इस लेख में आप जानेंगे की What is memes और What is Memes Meaning in hindi साथ ही साथ आप सीखेंगे की मेमेस कैसे बनाएं ( how to make memes )
आपने इंटरनेट पर, यूट्यूब वीडियो में या किसी न किसी Social media site पर मेमेस ज़रूर देखे होंगे। आपने ज़्यादातर funny memes देखें होंगे लेकिन memes कई प्रकार के होते हैं जैसे की Sad memes , Inspirational memes और romantic memes इत्यादि। Memes बहुत ही जल्दी वायरल हो जाते हैं और लोग इसे social media app पर काफी शेयर करते हैं। आइये सबसे पहले जानते हैं की इसका मतलब क्या है।
Memes Meaning in Hindi
मेमेस का सबसे पहला इस्तेमाल 1976 में Richard Dawkins नाम के एक ब्रिटिश लेखक ने एक किताब में किया था जिसका नाम था “The Selfish Gene” और Richard Dawkins ने meme शब्द का पहली बार इस्तेमाल इसी किताब में किया था। इस किताब में उन्होंने इसका मतलब (memes meaning) भी बताया था और उनके अनुसार Memes का मतलब इस प्रकार है।
Memes Meaning In Hindi– एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक फैलने वाला विचार और व्यवहार (An idea or behavior that spreads from one person to another)
— Richard Dawkins
तो ये तो हो गया Memes के अर्थ के बारे में। अब जानते हैं की आखिर ये Memes कब से इंटरनेट की दुनिया में use होने लगा। दोस्तों इंटरनेट की शुरुवात होने के बाद से सोशल साइट और वीडियो साइट की शुरुवात हुई और देखते देखते ये साइट लोगों की ख़ास पसंद बन गएँ और लोग इन वेबसाइट पर नए नए वीडियो अपलोड करने लगे। यही से Memes बनाने की शुरुवात हुई, चुकी ये बहुत आसानी से वायरल हो जाता था तो इसको बनाना सभी video creators की पहली पसंद बन गयी।
आम तौर पर memes बनाने के लिए 2 अलग अलग वीडियो को आपस में इस तरह से जोड़ा जाता है की देखने वाले सरप्राइज हो जाएं और हसीं का ठहाका लगने लगे। Memes वीडियो बहुत ही मनोरंजक होते हैं और इन्हे देखने में ज़्यादा वक़्त भी नहीं लगता यानि अगर आप दिन भर की थकान से कुछ पल के लिए अपने आप को आज़ाद करना चाहते हैं तो आप कुछ Memes ज़रूर देखें इससे आपको instant stress relief मिलेगा।
Types of memes
आप कई प्रकार के memes बना सकते हैं। कुछ memes जो सबसे ज़्यादा पसंद किये जाते हैं वो इस प्रकार हैं। ये 15 सबसे ज़्यादा प्रचलित memes हैं जो पूरी दुनिया में बेहद पसंद किये जाते हैं और आपको ऐसे memes इंटरनेट और सोशल मीडिया में ढेर सारे मिलेंगे।
- The Classics
- The Trenders
- The One-Hit Wonder
- The Social Media
- The Series
- The Niche
- The Obscurity
- The Slapstick Humour
- The Comics
- The Nonsensical
- The Fanbase
- The Wholesome
- The Puntastic
- The Education
- The Locality
ये भी ज़रूर पढ़ें: गूगल से कैसे पूछे की Google mera naam kya hai
How to make memes
अब आप सोच रहे होंगे की Memes kya hai ये तो जान लिए पर अब Memes kaise banaye तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप आसानी से किस प्रकार Memes बना सकते हैं। इसके के लिए नीचे दिए गए step का पालन करें।
- सबसे पहले आप Imgflip पर जाएं और आपका अकाउंट बनाएं
- इसके बाद ये सुनिश्चित करें की आपको कैसा Meme बनाना है
- यहाँ ढेरों फोटो, एनिमेटेड वीडियो और gif उपलब्ध हैं
- इसके बाद आप Create – Make a Meme पर क्लिक करें
- अब आप आपके पसंद का कोई भी फोटो gif या वीडियो सेलेक्ट करें या अपलोड करें.
- Top text और bottom text में आपका मनपसंद वाक्य लिखें
- अगर आप वीडियो मेमे बनाना चाहते हैं तो gif या वीडियो का इस्तेमाल करें
आज की शिक्षा
यहाँ आप कुछ ही मिनटों में बेहतरीन एनिमेटेड Memes बना सकते हैं। तो अब देरी किस बात की अभी बनाइये आपका मनपसंद meme और शेयर कीजिये आपके मित्रों को। हमें उम्मीद है की आप अब Memes Meaning in Hindi समझ गए होंगे और साथ ही साथ इसे बनाना भी सीख गए होंगे। इसी प्रकार की और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए हमारा newsletter सब्सक्राइब ज़रूर करें। इस लेख को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
bahut achha likha