आज आप सीख्नेगे की Paytm Kya Hai और पेटीएम खाता कैसे बनाएं। ( Paytm Account Kaise Banaye )
नमस्ते दोस्तों अजनभा में आपका स्वागत है और आज हम आपको बताने वाले है PAYTM के बारे में। तो चलिए शुरू करते है आप सभी लोगो को पता ही है की आजकल डिजिटल युग का जमाना चल रहा है हमारा देश भी धीरे धीरे इसकी तरफ बढ़ रहा है पहले हम लोग कोई भी सामान खरीदते थे तो कॅश में पैसे देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब हम सब पेमेंट ऑनलाइन भी कर देते है और इसके लिए हमलोग ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे की PAYTM, फ़ोन पे या गूगल पे का इस्तेमाल करते है। इस आर्टिकल में हम बताएँगे की PayTM से शॉपिंग कैसे किया जाता है या paytm से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करते है और paytm वॉलेट में पैसे कैसे add करते है।
Paytm Kya Hai – What is Paytm
PayTm एक ऐसी कंपनी है जो हमें डिजिटल वॉलेट की सुविधा प्रदान करती है जिससे की हम सभी अपने पैसे इस वॉलेट में रख सके जैसे की अपने पर्स में रखते है लेकिन पर्स में रखे हुवे पैसे खो सकते है जबकी इससे रखे हुवे पैसे कभी नहीं खोते। PayTm की हेल्प से हम ऑनलाइन शॉपिंग , मोबाइल रिचार्ज , टिकट बुकिंग , बिल पेमेंट , मनी ट्रांसफर या और भी बहुत सारे काम ऑनलाइन ही कर सकते है।
Paytm की पूरा नाम “Pay Through Mobile” है यह एक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है। इसके संस्थापक का नाम विजय शेखर शर्मा है। Paytm को इसकी पैरेंट कंपनी One97 Communication Limited के द्वारा अगस्त सन २०१० को एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में लांच किया गया था लेकिन आज यह कंपनी एक मशहुर पेमेंट बैंक बन गया है।
Paytm Account Kaise Banaye – पेटीएम अकाउंट कैसे खोलें
चलिए अब जान लेते हैं की Paytm Kaise Banaye. दोस्तों PAYTM को आप अपने स्मार्ट फोन्स या फिर लैपटॉप/कंप्यूटर से इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले हम सभी को PAYTM एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है या फिर इसे वेब ब्राउज़र में भी खोल सकते है फिर इसके बाद paytm पर अकाउंट बनाना होता है जो की दो तरीको से बनता है पहला अपने मोबाइल नंबर से दूसरा ईमेल ID से. अकाउंट बनने के पश्चात आप लोग PAYTM पर LOG IN कर लीजिये और फिर इस्तेमाल कीजिये।
आइये अब जान लेते हैं की पेटीएम खाता कैसे बनाएं।
१। सबसे पहले Paytm app डाउनलोड करे ।
२। फिर Paytm App को आपने कर ले । फिर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे ।
3 . अगले प्रोसेस में आपको लॉगिन के निचे Create a New अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करके नया अकाउंट खोल लेना है ।
4 . अगला प्रोसेस में आपको मोबाइल नंबर डालना होता है धयान रहे की आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए ।
5 . फिर आपके नंबर पर एक OTP prapt होगा जिसे One Time पासवर्ड कहते है । OTP daalne के बाद फिर आपका नाम , बर्थ डेट और कुछ जानकारी भरनी होती है तो वो आप भर लीजिये । ये सब प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा ।
Paytm Coupan Code Kya Hai – paytm कूपन कोड क्या है
अगर आप paytm से शॉपिंग या फिर ऑनलाइन बिल पे करते है तो इसमें आपको कैशबैक का ऑफर और डिस्काउंट प्राप्त होता है और इसके लिए आपको कूपन कोड का इस्तेमाल करना होता है। जब भी हम paytm के एप्लीकेशन से कोई पैसे का लेन देंन या फिर कोई ऑनलाइन रिचार्ज करते है तो paytm की तरफ से हमें कूपन प्राप्त होता है जिसमे एक कोड लिखा रहता है।
जब हम पेमेंट करते है तो उसमे ये प्रोमो कोड डालना होता है जिसके वजह से प्राइस में डिस्काउंट मिलता है। ऐसे कई वेबसाइट है जो paytm का कूपन कोड प्रोवाइड करते है। निचे कुछ पॉपुलर वेबसाइट के लिंक दे रहे है हम जहा से आप आसानी से ऐसे प्रोमो कोड प्राप्त कर सकते है और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है।
१। https://paytm.com/coupans
४। https://www.couponraja.in/paytm
३। https://www.grabon.in/paytm-coupons/
२। https://coupons.oneindia.com/paytm-coupons
Paytm वॉलेट क्या है : (What is Paytm Wallet)
अब तक आपने ये जाना की paytm kya hai अब जान लेते हैं की Paytm Wallet क्या है। अब जिस तरह हम सभी अपने पैसे रखने के लिए बटुआ का इस्तेमाल करते है उसी तरह हम ऑनलाइन पैसे रखने के लिए इ-वॉलेट का इस्तेमाल करते है। इसमें पैसे रखने के लिए हम लोग अपने बैंक अकाउंट से या फिर क्रेडिट कार्ड से पैसे add करते है या ट्रांसफर करते है। paytm वॉलेट से हम लोग किसी दूसरे के इ – वॉलेट में भी पैसे भेज सकते है या फिर किसी और से पैसे माँगा भी सकते है। आप अपने paytm वॉलेट से खुद के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
यदि आप paytm से बिल पे या फिर पैसे ट्रांसफर करते है तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिस OTP कहा जाता है ये one time password होता है. OTP डालने के पश्चात आपका ट्रांसैक्शन पूरा हो जाता है।
Paytm वॉलेट में पैसे कैसे Add करे: How to Add Money in Paytm Wallet
१। सबसे पहले आप paytm का एप्लीकेशन या वेबसाइट ओपन कीजिये।
२। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से या ईमेल ID से लोग इन करे।
३। इसके पश्चात वॉलेट वाला एक आइकॉन दिखाई देगा उसके क्लिक करे।
४। इसके बाद आप ADD MONEY पर क्लिक कीजिये और आपको जितना amount add करना हो उतना टाइप कर दे।
५। अब ADD TO WALLET पर क्लिक कर दे।
६। अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो उसका इस्तेमाल कर सकते है प्रोमो कोड डालने के बाद अप्लाई करे फिर प्रोसीड पर क्लिक कर दे।
७। अब आप अपना पेमेंट method चूज़ कर ले इसमें आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पैसे जमा कर सकते है।
८। इसके बाद आपका ट्रांसक्शन पूरा हो जायेगा और आपका पैसा आपके वॉलेट में ADD हो जायेगा।
मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
१। सबसे पहले अपना paytm अप्प ओपन करे और लोग इन करे।
२। वॉलेट पर क्लिक करे फिर सेंड मनी पर क्लिक करे।
३। इसके बाद आप अपना ऑप्शन चुन ले मोबाइल नंबर पैसे सेंड करना है तो मोबाइल चुन ले या बैंक अकाउंट में सेंड करना है तो बैंक अकाउंट चुन ले।
४। मोबाइल नंबर पर पैसे भेजने के लिए उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसमे डाले और फिर AMOUNT सेट कर दे फिर सेंड मनी पर क्लिक कर दे।
५। बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए उस व्यक्ति का नाम , अकाउंट नंबर , IFSC CODE और फिर Amount भर दे। पूरा डिटेल्स भरने के बाद PROCEED पर क्लिक कर दे। इससे आपका प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
हमें उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की Paytm Account Kaise Banaye और Paytm Kya Hai नयी जानकारियों के लिए हमारा newsletter सब्सक्राइब करना ना भूलें।
नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP
ये भी पढ़ें : Google Pay Kya Hai गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं