Small Business Ideas in Hindi, Small Business Ideas, स्मॉल बिजनेस आईडियाज, लघु उद्योग कैसे शुरू करें?
मिडिल क्लास से नीचे के परिवार में एक सबसे कॉमन बात होती है और वह है आर्थिक तंगी, भले हो सकता है कि आपको भी यह समस्या हो लेकिन यह किसी भी कम आय वाले परिवार के लिए बहुत सारी समस्याएं लाता है।
और इसमें सबसे ज्यादा परेशानी होती है, घर में रहने वाली महिला गृहणियों को और वे उसी अभाव में जीने के लिए खुद को एडजस्ट करती रहती है।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Ajanabha पर आज हम बात करने जा रहे है, Best Small Business Ideas के बारे में जिनसे आप घर पर ही रहकर अपने लिए एक पार्ट टाइम जॉब के माध्यम से एक्स्ट्रा इनकम बना सकते/सकती है।
ऐसे बिजनेस जिसे एक छोटे स्तर पर घर से ही किया जा सके लघु उद्योग कहलाता है, भारत सरकार ने MSME सेक्टर को तीन भागों अर्थात माइक्रो, स्मॉल और मीडियम में विभाजित किया है।
अब क्योंकि स्मॉल का हिंदी अर्थ लघु होता है तो इसे हम बीच की श्रेणी कह सकते है, इस तरह लघु उद्योग का अर्थ ऐसे छोटे-मोटे काम धंधे जिन्हें घर से ही शुरू किया जा सके।
Small Business Ideas in Hindi
कई बार तो समाज-परिवार के दबाव से महिलाओं को अपने मन का काम करने की आजादी नही दी जाती है, जबकि उन्हें किसी न किसी तरीके से पैसे कमाने की बहुत जरूरत होती है लेकिन अपने सपनों के बिना ही जीना पड़ता है।
बिजनेस चाहे छोटे स्तर पर किया जा रहा हो या बड़े स्तर पर यह हमारे देश की अर्थवयस्था के लिए बहुत ही जरूरी है, यही कारण है कि सरकार समय-समय पर छोटे स्तर पर चल रहे बिजनेस को सहायता देने के लिए योजनाएं लाती रहती है, जो कि कुछ इस प्रकार से है –
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम, उद्योग क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम इत्यादि।
तो चलिए आज हम गांव में पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसे ही पार्ट टाइम Village Business Ideas in Hindi के बारे में बात करते है जिसे आप घर पर रहते हुए भी आसानी से किया जा सकता है।
ब्यूटी पॉर्लर या ब्यूटीशियन का बिज़नेस
संजना संवरना किसे नहीं अच्छा लगता है, खासकर महिलाओं के लिए तो यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के समय में उन्हें सुंदर दिखना काफी अच्छा लगता है और यह जरूरी भी है कि वे खुद अपने सबसे रूप में रखें।
‘मेकअप’ वह कला है जो सुंदर बनाने का काम करती है और इस काम को किया जाता है ब्यूटी पार्लर के माध्यम से, ब्यूटी पॉर्लर महिलाओं का सबसे पसंदीदा बिजनेस माना जाता है।
अगर Small Business Ideas की बात करें तो लोगों को सजाने/खूबसूरत बनाने से अच्छा कौन काम हो सकता है, इसके साथ ही यह काम आप घर से भी शुरू कर सकती है और अपनी सेवाएं दे सकती है।
यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इसे बड़ी ही आसानी से यूट्यूब के माध्यम से बिल्कुल फ्री में कुछ ही महीनों में सीखा जा सकता है।
और इसके बाद आप घर से ही एक छोटी सी जगह से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकती है, क्योंकि इस काम को करने के लिए किसी बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे सीखने के बाद आप आसानी से 15,000 से 20,000 रुपये तक कम सकती है, कई महिलाओं को पॉर्लर जाने का वक्त नहीं मिलता ऐसे में वे कॉल कर सकती है जिससे आप उनके घर जाकर सर्विस दे सकती है, साथ ही आप शादी-विवाह में दुल्हन को सजाने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट ले सकती है।
खास बात यह है कि शादी-विवाह में आपको काम के लिए कुछ दिनों पहले से ही बताया जाता है, जिससे आप अपने काम को बाकी के अन्य कामों सेआसानी से मैनेज कर सकती है।
इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि ब्यूटी पॉर्लर या ब्यूटीशियन का बिज़नेस की लागत इस पर निर्भर करती है किआप इसे किस लेवल से शुरू करना चाहती हैं और इस बिजनेस में होने लाभ आपकी इन्वेस्टमेंट, मेहनत औरकाम करने की स्किल पर डिपेंड करता है।
इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक छोटी शुरुआत करें, इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत भी कम लगती है और लाभ भी अधिक होने की संभावनाएं रहती है और जब आपको अच्छा रिजल्ट मिलने लगे तो धीरे-धीरे इसे और बड़ा बना सकती है।
ट्यूशन सर्विस
यदि आपने पढ़ाई की है भले ही थोड़ी कम भी हो चलेगा लेकिन यदि आप छोटे बच्चों को पढ़ा पाने में सक्षम है, तो छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती है।
बाकी के अन्य कामों की तुलना में यह ज्यादा आसान और बढ़िया है और आप बच्चों को पढ़ाकर उन्हें योग्य बनाती है जिससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता और गुरु का स्थान हमारे समाज में बहुत उच्च माना भी जाता है और यही कारण है कि यह एक बेहतरीन Small Business Ideas हो सकता है।
अपनी सुविधा के अनुसार आप चाहें तो, ज्यादा बच्चों को पढ़ा सकती है लेकिन यदि एक औसत 60 बच्चों का भी मान कर चलें और आप प्रति बच्चे केवल 300 भी रुपये लेती है तो महीने का 18,000 तक इनकम कर सकती है, शहरों में यह कीमत और ज्यादा होती है।
बच्चों को पढ़ाने का काम आप अपने घर पर रहते हुए बाकी के अन्य कामों को मैनेज करते हुए कर सकती है, इसलिए आप इसे जरूर ट्राइ करें।
टिफिन सर्विस बिजनेस
यदि आपके घर के पास कोई संस्थान, कोई फैक्ट्री या ऐसा कोई भी माध्यम जिससे वहाँ रोजाना काम करने वाले लोग आते हो या कोई ऑफिस में काम करने वाले लोग हो तो आप उन्हें टिफिन सर्विस दे सकती है।
लोग फास्ट फूड खान पसंद करते है लरकीं इसे रोज नही खाया जा सकता है और इसके स्वास्थ्य से जुड़ी जो समस्याएं है वो अलग है इस कारण से लोग इसके बजाय घर का खाना पसंद करते है।
आप ऐसे लोगों को दोपहर लंच के लिए घर के खाने का टिफिन सर्विस दे सकती है, ये बिज़नेस बहुत ट्रेंड में है और टिफिन सर्विस या टिफिन सेंटर का बाजार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक लघु उद्योग है इसे बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है, गावों में यह स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी देखने को मिलता है।
अगर एक ऐसे Small Business Ideas For Women की बात करें जिसमें आप एक से ज्यादा सदस्यों को शामिल कर सकती है, तो वह है अगरबत्ती बनाने का बिजनेस।
अगरबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका रोज हर घर में प्रयोग किया जाता है इसलिए इसकी मांग हमेशा देखने को मिलती रहती है और अगरबत्ती बनाने का बिजनेस छोटे और बड़े स्तर दोनों प्रकार से किया जा सकता है।
अगर इस बिजनेस में इनवेस्टमेंट की बात करें तो यह मशीन के ऊपर निर्भर करता है, अगर आप पूरी तरह से मैनुअल मशीन लेते है तो, लगभग 20,000 तक कीमत आती है वही सेमी ऑटोमेटिक या फुली ऑटोमेटिक लेते है तो यह 65,000 रुपये से शुरू होती है।
एक ऑटोमेटिक मशीन एक घंटे में लगभग 20 से 25 किलो तक अगरबत्ती का निर्माण कर सकती है, इसमें फायदे की बात करें तो आपको सारे खर्च निकालने के बाद प्रति किलो 15 रुपये तक का प्रॉफ़िट मिल सकता है।
यदि एक ऑटोमेटिक मशीन रोजाना 8 घंटे भी चलाते है तो 160 से 200 किलो तक का उत्पादन रोजाना कर सकते है, इस हिसाब से अपनी मशीन के आधार पर आप रोज होने वाली आय 2400 रुपये होगी यह आंकड़ा 160 किलो के उत्पादन के हिसाब से 8 घंटे मशीन के चलाने पर है।
अगर रॉ मैटेरियल की बात करें तो इसमें बैम्बू स्टिक, सेन्ट, पॅकिंग बॉक्स, पलीथिन, जोश पाउडर, इनर, प्री मिक्स पाउडर जैसे रॉ मैटेरियल प्रयोग किये जाते है।
इस बिजनेस के बारे में जानने के लिए आप यूट्यूब पर इससे जुड़े विडिओ देख सकती है, जहां से पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मशरूम उगाने का बिजनेस
मशरूम को सुपरफूड कहा जाता है, इसमें न सिर्फ बहुत अधिक मात्रा में न्यूट्रीशंस मौजूद रहते है, बल्कि यह आपको बिजनेस के लिए भी एक बेहतरीन आइडीया हो सकता है।
यह Small Business Ideas in Hindi उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने किसी भी प्रकार की शिक्षा नहीं हासिल की है फिर भी अपने लिए एक रोजगार शुरू करना चाहती है, यह बिजनेस उनके लिए बेहतरीन है क्योंकि इसमें ऐसे किसी भी प्रकार के ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसकी एक सबसे खास बात यह है कि इसको उगाने के लिए खेतों में काम करने की जरूरत नहीं है, मशरूम की खेती घर के अंदर ठंढे स्थानों पर होती है।
इस कारण से एक महिला गृहिणी के लिए बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है, इसे पार्ट टाइम के रूप में आसानी से किया जा सकता है, आज के समय में बाजार में इसकी भारी मांग है यह आसानी से 200 से 250 रुपये किलो तक बिकता है।
मशरूम उगाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है वह आसानी से आपको गांव में ही मिल जाएंगी, इसको उगाने के लिए जिन मैटेरियल की जरूरत होती है वह आसानी से आपको अनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में मिल सकता है।
इसको लगाने से लेकर हार्वेस्टिंग तक लगभग 35 से 50 दिन तक लगते है, इसके हिसाब से यदि आप बैच के रूप में उगाते है तो आप लगातार इससे उपज ले सकती है।
मशरूम के उत्पादन में एक छोटे से कमरे से शुरू करके भी आसानी से 15,000 से 20,000 रुपये तक कमा सकती है।
फॉर्म फिलिंग बिज़नेस आइडीया
यदि आपको कंप्युटर की जानकारी है तो फॉर्म फिलिंग का Business Idea बहुत सही रहेगा, आप अपने घर पर ही ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग का काम शुरू कर सकते है।
आज के समय में हजारों योजनाएं राज्य सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, इसके अलावा छात्रों से संबंधित काम जैसे स्कॉलरशिप, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनलाइन पैसे ट्रांसफर जैसे बहुत से कामों की सुविधाएं दे सकते है।
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग का काम करके आप आसानी से हर महीने 15,000 से 20,000 तक कम सकती है, अगर ज्यादा कस्टमर आते है तो यह कीमत काफी ज्यादा होती है और ऐसा मेरा खुद का अनुभव है।
इस बिजनेस को ज़ीरो से शुरू करने के लिए आपको लगभग 70,000 से 1,00,000 तक की इनवेस्टमेंट आ सकती है, यदि आपके पास कंप्युटर पहले से ही है तो फिर लगभग 50,000 रुपये या इससे कम में भी इसे शुरू किया जा सकता है।
फॉर्म फिलिंग के बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम्प्यूटर, प्रिंटर और एक दुकान चाहिये होती है, अगर आपके घर में एक्स्ट्रा जगह हो तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते है।
सिलाई-कढ़ाई और बुटीक का काम
सिलाई कढ़ाई का काम पूरे साल चलता है, यह Small Business Ideas महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है, सिलाई-कढ़ाई का काम सदियों से होता आ रहा है।
सिलाई-कढ़ाई में हाथों से बने उत्पादों की हमेशा डिमांड बनी रहती है, खासकर राजस्थान के गावों में जहां के हैन्डीक्रैफ्ट पूरे भारत में बहुत मशहूर है, हाथ से बने होने के कारण इनकी कीमत भी काफी अच्छी मिलती है।
इसके अलावा आप को कपडे डिज़ाइन करना पसंद है और लेटेस्ट फैशन की जानकारी रखते है तो बुटीक बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा रोजगार का माध्यम हो सकता है।
बुटीक शॉप एक रिटेल स्टोर होता है जिसमें आप खुद से कपडे डिज़ाइन कर बेच सकते हैं और साथ ही कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से कपड़े डिजाइन करवा सकता है।
इस बिजनेस में कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे – दुकान की लोकेशन, मार्केट रिसर्च, और अभी के समय में क्या लेटेस्ट फैशन ट्रेंड चल रहा है इत्यादि।
आप कम पैसों में इसे घर से भी शुरू कर सकती है साथ ही अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी सेल कर और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकती है।
जूस शॉप बिजनेस
वैसे तो यह सीजनल बिजनेस है, लेकिन आप इसे हर मौसम के हिसाब से बदल कर दे सकती है, जियसे गर्मी के दिनों में मैंगो जूस और ठंढ के दिनों में कोई गरम खाने का आइटम दे सकते है यह बिल्कुल आपके ऊपर निर्भर करता है।
जूस शॉप में जरूरी टूल की बात करें तो सबसे मुख्य चीज है जूस निकालने की मशीन, इसके अलावा और कोई बड़ा इनवेस्टमेंट नहीं है आप चाहें तो अपने अनुसार इसको खूबसूरत बनाने के लिए पैसे लगा सकते है।
इसके बाद रॉ मैटेरियल जैसे फल, ग्लास, जूस में फ्लेवर वाले आइटम इत्यादि में इन्वेस्टमेंट लगता है, इस बिजनेस की सबसे खास बाद है कि आप अपने हिसाब से कीमत तय कर सकते है।
अगर एक औसत 150 ग्लास रोजाना के हिसाब से लेकर चलें और आपको प्रति गिलास 10-14 रुपये भी प्रॉफ़िट होता है तो आप अपना प्रॉफ़िट खुद अनुमान लगा सकते है।
स्मॉल फ़ास्ट फूड बिजनेस
फास्ट फूड किसे अच्छा नहीं लगता, आज के समय में लोगो के बीच फ़ास्ट फूड बहुत प्रचलन में है खासकर युवा और बच्चो में।
अगर आप कुकिंग में माहिर है तो इस बिजनेस की तरफ ध्यान दे सकते है, आज के समय में चाहे गांव हो या शहर हर जगह धीरे-धीरे फास्ट फूड ने अपनी जगह बना ली है।
अपना स्वयं का फास्ट फूड का रेस्टोरेंट खोलना या स्टॉल लगाना एक बहुत ही अच्छा आईडिया है, ये बिज़नेस काफी कमाई देने वाला हो सकता है।
फ़ास्ट फ़ूड की आउट्लेट खोलने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस लेवल से इस व्यापार को शुरू करते है, अगर घर से ही इसे शुरू करते है तो आपकी काफी इनवेस्टमेंट बच जाएगी।
पेपर कप/ ग्लास बिजनेस
चाहे घर में कोई फंक्शन हो या शादी हो चाहे सड़क के किनारे ठेले की दुकान हो या कोई हलवाई की दुकान।
इन सभी बिजनेस में एक सबसे जरूरी चीज है तो वह पेपर कप/ ग्लास/थाली इत्यादि, लगती ही है, ऐसे में आप इस तरह के सभी प्रोडक्टस का निर्माण कर सकती है।
पेपर कप/ ग्लास/थाली इत्यादि को बनाने के बिज़नेस में आप कम पूंजी निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते है और इस कारोबार को घर से भी बड़े और छोटे दोनों स्तरों पर शुरू किया जा सकता है।
पेपर कप/ ग्लास/थाली इत्यादि मेकिंग बिजनेस में आप हर महीने में लगभग 60 हजार रुपए तक की कमाई कर सकती हैं, पेपर कप की मांग मार्किट में बहुत ज्यादा है क्योकि कागज से बनने के कारण ये आसानी से डिस्पोज भी हो जाते हैं।
Dance Class डांस क्लास
अगर आप डांस की शौकीन है तो यकीनन आपको इसके बारे में जानकारी होगी या आपने इसे जरूर सीखा होगा, यदि ऐसा है तो इसे केवल अपने पास तक ही सीमित ना रखें, इस कला को दूसरों को भी सिखायें।
हमारे भारतीय समाज में नृत्य-संगीत का बहुत बड़ा चलन है, बिना इसके तो किसी मांगलिक कार्यक्रम की कल्पना भी नहीं की जाती है।
अपने नृत्य की इस कला को दूसरों तक भी सीखा सकती है, डांस क्लास के माध्यम से, आज के समय में यह विधा भी एक बेहतरीन करियर का ऑप्शन है।
ऐसे बच्चे जो डांस करने में माहिर है उनकी इस कला को निखारने में अपना सहयोग दे सकती है और बदले में इससे पैसे भी कमा सकती है।
डांस क्लास के लिए चाहें तो आप अपने घर से ही शुरू कर सकती है, घर के कामों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए डांस क्लाससेस भी दे सकती है।
अन्य बिजनेस ऑप्शन
ऊपर दिए गए आइडीयाज के अतिरिक्त ऐसे बहुत से ऑप्शन है जिसको आप अपने पसंद और स्किल के अनुसार चुन सकती है, नीचे ऐसे ही कुछ Small Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी दी गयी है –
कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस, डाटा प्रविष्टि, गिफ्ट शॉप, टूर एंड ट्रेवल्स बिजनेस, कूरियर कंपनी, अचार पापड़ का बिज़नेस, दिया मेकिंग बिज़नेस।
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, डिजिटल फोटोग्राफी, मत्स्य व्यापार, बिंदी बनाने का बिज़नेस, हेयर स्टाइलिस्ट, पौधा नर्सरी बिज़नेस।
नमकीन दालमोठ, भुजिया का बिज़नेस, इवेंट प्लानर, मैरिज ब्यूरो, संगीत क्लासेज, एसईओ कंसल्टिंग और रिज्यूमे राइटिंग इत्यादि।
Summary of Article
Small Business Ideas के ऊपर लिखा गया यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें।
About The Author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं TechEnter.in का Founder हूँ, टेक्नोलॉजी, टिप्स और ट्रिक्स, सोशल मीडिया, लाइफस्टाइल, योजना, पैसे कमाने के तरीके के बारे में रोज कुछ नया सीखने के लिए हमारे ब्लॉग को विज़िट करें।