आज आप सीखेंगे की Gayak Kaise Bane और इसके लिए किस तरह से तैयारी की जाए। अगर आप सिंगिंग का अर्थात गायकी का शौक रखते हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए इसमें हम वह सारे तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप कम समय में गायक बन सकते हैं और पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि किस प्रकार सिंगर बनने के लिए तैयारी की जाए इसमें कितना वक्त लगता है और अच्छा गायक बनने के लिए क्या करना चाहिए।
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बता दें की गायन ईश्वर द्वारा दी गई एक विलक्षण प्रतिभा है जो किसी किसी को प्राप्त होती है इसका मतलब यह है कि हर इंसान गायक नहीं बन सकता निश्चित रूप से अच्छा रियाज करने से और संगीत से संबंधित नियमों के पालन करने से आपकी आवाज में सुधार होता है लेकिन यह भी जरूरी है किस संगीत की प्रतिभा आपके अंदर जन्म से विद्यमान होनी चाहिए अन्यथा आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले दिन रात एक कर ले आप संगीत नहीं सीख पाएंगे।
Gayak Kaise Bane गायक बनने के लिए क्या करें
अगर आप यह मानते हैं कि आप के अंदर वह प्रतिभा है जो आपको एक अच्छा गायक बना सकती है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ना जारी रखें क्योंकि इससे को वह सारी जानकारी प्राप्त होगी जिन्हें अपनाकर आप काम समय में एक गायक के रूप में खुद को स्थापित कर सकेंगे और गायक ही नहीं आप इससे एक सफल एक्टर बन पाएंगे
तो गायक बनने के लिए कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है अगर आप एक अच्छा गायक बनना चाहते हैं तो निम्नलिखित नियमों का पालन करें जहां तक संभव हो सके इन्हें अपने जीवन में उतारे और फिर देखें किस प्रकार आप की आवाज में बेहतरीन निखार आएगा और लोग आपकी आवाज की तरफ आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकेंगे।
1. सुबह जल्दी उठें
अगर आप एक अच्छी आवाज चाहते हैं तो उस सबसे पहला नियम है कि आप सुबह जल्दी उठे। अगर आप सुबह 4:00 से 4:30 बजे के आसपास उठ सके तो यह आपकी आवाज के लिए बहुत बढ़िया है। इस समय अगर आप तानपुरा या हारमोनियम पर याद करते हैं तो आप की आवाज में बहुत तेजी से निखार होता है। इस का कारण यह है कि सुबह का समय ख़रज़ के रियाज का समय होता है।
इस समय आप की आवाज में जो गहराई होती है वह बहुत ही बढ़िया होती है और आप आसानी से नीचे के नोट्स टच कर पाते हैं। इससे आप की आवाज में पर्याप्त गहराई और भराव आता है जिससे आवाज सुनने में अच्छी लगती है साथ ही साथ ख़रज़ का रियाज़ करने से आपकी आवाज़ की रेंज भी बढ़ती है जिससे कि आप हाई पिच के गाने आसानी से गा पाते हैं इसलिए आज से यह नियम बनाएं कि सुबह का रियाज कभी मिस ना करें यह सिंगर बनने के लिए बेहद जरूरी है।
2. जल्दी सोने की आदत डालें
सिंगर बनने का दूसरा नियम यह है की अच्छी नींद लें और जल्दी सोने की आदत डाल ले। अगर आप जल्दी सोएंगे तो अगले दिन आपकी आवाज फ्रेश रहेगी और आप की आवाज में निखार रहेगा साथ ही साथ आपके हाई नोट्स बेहतर तरीके से लगेंगे। अगर आप लेट नाइट काम करते हैं या मोबाइल फोन में देर रात तक व्यस्त रहते हैं तो आज से इस आदत को सुधार लें क्योंकि सिंगर बनने के लिए यह दूसरा बेहद जरूरी कदम है।
3. कम बातें करें
अगर आप अपनी आवाज को मीठा बनाना चाहते हैं तो आपको कम बातें करने का अभ्यास करना चाहिए। आप बातें जितनी कम करेंगे गायकी उतनी ही मधुर होगी। आपके स्वर यंत्र को आप बेवजह की बातों से जितना कम थकाएंगे उतनी ही ज्यादा मिठास आप अपनी गायकी में ला पाएंगे। इसे एक उदाहरण से समझते हैं, हमारे स्वर यंत्र को पूरे दिन कुछ ना कुछ ध्वनि उत्पन्न करनी होती है जिसकी शुरुआत सुबह उठने के साथ ही शुरू हो जाती है। इसमें घर में माता-पिता से बातचीत, बच्चों से बातचीत इत्यादि शामिल है।एक दायरे में रहकर यह ठीक है लेकिन अगर आप बेवजह की बहस में अपने वोकल कॉर्ड्स यानी कि स्वतंत्र को थका देते हैं तो जब आपकी बारी गाने की आएगी तो उस समय आपका स्वर यंत्र फ्रेश नहीं रहेगा और आपके मन मुताबिक मिठास नहीं आएगी।
आप कभी गौर करना आपको कोई ऐसा सिंगर नहीं मिलेगा जो बहुत बातूनी हो। ज्यादातर सिंगर आपको बहुत ही ज्यादा शांत और कम बातें करने वाले मिलेंगे। कुछ दिनों पहले मैं एक रिकॉर्डिंग में गया था जहां जावेद अली का एक गाना रिकॉर्ड होना था किसी वजह से स्टूडियो का कंप्यूटर खराब हो गया था और इस वजह से रिकॉर्डिंग में देरी हो रही थी। जावेद अली 8:00 बजे स्टूडियो में आए थे और रात के 11:00 बज चुके थे लेकिन उन्होंने 3 घंटे में ना कोई शिकायत की ना बेवजह किसी से बातें की और ना ही फोन पर किसी से बात की।
मेरी रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन रात के 11:00 बजे जावेद अली को सुनना है इस जिज्ञासा से मैंने स्टूडियो में रुक के रिकॉर्डिंग सुनने का निश्चय किया। आप विश्वास नहीं करेंगे रात को 11:00 बजे जो गाना उन्होंने रिकॉर्ड किया उसमें उतनी ही मासूमियत और मिठास थी जो सुबह 4:00 बजे की गायकी में होती है पता है ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने अपनी आवाज को बचाना सीख लिया था। तो आप भी आज से अपनी आवाज़ को सिर्फ गाने के लिए इस्तेमाल करें इसे बेवजह बोल के ख़राब ना करें।
4. फिटनेस पर ध्यान दें
पुराने जमाने में रियाज़ करने से पहले अखाड़े में जाकर कुश्ती करनी पड़ती थी, मेहनत करनी पड़ती थी। उसके बाद ही संगीत का रियाज करने की अनुमति मिलती थी। इसका कारण यह था कि गाने में जो दमखम की जरूरत होती है उसके लिए यह जरूरी है कि आपका शरीर बलवान हो ताकि आप कोई भी नोट आसानी से लगा सके। अगर आपका शरीर कमजोर है तो इसका असर आपकी आवाज में भी दिखेगा और आपकी आवाज में भी कमजोरी पता चलेगी इसलिए आज से अपनी फिटनेस और अपनी एनर्जी लेवल को बढ़ाने पर ध्यान दें। आप को अपनी सांस को मज़बूत करने के लिए प्राणायाम ज़रूर करना चाहिए।
5. पौष्टिक आहार लें
अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं की सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए? देखिये जिस प्रकार शरीर को बलवान बनाने के लिए जिस प्रकार कसरत करना जरूरी है उसी प्रकार शरीर को पौष्टिक आहार देना भी जरूरी है। जब आप शरीर को पौष्टिक आहार देते हैं तो आपका शरीर अंदर से मजबूत बनता है और एक मजबूत शरीर के अंदर एक मजबूत आवाज भी बनती है। आज से अपना खाना समय पर खाए, खाने में पौष्टिक पदार्थ लें, फलों तथा सब्जियों का सेवन विशेष रूप से करें और जहां तक संभव हो बाहर की बनी चीजें ना खाएं।
6. अच्छे गुरु के मार्गदर्शन में संगीत सीखें
किसी अच्छे गुरु की देखरेख में संगीत की शिक्षा लें। गुरु का हमारे जीवन में विशेष स्थान है। गुरु वो होता है जो हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले कर जाए। संगीत में भी गुरु का स्थान सर्वोपरि है। अगर आप संगीत में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो एक अच्छे गुरु की तलाश करें और नियमित रूप से उनसे संगीत (Music Lesson) सीखे। साथ ही साथ गुरु द्वारा सिखाये गए अभ्यास को घर पर प्रैक्टिस करें। गुरु के सानिध्य में किया गया अभ्यास जल्दी सिद्ध हो जाता है क्योंकि अगर आप कोई गलती करते हैं तो गुरु तुरंत आपको आपकी गलती के बारे में बता देते हैं। इससे आप जल्दी से जल्दी उस गलती को सुधार लेते हैं और इस प्रकार आपके सारे सुर और ताल कम समय में ही बेहतर हो जाते हैं।
7. प्रोफेशनल सिंगर कैसे बनें
अगर आप फिल्मी दुनिया में संगीत के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस प्रकार की सिंगिंग करना चाहते हैं, किस प्रकार के इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं जैसे बॉलीवुड, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, मराठी फिल्म इंडस्ट्री या आप एक स्वतंत्र सिंगर बनना चाहते हैं जिसे कि आजकल इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट कहा जाता है। एक बार जब आप यह सारी चीजें डिसाइड कर लें उसके बाद आपको ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी जो आपको उस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद कर सके। गीतकार और संगीतकार आपकी विशेष मदद कर सकते हैं क्योंकि किसी भी गायक से गवाने का काम इनके हाथ में ही होता है।
इसके अलावा फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी आपके कैरियर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं बशर्ते कि आप सही समय पर सही जगह पहुंच सके। इसके लिए कई सारी फिल्म डायरेक्टरी है जैसे की Film India और Music India इत्यादि। इन डायरेक्टरी में आपको सभी प्रमुख फिल्मी हस्तियों के मोबाइल नंबर और ऑफिस के नंबर मिल जाएंगे इससे आपको आपकी आवाज उन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
8. सोशल मीडिया साइट की मदद लें
आप सोशल मीडिया साइट की मदद से काफी लोगों तक अपनी आवाज़ पंहुचा सकते हैं। Indian Social Media Site Famenest आपकी इस यात्रा में काफी मदद कर सकती है। आप सोशल साइट की मदद से म्यूजिक डायरेक्टर और फिल्म प्रोडूसर को अपनी आवाज़ सुना सकते हैं और उन तक पहुंचने का रास्ता बना सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप ये जान चुके हैं की Gayak Kaise Bane और अब आप एक अच्छा सिंगर बन सकेंगे। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। नई जानकारियों के लिए अजनभा को सब्सक्राइब करें। आपने इस आर्टिकल को पूरे मन से अंत तक पढ़ा इससे एक बात तो साफ पता चलती है कि सचमुच आप एक सिंगर बनना चाहते हैं या फिर अपने किसी गरीबी को बनाना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आप की है उम्मीद जल्द पूरी होगी।