीक से नहीं लगते हैं जिससे आप highest pitch song ठीक से नहीं गा पाते हैं। आज से ही समय पर सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डाल लें।

4. कम बातें करें : अगर आप बहुत बातूनी हैं और आपको बातें करना या बहस करना अच्छा लगता है तो वैसे तो इसमें कोई बुराई नहीं है पर ये आपके singing career के लिए अच्छा नहीं है। देखिये गायकी में एक नियम होता है की गले को या तो गा के थका लो या बोल के थका लो। अगर आप कम बोलेंगे तो आप ज़्यादा जाएंगे और ज़्यादा बोलेंगे तो कम गायेंगे। तो अगर आप एक अच्छे गायक बनना चाहते हैं तो low pitch में बातें करें। आप दूसरे सिंगर जैसे Sonu nigam और udit narayan के इंटरव्यू देख सकते हैं और उनके बात करने का तरीका सीख सकते हैं। देखिये low note में बात करके आप हर वक़्त मंद्र सप्तक का रियाज़ कर सकते हैं। कितना अच्छा है न की आप बात भी कर रहे हैं तो आपका मंद्र सप्तक का रियाज़ भी हो रहा है।

5. नियमित रूप से रियाज़ करें : अगर आप एक दिन रियाज़ छोड़ देते हैं तो आप कई दिन की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। भले ही आप थोड़ी देर के लिए ही सही पर नियमित रूप से रियाज़ ज़रूर करें। अगर आप नौकरी करते हैं और किसी कारण से आपको बाहर जाना पड़ता है तो आप अपने साथ digital tanpura लेके जा सकते हैं या फिर कम से कम आपके मोबाइल में tanpura droid app रख सकते हैं जिससे की आप होटल के कमरे में भी रियाज़ कर सकें।

6. तनाव से बचें : दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की gayak kaise bane तो सबसे पहले आप तनाव से दूर रहना सीखें। एक गायक को तनाव से दूर रहना चाहिए क्यूंकि आपकी आवाज़ पर तनाव का बुरा प्रभाव पड़ता है और आवाज़ ख़राब हो जाती है।

7. नशे की लत से दूर रहे : दोस्तों एक अच्छे सिंगर को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। सिगरेट, शराब या अन्य किसी भी प्रकार का नशा आपके आवाज़ को जल्द ही ख़राब कर देगा। अगर आप इस आदतों से दूर रहेंगे तो लम्बी रेस का खिलाडी बनेंगे और चाहे आप कितने भी बूढ़े हो जाएं आपकी आवाज़ की मासूमियत और खूबसूरती बनी रहेगी।

तो ये थे कुछ बेहतरीन singing tips जिनका पालन करके आप कमाल के सिंगर बन सकते हैं और पैसा और शोहरत दोनों कमा सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। नियमित रूप से नयी जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब करें, हमसे जुड़ने के लिए और आपका सहयोग और प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। जय हिन्द।

सम्बंधित लेख :

Indian Classical Music Lesson हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत अध्याय – 1

Learn Raag Bhairvi राग भैरवी सीखिए

Learn Raag Yaman राग यमन सीखिए

Learn Raag Darbari राग दरबारी सीखिए

Raag Bhimpalasi हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत ऑनलाइन सीखिए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment