आज हम Best Short App In India के बारे में बताने वाले है। जिसका इस्तेमाल आप शॉर्ट वीडियो बनाने के साथ ही पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हैं। भारत मैं पहले टिक टॉक काफी चलता था लेकिन भारत सरकार द्वारा टिक टॉक के बैन हो जाने के बाद बहुत से लोगों Best Short Video App को ढूंढने लगे।
जिसके कारण बहुत सी कंपनियों ने टिक टॉक जैसे शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन को बनाया। इनमे से कुछ आज भारत में बहुत पॉपुलर भी हैं।
इनका इस्तेमाल आप शॉट्स वीडियो बनाने के साथ ही पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको 5 Best Shorts App के साथ ही इन शॉर्ट्स ऐप के मालिक कौन हैं? और इन से पैसा कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी हैं
Best Short Video App to Earn Money in India
Best Shorts App In Hindi – भारत के लोकप्रिय शॉर्ट ऐप
Youtube Shorts
Youtube Shorts भी काफी अच्छा शॉट्स बिल्कुल बनाने का एप्लीकेशन है। यह यूट्यूब के द्वारा बनाया गया है। इसका एक बहुत बड़ा फायदा यह है की अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने में दिक्कतें आ रही हैं तो आप शुरुआती समय में शॉट्स का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ा सकते हैं।
Youtube Shorts का मालिक कौन है?
YouTube Shorts का मालिक यूट्यूब है जो कि एक अमेरिका की कंपनी है। आपको बता दें कि पहले से यूट्यूब शॉट्स नहीं था, यूट्यूब शॉर्ट्स की शुरुआत 18 मार्च 2021 में हुई थी।
Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब शॉर्ट्स पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। इनमे से आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, मर्चेंडाइज बेचकर पैसा कमा सकते हो। चलिए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं की आखिर यह क्या है।
Affiliate Marketing क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका होता है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचवाने में मदद करते है। इसमें आप किसी प्रोडक्ट का लिंक बनाकर कही पर देते हैं और जब भी आपके दिए गए लिंक से कोई व्यक्ति उस सामान को खरीदता है तो इसके बदले आपको कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन दिया जाता है।
Sponshership
यह एक ऐसा तरीका होता है जिसमें कोई कंपनी आपको संपर्क करती है और आपसे कहती है कि आप हमारे Product या Service के बारे में अपने वीडियो में कुछ समय के लिए बताएं और इसके बदले आपको काफी अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।
Merchandise
इसमें आप अपने चैनल का t-shirts, cap, paint इत्यादि को अपने सब्सक्राइबर से खरीदने के लिए कह सकते हैं। और इस प्रकार आपको मर्चेंडाइज बेचने के भी पैसे मिलते हैं।
1. Instagram Reel
Instagram के द्वारा भी शॉर्ट वीडियो बनाने का ऑप्शन दिया जाता है। इसको हम Instagram Reel कहते है। आप इंस्टाग्राम रील के मदद से 30 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं।
अगर आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर है तो आप रील बना कर पैसा भी कमा सकते हैं। इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग, Paid Promotion आदि के द्वारा अच्छे पैसा कमा सकते हैं।
Instagram का मालिक कौन है?
Instagram का मालिक Meta Company हैं लेकिन इनके CEO Mark Zuckerberg हैं।
2. Moj
Moj भी एक ऐसा शॉट वीडियो ऐप है जो कि भारत में काफी प्रसिद्ध गया और इसकी प्रसिद्धि निरंतर बढ़ते ही जा रही हैं। इस ऐप को शेयर चाट द्वारा विकसित किया गया है।
Moj को इसलिए बनाया गया है ताकि जो भी लोग Hastag Challange को लेते है, वह इसमें हिस्सा ले सके।
Moj का मालिक कौन है?
Moj App के मालिक का नाम अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद आसान है।
Moj से पैसा कैसे कमाए?
इस ऐप से पैसा कमाने के तरीके में सबसे प्रसिद्ध तरीका हैं। Merchandise, Sponsorship।
3. Josh
भारत यह सबसे लोकप्रिय Indian Short Video App में इसका भी नाम आता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि युवाओं के भीतर जो भी टैलेंट है, वाह उसे दुनिया के सामने दिखा सकें।
Josh App के निर्माता भारत के सबसे बड़ी ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट Dailyhunt है। जोश ऐप के वर्तमान में गुगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड 100 मिलियन से भी ज्यादा है।
Josh App का मालिक कौन है?
Josh App के CEO का नाम वीरेंद्र गुप्ता है और यही जोश ऐप के मालिक भी हैं।
Josh App से पैसे कैसे कमाए?
Josh App से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। इनमे से कुछ प्रसिद्ध तरीके एफिलिएट मार्केटिंग और Sponshership हैं। अगर आपके जो Josh App में Follower की संख्या काफी अधिक हैं तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप इन तरीकों का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो महीना के ₹30000 आराम से कमा सकते हैं।
4. Taka Tak by Moj
Taka Tak by Moj भारत की ही एक Short Video App है। इसमें आपको अनेक फीचर भी मिल जाते हैं। इसे MX Media & Entertainment के द्वारा बनाया गया है। इसके अंदर आपको वीडियो एडिटिंग की सुविधा भी मिल जाती हैं।
TakTak मालिक कौन है?
TakTak App के CEO Ankush Sachdeva हैं।
TakaTak से पैसे कैसे कमाए
TakaTak से पैसे कमाने के लिए ऊपर वाले तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।
5. Ropso
Ropso भी एक बहुत लोकप्रिय शॉर्ट्स ऐप में से एक है। इसमें आपको बहुत सारे फ्यूचर देखने को मिल जाते हैं। Ropso की स्थापना 2012 में हुई थी। आप इसका इस्तेमाल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Ropso का मालिक कौन है?
Ropso को Glance Company के द्वारा चलाया जाता है और यही इनके मालिक भी हैं।
निष्कर्ष
आज आपने जाना कि Best India Short App कौन से है और इनके मालिक कौन हैं और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है। अगर आपके मन में Best Shorts App से संबंधित कोई सवाल है तो पूछ सकते हैं। नयी जानकारियों के लिए हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करना ना भूलें। इस आर्टिकल को आपके Social Media Sites जैसे Facebook और Instagram पर शेयर ज़रूर करें ताकि और भी लोग best short video app के बारे में जान सकें।