What Is The Meaning Of Designation In Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अजनभा में। आज हम जानेंगे कि Designation का हिंदी में क्या मतलब होता है अर्थात What Is The Meaning Of Designation In Hindi. यह एक ऐसा शब्द है जिसका अक्सर उपयोग होता है लेकिन कई सारे लोग हैं जो इसका सही मतलब नहीं समझ पाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Designation का सही मतलब बताएंगे और साथ में आपको यह भी बताएंगे कि इसका उपयोग कब कहां और कैसे किया जाना चाहिए।

अगर आपको Designation का मतलब नहीं पता तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इसमें आपको Designation वर्ड से रिलेटेड हर प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Designation शब्द का प्रयोग काफी बरसों से होता चला आ रहा है। अक्सर इस शब्द का प्रयोग आपको किसी ऑफिस या फिर जॉब के वेबसाइट में देखने को मिलता है। अगर आपको Designation शब्द का प्रयोग सही तरीके से समझना है तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़िए ताकि अगली बार जब भी आप कभी किसी प्रकार के नौकरी के लिए आवेदन करें तो आप से कोई गलती ना हो जाए।

Designation Meaning In Hindi

Designation : पद, पोजीशन, ओहदा, उपाधी

Designation Meaning In Marathi

पदनाम, अधिकार

Designation शब्द का उच्चारण कैसे करें?

डेज़िग्नेश्‌न्

What Is The Meaning Of Designation In Hindi

Designation शब्द का इस्तेमाल अक्षर किसी नौकरी के आवेदन करते वक्त इंटरव्यू के दौरान या फिर ऑफिस में एक-दूसरे से बातचीत के दौरान किया जाता है। जब आपसे कोई कहता है कि आपकी Designation क्या है तो इसका मतलब है कि वह आपसे यह पूछ रहा है कि आपका पद, पोजीशन या फिर ओहदा क्या है।

Designation का प्रयोग कब और कैसे करें?

Designation शब्द का प्रयोग किसी इंटरव्यू के दौरान या फिर आपस में बातचीत के दौरान एक दूसरे के बारे में जानने के लिए होता है जब आप किसी से यह पूछते हैं कि आपका Designation क्या है तो इसका मतलब है कि आप यह जानना चाहते हैं कि वह किस पद पर नौकरी कर रहा है।

उसी प्रकार जब कोई आपसे जानना चाहता है कि आपकी इस कंपनी में क्या Designation है तो इसका मतलब है कि वह यह जानना चाहता है कि कंपनी में आप का पद क्या है और आप के अधिकार क्षेत्र में कौन-कौन से काम आते हैं।

Designation के उदाहरण – Designation Meaning in Hindi with example

Ram: What is your designation in Famenest Social Media Site? ( आप फेमनेस्ट सोशल मीडिया साईट में किस पद पर हो ?

Shyam: I am working here as a social media Manager. ( मैं यहाँ सोशल मीडिया मेनेजर के पद पर हूँ )

Arjun: What is his designation? ( उसका पद क्या है ? )

Aniket: His designation is media manager. ( वो मीडिया मैनेजर के पद पर है )

Designation Synonyms – Designation के समानार्थी शब्द कौन से हैं?

  • Name
  • Position
  • Title
  • Label
  • Identification
  • Nickname
  • Class
  • Degree

आज की सीख

हमने इस आर्टिकल में आपको Designation का मतलब इसका वाक्य में प्रयोग और इसका इस्तेमाल कब और कहां होता है इस बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की What Is The Meaning Of Designation In Hindi. इसी प्रकार की उपयोगी जानकारियों के लिए हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करें और हमारे वेबसाइट और हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें, धन्यवाद।

Designation का हिंदी क्या होता है?

Designation शब्द का मतलब है किसी व्यक्ति को दिया गया पद , पदनाम ,ओहदा, उपाधि ,नियुक्ति इत्यादि।

What is designation in Hindi

पद , पदनाम ,ओहदा, उपाधि ,नियुक्ति

How to pronounce designation?

डेज़िग्नेश्‌न्

What is your designation meaning in Hindi

आपका पद क्या है

ये भी पढ़ें

Who Are You Meaning In Hindi – हू आर यू का हिन्दी मे मतलब क्या होता है?

Rest in Peace Meaning in Hindi रेस्ट इन पीस का हिंदी मतलब क्या होता है?

आई विल डू दिस टुमोरो का मतलब I Will Do This Tomorrow Meaning in Hindi

आई कैन नॉट लीव विदाउट यू का हिन्दी मे मतलब I Can’t Live Without You Meaning In Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment