भारत के शेयर मार्केट के किंग और भारतीय वारेन बफेट जैसे कई नामों से जाने वाले श्री राकेश झुनझुनवाला अब नहीं रहे। पिछले कुछ दिनों से वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
उनका 62 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। राकेश झुनझुनवाला दशकों तक भारत के इन्वेस्टमेंट इंडस्ट्री के प्रतीक बने रहें और नए इन्वेस्टर को प्रेरित करते रहें।
राकेश झुनझुनवाला ने मात्र 5000 रुपए से अपने इन्वेस्टमेंट करियर की शुरुवात की थी और उन्होंने अपने सटीक रणनीति की बदौलत 16000 करोड़ से भी अधिक पैसे बनाए।
राकेश झुनझुनवाला बायोग्राफी इन हिंदी – आज हम भारत के सबसे लोकप्रिय शेयर मार्केट इन्वेस्टर के बारे में बात करने वाले हैं। आपने अक्सर अपने जिंदगी में वारेन बुफेट का नाम तो जरूर नहीं सुना होगा जो कि अपनी शेयर मार्केट स्किल के वजह से दुनिया में काफी प्रसिद्ध है।
Warren Buffet ने अपने पैसों को शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद उससे काफी अच्छा खासा रिटर्न लिया है। ठीक इसी प्रकार भारत के वारेन बुफेट कहे जाने वाले व्यक्ति का नाम राकेश झुनझुनवाला ही है।
अगर कोई भी व्यक्ति अपने पैसा को शेयर मार्केट में लगाता हूं और वह इन दोनों हस्तियों को ना जानता हो ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि इनकी लोकप्रियता इतनी है कि लगभग शेयर मार्केट से जुड़े 90 परसेंट लोग इन दोनों को जानते हैं।
आइए आप जानते हैं कि आंखें राकेश झुनझुनवाला कौन है और इनकी कहानी क्या है और हाल ही में इनकी मृत्यु भी हो गई है। इसलिए आखिर इनकी मृत्यु की क्या वजह थी उसके बारे में भी जानकारी लेंगे।
Rakesh Jhunjhunwala Biography
राकेश झुनझुनवाला भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्टर में से एक हैं। इन्होंने मात्र ₹5000 से शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया और आज इनके पास लगभग 16000 करोड रुपए से भी अधिक की संपत्ति है।
Rakesh Jhunjhunwala Success Story | Who is Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala का जन्म 5 जुलाई 1960 में हुआ था। इनका जानू मारवाड़ी परिवार में हुआ था। इनके पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे, जिनके कारण इनके पिता को भी शेयर मार्केट में काफी रूचि थी।
वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर शेयर मार्केट से संबंधित बातें तो किया करते थे। तभी 14 वर्ष की उम्र में राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिताजी से पूछा कि आखिर यह शेयर मार्केट होता क्या है।
तब इस पर उनके पिताजी ने कहा कि तुम शेयर मार्केट से संबंधित जानकारियां को पेपर पर पड़ा करो। और यह उनके पिता के द्वारा दी गई सबसे पहले सीख थी।
जैसे जैसे राकेश झुनझुनवाला की उम्र बढ़ने लगी वैसे ही उनकी रूचि शेयर मार्केट में भी बढ़ने लगी थी। अपने पिता के बताएं बात के कारण ही वह अलग-अलग कंपनियों के उतार चढ़ाव की सारी जानकारियां रखते थे।
इसके बाद जब उन्हें यह अहसास हुआ कि उन्हें शेयर मार्केट में बारे में अधिक जानकारी हो गई है तो उन्होंने अपने पिताजी से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बारे में पूछा।
जिसपर उनके पिताजी ने कहा कि पहले तुम अपनी पढ़ाई को पूरी कर लो और उसके बाद जैसा तुम्हारा मन हो वैसा तुम करना
राकेश झुनझुनवाला के निवेश की शुरुआत
अपनी पढ़ाई को पूरी करने के बाद 1985 में राकेश झुनझुनवाला चार्टेड अकाउंटेंट बन गए। जिसके बाद उन्होंने पहली बार ₹5000 का निवेश किया।
राकेश झुनझुनवाला को मिलने वाले कुछ बड़े फायदे।
इसमें लगातार राकेश झुनझुनवाला ने कई शेयर को खरीदा और बेचा और काफी अधिक पैसे भी कमाए लेकिन उनका सबसे बड़ा प्रॉफिट 2002 में हुआ था।
2002 में राकेश झुनझुनवाला ने लगभग 6 करोड से शेयर Titan Company के खरीदे थे।और उन्हें प्रति शेयर के लिए मात्र ₹3 ही देना पड़ा था।।
थोड़ी समय का इंतजार करने के बाद टाइटन कंपनी की प्रति शेयर ₹390 हो गई थी। जिसके कारण राकेश झुनझुनवाला को 2100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट में हुए नुकसान
अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि राकेश झुनझुनवाला को हमेशा शेयर मार्केट में प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर 2011 में लगाए गए इनके अधिक जितने भी शेयर थे उन सभी शेयर में काफी गिरावट आई जिसकी वजह से राकेश झुनझुनवाला को बहुत नुकसान हुआ।
लेकिन बाद में इन्होंने इन सारे नुकसान की भरपाई कर लिये।
Rakesh Jhunjhunwala Net Worth
Rakesh Jhunjhunwala का थोड़ी संपत्ति ₹41000 करोड़ की है और आज के समय में भारत के 36 सबसे अमीर व्यक्ति से राकेश झुनझुनवाला हैं।
Rakesh Jhunjhunwala Quotes
Buy Right And Hold Tight यानी एक सही शेयर को खरीदे और उसे लंबे समय तक के लिए होल्ड रखें क्योंकि अगर आप शेयर मार्केट में जल्दी बाजी दिखाते हैं तो आपको नुकसान होगा ही होगा।
Rakesh Jhunjhunwala Death
14 August को सुबह 7 बजे राकेश झुनझुनवाला ने अपनी अंतिम सासे ली। उनको पहले ही लगा था कि उनकी तबीयत थोड़ी सही नहीं है।
जिसके बाद उनको मुंबई के Breach Candy Hospital मे भर्ती करवाया गया था लेकिन Multiple Organ Failure के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
Rakesh Jhunjhunwala Age
राकेश झुनझुनवाला के जब मृत्यु हुई थी तब वह 62 साल के थे।
Rakesh Jhunjhunwala को किस नाम से जाना जाता था।
अक्सर राकेश झुनझुनवाला को इंडिया का Warren Buffet कहा जाता था क्योंकि जिस प्रकार Warren Buffet दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर में से एक है ठीक उसी प्रकार भारत के राकेश झुनझुनवाला भी भारत में काफी सफल इन्वेस्टर में से एक है।
इसलिए राकेश झुनझुनवाला को “Warren Buffet Of India” कहा जाता था।
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि आपको हमारे लेख Rakesh Jhunjhunwala Biography, Death, Age, Net Worth, Success Story के बारे में बताया है। आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया साइट पर फॉलो कर सकते हैं और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग Ajanabha को भी फॉलो करे