Dogecoin क्या है? Dogecoin Kya Hai

आज Cryptocurrency के बारे में तो सभी जानते हैं और हालफिलहाल Cryptocurrency में Dogecoin का नाम भी तेजी से फैल रहा है, इसलिए कुछ लोग जानना चाहते हैं कि Dogecoin क्या है?

आज का हमारा यह लेख Dogecoin क्या है? Dogecoin का मालिक कौन है? और Dogecoin के बारे में अन्य कई जानकारी देने के लिए है, तो इस छोटे और ज्ञान भरे लेख में अंत तक जरूर बने रहें।

Dogecoin क्या है?

Dogecoin एक Virtual Currency/डिजिटल मुद्रा है, Dogecoin एक Trading coin है, इसे देखा और छुआ नहीं जा सकता, हम Dogecoin को सिर्फ Online Trading Applications के जरिए खरीद और बेच सकते हैं अर्थात हम इस Coin पर ट्रैडिंग कर सकते है, अगर आप अच्छे से ट्रैडिंग करना जानते हैं तो इसे खरीदकर पैसे कमा सकते हैं।

Dogecoin दूसरी Cryptocurrency की तरह ही एक Digital Currency ही है, Dogecoin की शुरुआत 2013 में Billy Markus और Jackson Palmer ने की थी।

दुनियाभर में करीब 128 अरब से ज्यादा Dogecoin circulation माने जाते है, इसे महज एक शुरुआत कहा जा रहा है, वर्तमान आंकड़ो को देखा जाए तो लोगों में Dogecoin की मांग बढ़ रही है।

Dogecoin का मालिक कौन है?

Dogecoin के मालिक Jackson Palmer और Billy Markus हैं, इन दोनों ने मिलकर 2013 में Dogecoin की शुरआत की थी, इन दोनों ने Dogecoin की शुरुआत करते समय यह नहीं सोचा था कि Dogecoin 2022 में अरबों रुपए की करेंसी बन जाएगी।

इन दोनों ने एक doge की मीम पर के आधार पर fun के लिए Dogecoin को बनाया था, लेकिन आज Dogecoin इनकी सोच से परे लाखों लोगों की मांग बन चुकी है, Dogecoin आज Bitcoin, Ethereum और Binance coin के बाद 4th largest Cryptocurrency बन चुका है,Dogecoin ने 80 बिलियन डॉलर की कुल कीमत को भी छुआ है।

Dogecoin की popularity का क्या कारण है?

दोस्तों Dogecoin मजाक के तौर पर बनाया गया था, लेकिन आज यह बहुत popular हो गया है, चालिए इसका कारण जानते हैं।

इसका पहला कारण Reddit वेबसाइट है, शुरुआत में लोग Reddit वेबसाइट पर जब कोई व्यक्ती अच्छा कॉमेंट करता था, तो उसे लोग 5 Dogecoin दिया करते थे, इसी कारण धीरे-धीरे इस coin की पहचान बहुत ज्यादा बढ़ गई और इसका इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण इसकी वैल्यू बढ़ने लग गई।

दूसरा कारण सितंबर 2018 में Elon Musk ने इसे देखा, Elon Musk ने Dogecoin के लिए ट्वीट करके अपनी Dogecoin को अपनी पसंदीदा करेंसी भी बताया और Elon Musk Dogecoin के लिए ट्विटर पर तरह-तरह के अच्छे ट्वीट करते रहते हैं, शुरुआत में Elon Musk के एक ट्वीट से Dogecoin की कीमत 25 से 50 प्रतिशत बढ़ जाती थी, इस कारण भी Dogecoin इतनी ज्यादा popularity हासिल कर पाई है।

Dogecoin कैसे खरीदें?

अगर आप Dogecoin में ट्रेडिंग करना और इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप किसी भी cryptocurrency trading platforms की एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं, जैसे coin switch kuber, wazirx, up stocks.

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना है और Currency खरीदने के सैक्शन में जाकर Dogecoin सर्च करना और Dogecoin buy कर लेना है।

Dogecoin के फायदे क्या हैं?

  • अगर आप Dogecoin खरीदते हैं या कोई भी cryptocurrency खरीदते हैं तो इन्हें चोरी नहीं किया जा सकता।
  • Dogecoin को खरीदने और बेचने की फीस bitcoin और बाकी currency के मुकाबले बहुत ही कम है।
  • इसे आप किसी अच्छी एप्लीकेशन के जरिए खरीदते हैं तो Fraud होने के chance बिल्कुल नहीं है।

Dogecoin का नुकसान क्या हैं?

अगर आप Dogecoin जैसी कोई भी cryptocurrency खरीदते हैं तो आप जिस एप्लीकेशन के जरिए cryptocurrency खरीद रहें हैं तो आपको उसकी ID और Password हमेशा याद रखना है, अगर आप ID Password भूल जाते हैं, तो उनके साथ ही आपकी cryptocurrency भी चली जाएगी।

क्या Dogecoin खरीदना चाहिए?

अगर आप Dogecoin खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि क्या Dogecoin की कीमत बढ़ेगी, Dogecoin की popularity लगातार बढ़ती जा रही है और Dogecoin दुनिया की सबसे बड़ी चौथी करेंसी ( 4th largest Cryptocurrency) बन चुकी है।

Dogecoin की demand इतनी ज्यादा है कि कई बार लोगों के Dogecoin को ज्यादा खरीदने के कारण कई प्लेटफार्म crash भी हुए हैं, अगर इस coin की मांग इसी प्रकार बढ़ती है तो यह कहा जा सकता कि Dogecoin की कीमत बढ़ने वाली है, लेकिन पक्के तौर पर कहना की किसी cryptocurrency का दाम बढ़ेगा, यह मुमकिन नहीं है।

FAQ.

अब हम Dogecoin के बारे में लोगो द्वारा लगातार पूछे जाने वाले सवालों के बारे में चर्चा करते हैं:-

Dogecoin क्या है?

Dogecoin एक Cryptocurrency है, जिसकी मांग और कीमत लगातार बढ़ रही है।

Dogecoin की कीमत बढ़ने का क्या कारण है?

Elon Musk Dogecoin पर लगातार ट्वीट करते हैं और वो इतने Famous इंसान है जिस कारण उनके एक ट्वीट से Dogecoin का price 25 से 50% बढ़ जाता है और दूसरा कारण Reddit वेबसाइट है।

क्या Dogecoin की कीमत बढ़ेगी?

जी हां दोस्तों अगर ऐसे ही इसकी मांग लगातार बढ़ती है तो हो सकता है की Dogecoin की कीमत आने वाले समय में आसमान छुए।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment