आज आप सीखेंगे की संज्ञा की परिभाषा क्या है और Sangya Kise Kahate hain साथ में आप ये भी सीखेंगे की संज्ञा के भेद कितने होते हैं।
Sangya Kise Kahate Hain
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को हम संज्ञा कहते हैं अर्थात संज्ञा वो शब्द है जिससे किसी भी व्यक्ति, वस्तु या स्थान को बुलाया जाता है।
Sangya Ke Bhed in Hindi संज्ञा के भेद
संज्ञा के भेद पांच होते हैं।
- जातिवाचक संज्ञा
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
Jativachak Sangya Kise Kahate Hain जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं
जातिवाचक संज्ञा को इंग्लिश में Common Noun कहते हैं। जो शब्द किसी जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- साइकिल, गिटार (वस्तु), शहर , विद्यालय (स्थान), पुरुष , पंछी (प्राणी) इत्यादि।
जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण वाक्य
- मैं गिटार बजा रहा हूँ
- पंछी आसमान में उड़ते हैं
- मनुष्य एक समझदार प्राणी है
- शेर जंगल का राजा है
- बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं
Vyakti vachak sangya kise kahate hain व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा
व्यक्तिवाचक संज्ञा को इंग्लिश में Proper Noun कहते हैं। किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं। यानी, व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से ख़ास का नाम बताती हैं।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण वाक्य
- राहुल एक अच्छा लड़का है
- मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है
- मेरे पास यामाहा बाइक है
- मेरे घर में भारत गैस पर खाना बनता है
- मेरे पास टाइटन घड़ी है
Bhav vachak sangya kise kahate hain भाववाचक संज्ञा की परिभाषा
भाववाचक संज्ञा को इंग्लिश में Abstract Noun कहते हैं। हमारे भावनाओं को जिन संज्ञा शब्दों द्वारा हम प्रस्तुत करते हैं उन्हें हम भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे शालीनता, बचपन, ज्ञानी इत्यादि। भाववाचक संज्ञा आपकी भावनाओं को प्रकट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं। हम जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा के शब्द और वाक्य बना सकते हैं जैसे बच्चा से बचपन, बूढ़ा से बुढ़ापा इत्यादि। इसी प्रकार हम विशेषण से भी भाववाचक संज्ञा के शब्द बना सकते हैं जैसे सुन्दर से सुंदरता, मीठे से मिठास इत्यादि। इसी प्रकार हम सर्वनाम और क्रिया से भी भाववाचक शब्द बना सकते हैं।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण वाक्य
- मुंबई शहर का सौंदर्य अतुल्य है
- आम के मिठास की बात ही कुछ और है
- ड्राइवर की समझदारी से सफर जल्दी पूरा हो गया
- अभिनन्दन की वीरता से पूरा भारत गौरवशाली महसूस करने लगा
- चाणक्य की चतुराई विश्वप्रसिद्ध थी
Samuh vachak sangya kise kahate hain समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा
समूहवाचक संज्ञा को इंग्लिश में Collective Noun कहते हैं। जब किसी शब्द से हम किसी समूह के बारे में बताते हैं तो उसे हम समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। समूहवाचक संज्ञा के कुछ उदहारण हैं सेना, झुण्ड, गुच्छा, कक्षा इत्यादि। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की लोग अक्सर जातिवाचक संज्ञा और समूहवाचक संज्ञा में अंतर नहीं समझ पाते तो यहाँ जो मुख्य अंतर हैं वो ये है की समूहवाचक में एक समूह की बात होती है जैसे ” जानवरों का झुण्ड ” में झुण्ड समूहवाचक है लेकिन ” शेर जा रहे हैं ” में शेर जातिवाचक है।
समूहवाचक संज्ञा के उदाहरण वाक्य
- भारत की सेना जा रही है
- चिड़ियों का झुण्ड उड़ रहा है
- कक्षा में कई विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे
- फूलों का गुच्छा बहुत खूबसूरत है
- स्टेडियम में मैच देखने के लिए भारी भीड़ थी
Dravya vachak sangya kise kahate hain द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा
द्रव्यवाचक संज्ञा को इंग्लिश में Material Noun कहते हैं। जिन संज्ञा शब्दों से किसी वास्तु या पदार्थ का बोध होता है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। सरल शब्दों में वैसी वस्तुएं जिन्हे हाँ तौल सकते हैं, नाप सकते हैं और वजन कर सकते हैं उसे हम द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। द्रव्यवाचक संज्ञा के कुछ उदहारण हैं हवा, पानी, दूध इत्यादि।
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण वाक्य
- टायर में हवा कम है
- मुझे दूध पसंद है
- पानी की शीतल धारा बाह रही है
- गाडी पेट्रोल से चलती है
- आज सोना क्या भाव है
तो दोस्तों ये थे संज्ञा के भेद और संज्ञा की परिभाषा। हमें उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की Sangya Kise Kahate hain. नयी जानकारियों के लिए हमारा newsletter subscribe ज़रूर करें। आप हमें Indian social media site Femenest पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आपके कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट में पूछें हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP
ये भी पढ़ें : Google Se Paise Kaise Kamaye जानिए गूगल से पैसे कमाने के 9 तरीके