इस लेख में आप जानेंगे की सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है ( 5 Best face wash in India ) और साथ में आप जानेंगे की उनकी कीमत कितनी है।
तो आइये आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले ये जान लेते हैं की एक अच्छा फेस वॉश में क्या खूबियां होनी चाहिए।
- इससे चेहरा पूरी तरह साफ़ होना चाहिए
- इससे चेहरे की चमक बढ़नी चाहिए
- इसे इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होना चाहिए
- ये आयुर्वेदिक होना चाहिए ताकि आपके चेहरे पर किसी केमिकल का दुष्प्रभाव ना पड़े
- ये सस्ता होना चाहिए ताकि इसे कोई भी खरीद सके
- ये बाज़ार में आसानी से उपलब्ध होना चाहिए
- इससे चेहरे का गोरापन बढ़ना चाहिए
- इससे एक बार चेहरा धोने के बाद ये देर तक आपके चेहरे को चिकनाई रहित बनाये रखना चाहिए
तो हमने जिन 5 फेस वॉश को सबसे बेहतर माना है वो इस प्रकार हैं ( 5 Best face wash in India )
Patanjali Saundarya Face Wash – Price Rs. 60
पतंजलि कंपनी द्वारा बनाया गया ये प्रोडक्ट एक बेहतरीन फेसवाश है। ये आपके चेहरे को साफ़ करके गंदगी और चिकनाई को दूर करता है। ये संतरे का छिलका, नीम, तुलसी और एलो वेरा से बना है और पूरी तरह आयुर्वेदिक है। ये सुखी और चिकनी त्वचा के लिए अच्छा है। इसे चेहरे पर लगाके 1 मिनट तक चेहरे को साफ़ करें और फिर पानी से चेहरे को धो ले।
Vicco Turmeric Face Wash – Price : Rs 250
ये प्रोडक्ट विक्को कंपनी द्वारा बनाया गया है। इस फेसवाश की खाशियत यह है की यह आपके त्वचा की सुंदरता को बनाये रखता है। अगर आपकी त्वचा तेलीय (oily) है या फिर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स है तो इस फेसवाश का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स दूर होते है और इसके साथ ही ऑयली चेहरे से भी मुक्ति मिल जाती है।
Purifying Neem Face Wash – Price : Rs 65
हिमालया कंपनी द्वारा बनाया गया ये फेसवाश चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद है। चूँकि इसमें नीम और हल्दी की मिश्रण होता है इसलिए ये हमारी चेहरे से मुहांसे और अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है। नीम के गुण होने के कारण ये फेसवाश जीवाणुओं से हमारे चेहरे की रक्षा करता है तथा चेहरे पर मौजूद आयल को भी नियंत्रित करता है। हर बार मुँह धोते समय इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकदार होती है।
Lever Ayush Anti Pimple Turmeric Face Wash 80g – Price : Rs 99
Lever Ayush Anti Pimple Turmeric Face वाश Hindustan Unilever द्वारा बनाया गया बेहतरीन प्रोडक्ट है। इसमें हल्दी का इस्तेमाल किया गया है जिसके वजह से ये हमारी त्वचा से पिम्पल्स को हटाता है। इसके साथ ही साथ ऑयली त्वचा से भी राहत दिलाता है। इसके ऐंटी-एजिंग , ऐंटी-बैक्टीरियल, और ऐंटी-ऑक्सिडेंट गुण इसे एक बेहतरीन आयुर्वेदिक इन्ग्रीडिएंट बनाते हैं.
Soul Tree Indian Rose Face Wash – Price : Rs 895
ये फेस वाश उन लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी है जिनकी त्वचा शुष्क रहती है। इस फेसवाश का इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है और हमारे त्वचा को कोमल बनता है। कई सारे फेसवाश में हानिकारक रसायन मिले होते है लेकिन ये पूरी तरह त्वचा के सुरक्षित है और इसकी गुड़वत्ता भी बहुत अच्छी hai.
ऊपर दिए गए सभी फेस वॉश बहुत ही अच्छी क्वालिटी के हैं जिन्हे आप आपकी स्किन के हिसाब से चुन सकते हैं। तो ये थे 5 Best face wash in India जो आप आपके चेहरे को खूबसूरत बनाये रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Disclaimer: हमारे द्वारा दी गयी प्रोडक्ट की लिस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। पाठक इसमें से कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले अपने सूझ बुझ और अनुभव के आधार पर निर्णय लें। किसी भी प्रकार के शारीरिक या आर्थिक नुकसान के लिए अजनभा जिम्मेदार नहीं होगा।