दोस्तों आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको बताने वाले है भारत के सबसे 10 सबसे लोकप्रिय यूट्यूब स्टार कौन है ?जिन के सब्सक्राइबर हजारों में नहीं करोड़ों में है।
भारत में 2023 तक करीब 100 करोड़ से अधिक सक्रिय इंटरनेट उपभोक्ता है और हर दिन YOUTUBE में लाखों लोग वीडियो देखते हैं और बनाते हैं और अपना विडियो अपलोड करते हैं।
भारत में Youtube एक वीडियो इंफॉर्मेशन ऐप और एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा ज़रिया बन गया है यहां तक कि Youtube के कंटेंट मेकर कई लोकप्रिय फिल्म सितारों से भी ज्यादा इनकम कर रहे है।
Youtube के लगातार बढ़ते महत्व के साथ कई लोग YOUTUBE को अपना फुल टाइम करियर के रूप में ले रहे हैं तो आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे लोकप्रिय Youtubers (Top 10 Indian Youtubers 2023) के बारे में…..
SR.No | Youtuber Name | Youtube channel Name |
1 | Ajay Nagar | Carryminati |
2 | Ajay( Ajju bhai ) | Total gaming |
3 | Ashish chanchlani | Ashish chanchlani vines |
4 | Ujjwal | techno Gamerz |
5 | Vasim Ahmad | Round2hell |
6 | Bhuvan Bam | BB ki vines |
7 | Amit Bhadana | Amit Bhadana |
8 | Sandeep Maheshwari | Sandeep Maheshwari |
9 | Gaurav Chaudhary | Technical Guruji |
10 | Dr. Vivek Bindra | Dr Vivek Bindra :Motivational Speaker |
Ajay Nagar (carryminati)
India के TOP 10 YOUTUBER में सबसे पहला नाम CarryMinati का आता है क्योंकि इनका सब्सक्राइबर 37.9 है। CARRY MINATI यूट्यूब की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है शायद ही कोई व्यक्ति उन्हें नहीं जानता हो यह एक भारतीय Comedian, roster, Gamer ,rapper,youtuber है जिनका असली नाम अजय नागर है।
कैरी मिनाती मुख्यतः Roast वीडियो बनाने के लिए फेमस है इनके द्वारा बनाई गई roast वीडियो में लाखों लोग पसंद करते हैं उनका कोई भी roast वीडियो अपलोड होने के साथ ही ट्रेडिंग में चली जाती है।
अजय नागर फरीदाबाद भारत से है ,उनके दो YOUTUBE चैनल CARRYMINATI और CARRY IS LIVE है। 2016 तक स्कूल में पढ़ाई की और यहीं से अपना यूट्यूब का कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल छोड़ दिया।
2014 से ही YOUTUBE पर सक्रिय थे लेकिन 2017 में उनका चैनल लोकप्रिय हुआ 2019 तक अजय नागर ने सिर्फ यूट्यूब में सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन को अर्जित कर लिया था
अजय नागर फनी वीडियो के साथ एक Gamer भी अच्छे हैं इनका दूसरा carry is live में live गेमिंग का स्ट्रीमिंग करते हैं जिन्हें लाखों लोग देखना पसंद करते है।
Ajju bhai ( total gaming)
free fire खेलने वाले भारत में अज्जू भाई का नाम जरूर सुने होंगे total gaming के वर्तमान समय में 33 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं उनका असली नाम अजय है फैंस इनको अज्जू भाई बोल कर बुलाते हैं।
अज्जू भाई एक professional gamer है अज्जू भाई इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है उन्होंने गेमिंग की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
इनकी freefire की live gameplay को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं वहां पर एक गेम खेलकर अपना गेम करके और बड़ी मजेदार बातें करते हैं और लोगों को इंटरटेनमेंट करते है।
Ashish chanchlani ( Ashish chanchlani vines )
दोस्तों, आशीष चंचलानी एक बहुत बड़े फनी YOUTUBER है इनके चैनल का 29 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है यह भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय और पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन youtuber है।
आशीष चंचलानी अपने चैनल पर बहुत ही मजेदार और कॉमेडी की वीडियो अपलोड करते हैं जिन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं इनका वीडियो डालते हैं लाखों की न्यू आने लगती है और ट्रेंडिंग पर चली जाती है।
आशीष चंचलानी ने अपने यूट्यूब की शुरुआत 2014 में की थी और इनकी पहली ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। आशीष चंचलानी के लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सितारों से काम नहीं है यहां तक कि कई बॉलीवुड सितारे इनकी वीडियो में आते हैं अपनी फिल्मों के ब्रांड प्रमोशन के लिए.
UJJWAL (TECHNO GAMERZ)
GAMING के दुनिया के बेताज बादशाह टेक्नो गेमर जिनकी कुल सब्सक्राइबर 31 मिलियन से अधिक यह ऑनलाइन गेमिंग मैं इनकी चैनल एक बड़ा स्थान रखती है टेक्नो गेमर का असली नाम उज्जवल है। उज्जवल LIVE STREAMING के साथ-साथ अपने गेमिंग वीडियो कातिल भी अपलोड करते हैं इनकी वीडियो डालते लाखों और मिलियन में VIEW चले जाते है.
सबसे ज्यादा फेमस वीडियो वीडियो फाइल गेम प्ले को लेकर हुई थी इसके बाद से उनका चैनल बहुत GROW हो गया जी अपना वीडियो में दिल के साथ फनी कमेंट और जो भी सुनाते हैं जो जिनको दर्शकों में देखने में बहुत मजा आता है।
WASIM AHMAD (ROUND 2HELL )
दोस्तों, round2hell कॉमेडी वीडियो चैनल है 29 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है कम्युनिटी चैनल है मतलब किसी एक बंदे का चैनल नहीं लोगों का चैनल है इनके ओनर का नाम है वसीम अहमद , नबी अहमद और ज्यां सैफी।
शुरुआती दौर मैं तीन दोस्तों ने इस चैनल की शुरुआत की थी लेकिन आज इनकी कम्युनिटी में एक बहुत बड़ी टीम है किस युटुब चैनल में बहुत सारे फनी वीडियो ,डबल मीनिंग वीडियो अपलोड होती है जिन्हें दर्शक देखकर हंसी के मारे लोटपोट हो जाते हैँ।
इनकी वीडियो की क्वालिटी और डायरेक्शन इतनी सुंदर और जबरदस्त होती है की बॉलीवुड मूवी भी इसके सामने फीकी पड़ जाती है इनके स्टोरी टेलिंग और फनी स्पीच के कारण दर्शकों में काफी लोकप्रिय है।
BHUVAN BAM (BB KI VINES )
दोस्तों,bb की vines भारत के सर्वश्रेष्ठ youtuber में से चैनल है चैनल के ओनर भुवन बाम इंडिया के पहले ऐसे यूट्यूब पर है जिन्होंने 20 मिलियन की जादुई आंकड़ा को पार किया था। पता हम बोल सकते हैं भुवन बाम भारत के पहले सेलिब्रिटी पहले celebrity यूटुबेर है।
bb ki vines यूट्यूब चैनल की सब्सक्राइबर लगभग 26 मिलियन के पास है यह एक कॉमेडी वीडियो चैनल हैं। इनकी खास बात यह है की एक अकेले यूट्यूब जो अपने वीडियोस में सभी कैरेक्टर का रोल प्ले खुद ही करते हैं इनके प्रमुख रोल प्ले कार एक्टर का नाम टीटू मामा , समीर पुद्दी,बबलू, जानकी, मिस्टर वर्मा, मिस्टर होला है।
भुवन बाम ने अपना यूट्यूब journey 2015 में शुरू की थी और खास बात किया है कि उनकी पहले भारत में नहीं पाकिस्तान में वायरल हो गई थी उसके 6 महीना बाद यह भारत में उनकी वीडियो वायरल हुई।
भुवन बाम आने वाली पीढ़ी भिंडोरा बहुत ज्यादा फेमस हुई और दर्शकों ने इसे बहुत ज्यादा पसंद किया भुवन बम किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम दिमाग नहीं है इनका फैनबेस लाखों नहीं करोड़ों में है।
AMIT BHADANA
अमित भड़ाना जिनकी चैनल का नाम भी अमित भड़ाना की है यूट्यूब पर दुनिया में एक जाना पहचाना ना क्योंकि चैनल का सब्सक्राइबर 24 मिलियन से अधिक है।
अमित भडाणा यूट्यूब चैनल कॉमेडी वीडियो अपलोड होती है पहले यह कुछ दोस्त मिलकर इस चैनल में वीडियो अपलोड करते थे लेकिन अब कड़ी मेहनत के बाद इनकी एक बड़ी टीम बन गई है।
अमित भड़ाना की लोकल हरियाणवी भाषा और इनका देसी पल लोगों को खूब आता है इनकी वीडियो की क्वालिटी और स्क्रिप्ट राइटिंग मूवी से भी अच्छा लगता है।
अमित भड़ाना कभी भी अपने वीडियो में अश्लीलता और डबल मीनिंग वर्ड का प्रयोग नहीं करते हैं जिसके कारण ह हर उम्र के दर्शक इन्हें बहुत पसंद करते है।
Sandeep Maheshwari
संदीप महेश्वरी इनका चैनल का नाम भी संदीप महेश्वरी है दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशनल चैनल है संदीप महेश्वरी अपने वीडियो के द्वारा हजारों और करोड़ों युवाओं को सही दिशा दिखाने का काम किये है।
संदीप महेश्वरी का यूट्यूब चैनल का खास बात यह है कि या दुनिया का सबसे बड़ा नॉन मोनेटाइज यूट्यूब चैनल है। संदीप महेश्वरी यूट्यूब चैनल की सब्सक्राइबर 27 मिलियन से भी अधिक है।
संदीप महेश्वरी मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते हैं बिहार वीडियो देखने के बाद एक अलग जोश और जुनून आ जाता है संदीप महेश्वरी की वीडियो लाखों युवाओं को नई दिशा देने और डिप्रेशन से बाहर निकलने में काफी मदद किया है।
GAURAV CHAUDHARY (TECHNICAL GURUJI )
टेक्निकल गुरुजी टेक के फील्ड के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल है टेक्निकल गुरुजी का चैनल के ऑनर का असली नाम गौरव चौधरी है वर्तमान में 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
टेक्निकल फील्ड का सबसे पहला चैनलों में से एक है गौरव जीगौरव जी अपने चैनल में मोबाइल फोन और कई तरह के गैजेट्स का रिव्यू करते हैं मार्केट में जब भी कोई नया फोन आता है तो पहला रिव्यू टेक्निकल गुरुजी का ही होता है.
गौरव जी ज्यादातर दुबई में रहते हैं और वहीं से अपनी फैमिली बिजनेस को और यूट्यूब को चलाते है।
DR VIVEK BINDRA ( DR VIVEK BINDRA : MOTIVATIONAL SPEAKER )
डॉ विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर यूट्यूब चैनल डॉक्टर विवेक बिंद्रा है भारत की पहली बिजनेस कोचिंग वीडियो चैनल है डॉ विवेक बिंद्रा यूट्यूब की फैमिली 20 मिलियन सबसे भी अधिक है।
डॉक्टर विवेक बिंद्रा उत्साहित स्पीच दर्शकों में काफी लोकप्रिय बिंद्रा जी स्टेज शो करते हैं और लाखों और करोड़ों लोगों को यूट्यूब के माध्यम से बिजनेस के तौर तरीके सिखाते हैं इनकी कई PAID और प्रीमियम कोर्सेज भी है।
हाल ही में उन्होंने एक कंपनी शुरुआत की विकास का नाम बड़ा बिजनेस डॉट कॉम है और यह कंपनी 3000 करोड़ से भी ऊपर फीवर एडमिशन चली गई विवेक बिंद्रा एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन एंटरप्रेन्योर भी है।
CONCLUSION
आशा करते हैं आज की हमारी इस पोस्ट से आपको भारत के सर्वश्रेष्ठ YOUTUBER के बारे में जानने को मिला है। इसी तरह और भी ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमें Social Media Site Famenest पर फॉलो करें।