फ्री फायर खेलने वाले बेस्ट गेमिंग चैनल्स Top 10 Free Fire Youtubers in India

इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है। आज हर एक चीज़ इंटरनेट पर उपलब्ध है। आप किसी भी चीज के बारे में सोचें वो आपको ऑनलाइन मिल ही जाएगी। इंटरनेट न केवल जानकारी प्राप्त करने का आसान और किफायती साधन है बल्कि ये पैसे कमाने का भी एक अच्छा ज़रिया है।

आज इंटरनेट पर करोड़ों लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं। लेकिन इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते हैं इस बात पर आज भी बहुत कम लोग यकीन कर पाते हैं | 

हो सकता है आप भी इंटरनेट को पैसे कमाने का भरोसेमंद तरीका ना समझे लेकिन अब हम जिन बच्चों की बात करने जा रहे हैं वो इतना पैसा कमा रहे हैं कि आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते |

उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग को पैसे कमाने का जरिया बना लिया है | गूगल के बाद यूट्यूब का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है |

यूट्यूब पर आप कुछ भी सर्च करके उस विषय को वीडियो फॉर्मेट में देख सकते हैं |

यूट्यूब पर ये बच्चे पबजी जैसा ही पॉपुलर एक गेम फ्री फायर खेल कर और उसके वीडियो रिकॉर्ड करके पैसे कमा रहे हैं |

दुनिया भर में लाखों लोग यूट्यूब को ही अपना करियर बनाये बैठे हैं और लाखों इस कतार में लगे हुए हैं। कुछ इसमें अपना करियर बना रहे हैं और कुछ शुरू करने जा रहे हैं।

आज यूट्यूब पैसे कमाने का एक अच्छा साधन बन गया है। पर इसका मतलब ये नहीं के इसमें बिना मेहनत किये ही पैसे मिल जाते हैं, ऐसा कभी नहीं होता। यूट्यूब पर भी पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत की जरूरत है और उससे भी जयादा जरूरी है सब्र रखना।

यूट्यूब पर आप एक ही दिन में अमीर या प्रसिद्ध नहीं हो सकते इसके लिए आपको कई दिनों, महीनों या सालों का भी समय लग सकता है।

इसके लिये आपको धैर्य रखने की जरूरत हैं। आज दुनिया के कुछ बहुत बड़े बड़े यूटूबर जैसे PewDiePie, MrBeast, Marshmello ऐसे यूट्यूब चैनल है जिनके सब्सक्राइबर लाखों में हैं और इनकी एक महीने की कमाई करोड़ों में होती है।

ऊपर बताए नाम विदेशी हैं लेकिन भारत में भी ऐसे बहुत से यू ट्यूबर्स हैं जिन्होंने फ्री फायर खेलते हुए गेमिंग इंडस्ट्री और ऑनलाइन गेम प्ले स्ट्रीमिंग को अपना करियर बना लिया है |

इस लेख में हम आपको पॉपुलर गेम फ्री फायर खेलकर नाम कमाने वाले यूट्यूबर्स के बारे में बता रहे हैं लेकिन गेम कोई भी आपमें बस लगन होनी चाहिए |

तो चलिए दोस्तों जानते हैं फ्री फायर खेलकर पैसे कमाने वाले इंडियन यू ट्यूबर्स के बारे में |

फ्री फायर खेलने वाले बेस्ट गेमिंग चैनल्स

यूट्यूब पर आपको हर एक तरह का कंटेंट मिलेगा। यहाँ कुकिंग, पेंटिंग, मेकअप और टयूटोरियल के साथ साथ एंटरटेनमेंट और गेमिंग वीडियोस सब कुछ मिल जाता है |  चलिए जानते हैं देश के 10 सबसे बड़े फ्री फायर खेलने वाले गेमिंग चैनल्स के बारे में | 

1. Total Gaming

टोटल गेमिंग नाम का ये चैनल आज से 3 साल पहले शुरू हुआ था। इस चैनल ने अपनी पॉपुलैरिटी को एक दम से ही बना लिया क्योंकि इस चैनल पर फ्री फायर गेम को खेला जाता है और आज पूरी दुनिया में फ्री फायर गेम वीडियो गेम की दुनिया में टॉप का स्थान रखती है।

इस चैनल को चलाने वाले का नाम अज्जू भाई है। चैनल पर गेमप्ले के साथ साथ ये फ्री फायर गेम से जुड़ी ट्रिक भी बताता है जिसे देख कर दूसरे गेमर अपनी गेम सुधार सके।

फ्री फायर के साथ साथ ये GTA और Minecraft जैसी गेम भी खेलता है। इस चैनल के अभी इस समय 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जो इसे देश का सबसे बड़ा फ्री फायरगेमिंग चैनल बनाते हैं।

इस चैनल की एक वीडियो पर 44 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं।  तो अगर आप एक फनी गेमर को देखना चाहते हैं तो आज ही ये चैनल विजिट करें। (https://www.youtube.com/c/TotalGaming093)

कमाई : $32.3K  –  $517.1K (Source: Socialblade) यानि लगभग 23 लाख से 3 करोड़

2. A_S Gaming

ये देश का दूसरा सबसे बड़ा फ्री फायरगेमिंग चैनल है। ये चैनल लगभग 2 साल पहले शुरू हुआ था और इस पर भी केवल फ्री फायर गेम खेली जाती है। इस समय इस चैनल के 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

इन्होने एक वीडियो एक साल पहले डाली थी जिस पर इन्हे 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। इनका चैनल और इनकी वीडियोस देखने से पता चलता है कि देश में फ्री फायर गेम के कितने दीवाने हैं।

(https://www.youtube.com/c/ASGamingsahil)

कमाई : $18.7K  –  $300K (Source: Socialblade)

3. Lokesh Gamer

लगभग 14 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ ये चैनल देश का तीसरा बड़ा फ्रीफॉयर गेमिंग चैनल है। ये चैनल फ्री फायरगेम को जिस मज़ाकिया रूप में दिखाता है लोग उसके फैन हैं।

ये चैनल 2019 में शुरू हुआ था और इस चैनल पर सबसे ज्यादा व्यूज 1 साल पहले स्ट्रीम हुई वीडियो पर है जो लगभग 12 मिलियन से ज्यादा हैं। इस चैनल पर आपको काफी लम्बी लम्बी वीडियोस देखने को मिल जाएगी।

(https://www.youtube.com/c/LOKESHGAMER)

कमाई : $9.7K  –  $155.2K (Source: Socialblade)

4. Desi Gamers

देसी गेमर को अमित भाई नाम का लड़का चलता है और ये चौथा बड़ा फ्री फायरगेमिंग चैनल हैं जिसके 12 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

इस चैनल पर फ्री फायरके साथ साथ Minecraft गेम के भी वीडियोस लगातार अपलोड होती रहती हैं। ये चैनल 3 साल पहले शुरू हुआ था और अब तक इसकी वीडियो पर सबसे ज्यादा 22 मिलियन व्यूज आए हैं जो 2 साल पहले अपलोड हुई थी।

(https://www.youtube.com/c/SharmaJi/)

कमाई : $10.7K  –  $171.1K (Source: Socialblade)

5. Gyan Gaming

नाम से ही पता चल रहा है के ये चैनल केवल गेम के ज्ञान के लिए हैं। इस चैनल को ज्ञान सुजान चलाता है और वो सच में वीडियो गेम का ज्ञानी है।

इस चैनल पर आपको फ्री फायर गेम से जुड़ी वीडियोस ही मिलेगी। ये चैनल लगभग 3 साल पहले शुरू हुआ था और इस पर सबसे ज्यादा व्यू 10 महीने पहले डाली वीडियो पर हैं जो 24 मिलियन से भी ज्यादा हैं। ये चैनल लगातार वीडियोस अपलोड करता है जिससे इसकी पॉपुलैरिटी हर रोज़ बढ़ रही है।

(https://www.youtube.com/c/GyanGaming)

कमाई : $17K  –  $272.1K (Source: Socialblade)

6. Two-Side Gamers

इस चैनल को ऋतिक और जैश दो लोग मिल कर चलते हैं और ये चैनल बहुत जल्द 10 मिलियन सब्सक्राइबर करने वाला है। एनर्जी से भरे इस चैनल की वीडियोस हर किसी को पसंद आ जाती हैं।

इनका कंटेंट बाकि दूसरे चैनल्स से अलग होता हैं। इन दोनों ने ये चैनल 3 साल पहले शुरू किया था और कड़ी मेहनत से इन्होने अपनी एक वीडियो पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किये।

(https://www.youtube.com/c/TWOSIDEGAMERS)

कमाई : $16.1K  –  $257.3K (Source: Socialblade)

7. Helping Gamer

हेल्पिंग गेमर फ्रीएफआर का एक तेज़ी से बढ़ता हुआ चैनल है जो 2018 में शुरू हुआ था और इसे शुरू किए था अहमद नाम के लड़के ने।

आज इस चैनल के 8 मिलियन सब्सक्राइबर होने में बस कुछ ही कम रह गए है। आज इस पुरे चैनल पर 51 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।  (https://www.youtube.com/channel/UCMmMsJI54IsODpEsG08PsJA)

कमाई : $6.1K  –  $97.9K (Source: Socialblade)

8. Alpha Free Fire

अल्फा चैनल फ्री फायर मोबाइल खेलता है और ये चैनल भी आये दिन बढ़ता ही जा रहा है। ये चैनल 2019 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इस चैनल पर सबसे ज्यादा व्यू 21 मिलियन है जो एक साल पहले अपलोड की वीडियो पर थे।

(https://www.youtube.com/c/ALPHAFREEFIREE)

कमाई : $1.9K  –  $31.1K (Source: Socialblade)

9. Rai Star

ये चैनल 2019 में शुरू हुआ और ये अपने गेमप्ले और फ्री फायर गेम हाइलाइट्स के लिए जाना जाता है। इस चैनल पर वीडियो लगातार अपलोड नहीं होती बल्कि कुछ कुछ समय बाद होती हैं जैसे आखिरी वीडियो इस चैनल पर 2 महीने पहले अपलोड हुई थी |

पर फिर भी इसके 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और 6 महीने पहले अपलोड की वीडियो पर 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कम वीडियो होने के बावजूद भी ये लगातार ग्रो कर रहा है।

(https://www.youtube.com/c/RaiStar)

कमाई : $1.1K  –  $17.2K (Source: Socialblade)

10. SK SABIR GAMING

इस चैनल पर आज 4.77 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और ये चैनल सिर्फ 2 साल पुराना हैं। इसे शेख शाबिर नाम का लड़का चलता है और ये चैनल अपने गेमप्ले और गेम हाइलाइट्स के लिए जाना जाता है और ये फ्री फायर का एक उभरता हुआ चैनल है।  इस चैनल पर सबसे ज्यादा व्यू 8 मिलियन है।

(https://www.youtube.com/channel/UCN74s7N4DW1jVF62JrC2_-g)

कमाई : $741  –  $11.9K (Source: Socialblade)

11. Sooneeta

देश की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं भले ही वो वीडियो गेम ही क्यों न हो। Sooneeta Free Fire चैनल 2017 में शुरू हुआ था और ये अपने चैनल पर फ्री फायर गेम के गेम प्ले और इसके अलावा और भी वीडियोस अपलोड करती है।

इस चैनल पर 4.55 मिलियन सब्सक्राइबर हैं जो इसे देश का बड़ा गेमिंग चैनल बनाते है जिसे एक लड़की चला रही है।

इस चैनल पर सबसे ज्यादा व्यू 10 महीने पहले अपलोड की हुई वीडियो पर हैं जो 25 मिलियन से भी ज्यादा हैं।

(https://www.youtube.com/c/Sooneeta)

कमाई : $1.3K  –  $20.1K (Source: Socialblade)

इसके अलावा देश में फ्री फायर खेलने वाले और भी बहुत सारे चैनल हैं जिनके सब्सक्राइबर लाखों में हैं |

कैसे करते हैं कमाई

इन चैनलों की कमाई देखकर आपके मन में ये आया होगा के केवल एक गेम खेल कर कोई इतने पैसे कैसे कमा लेता है। तो निश्चिन्त रहिये में आपको इसके बारे में सभी जानकारी दूंगा।

गेम खेलते समय उस गेमप्ले को कुछ खास टूल्स की मदद से यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाता है।

तो जब वो गेम स्ट्रीम होती है और लोग उसे देखते हैं तो पहली कमाई होती है यूट्यूब विज्ञापन से। यूट्यूब किसी भी वीडियो पर विज्ञापन लगाने से पहले कुछ खास शर्तें रखता है।

अगर आप वो सभी शर्तें पूरी कर देते हो तो आपकी वीडियोस पर विज्ञापन आने शुरू हो जाते हैं। इससे भी अच्छी कमाई होती है।

दूसरा तरीका होता है सुपर चैट और स्पॉन्सरशिप का।

जब स्ट्रीमर लाइव स्ट्रीम कर रहा होता है तो उसके पास एक ऑप्शन होता है लाइव चैट का, उस लाइव चैट में उसके फैंस उसे कुछ पैसे गिफ्ट करते हैं और अगला तरीका होता है स्पोंसरशिप का।

बड़े बड़े ब्रांड्स अपने विज्ञापनों के लिए यूटूबर से सम्पर्क करते हैं और विज्ञापन के बदले उन्हें अच्छी खासी रकम देते हैं।

क्या भी बना सकते हैं यूट्यूब में करियर?

आज के समय में यूट्यूब पर अपना करियर बनाना कोई मुश्किल बात नहीं है। बस आपको चाहिए एक सही प्लान और उस प्लान को पूरा करने का तरीका।

आप यूट्यूब पर अगर जल्दी सफल होना चाहते हैं तो आपको हर पल क्रिएटिव काम करना होगा और साथ ही पूरी मेहनत और लगन के साथ लगातार वीडियो अपलोड करनी होगी।

आज बहुत सारे लोग यूट्यूब को ही अपने रोज़गार का साधन बना चुके हैं क्योंकि दुनिया भर में आज लोग मनोरंजन के लिए यूट्यूब का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। 

फ्री फायर एक मोबाइल पर खेली जाने वाली गेम है और अभी कुछ समय पहले ही इसका कंप्यूटर वर्शन रिलीज़ हुआ है पर अभी भी लोग इसे मोबाइल पर ही खेलना पसंद करते हैं।

अगर आप भी यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अभी शुरू कर दीजिये क्योंकि आने वाले समय में लगभग 40 प्रतिशत जितने युवा यूट्यूब को ही अपना करियर बना लेंगे और तब आपके लिए प्रतियोगिता और बढ़ जाएगी।

तो अगर अपने मम्मी पापा आपको बोले के इंटरनेट पर पैसा नहीं कमाया जा सकता, यूट्यूब पर पैसा नहीं कमाया जा सकता और यूट्यूब से नाम नहीं कमाया जा सकता तो आप इन फ्री फायर गेमर्स के चैनल अपने मम्मी पापा को दिखा दें। और बता दें कि ये चैनल हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं और वह भी यूट्यूब से।

अगर आप को हमारे द्वारा दी गयी जानकारियां अच्छी लगी हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। अगर आप के मन में इस विषय से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment