Laxmi Ji Ki Aarti गाने से माँ लक्ष्मी की कृपा होती है और सभी प्रकार के सुख सम्पति में वृद्धि होती है तथा दरिद्रता का नाश होता है। पढ़िए लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में जो हर घर में गायी जाती है। लक्ष्मी माता हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक है। माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी है और तीनों लोगों की धन दौलत की देवी है। माता लक्ष्मी की आराधना करने से धन दौलत संतान सुख और सभी प्रकार के इच्छाओं की पूर्ति होती है। सदियों से मनुष्य माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करता रहा है।
लक्ष्मी माता की आरती लगभग हर घर में होती है और दिवाली के दिन तो इसका विशेष महत्व है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। आप इस आरती को पढ़ें और इसे अपने पूजा में शामिल करें। हमने इस आर्टिकल में आरती का पीडीएफ भी दिया हुआ है आप उसे डाउनलोड करके आपके मोबाइल में रख सकते हैं ताकि आप जब चाहे इस आरती को पढ़ सके।
Laxmi Aarti Lyrics in Hindi
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 1
उमा रमा ब्राह्मणी तुम ही जग माता
कोरस : मैया तुम ही जग माता
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत सूर्य चन्द्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 2
दुर्गा रूप निरंजनी
सुख सम्पति दाता
कोरस : मैया सुख सम्पति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत
जो कोई तुमको ध्यावत
रिद्धि सिद्धि धन पाता
कोरस : ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 3
तुम पाताल निवासिनी
तुम ही शुभ दाता
कोरस : मैया तुम ही सुख दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनि
कर्म प्रभाव प्रकाशनी
भव निधि की त्राता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 4
जिस घर तुम रहती माँ
सब सद्गुण आता
कोरस : मैया सब सद्गुण आता
सब संभव हो जाता सब संभव हो जाता
मन नहीं घबड़ाता
कोरस : ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 6
तुम बिन यज्ञ न होते
वस्त्र न हो पाता
कोरस : मैया वस्त्र ना हो पाता
खान पान का वैभव खान पान का वैभव
सब तुम से आता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 7
शुभ गुण मंदिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता
कोरस : मैया क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन रत्न चतुर्दश तुम बिन
कोई नहीं पाता
कोरस : ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Antra 8
महालक्ष्मी जी की आरती जो कोई नर जाता
कोरस : मैया जो कोई नर जाता
उर आनंद समाता उर आनंद समाता
पाप उतर जाता
कोरस : ॐ जय लक्ष्मी माता
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Chorus
ॐ जय लक्ष्मी माता
मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत
तुमको निस दिन सेवत
हर विष्णु धाता
ॐ जय लक्ष्मी माता
ॐ जय लक्ष्मी माता
ॐ जय लक्ष्मी माता
ॐ जय लक्ष्मी माता
Laxmi Aarti in Hindi pdf Download
Laxmi Ji Ki Aarti Video
Aarti Laxmi Ji Ki
इस आर्टिकल में हमने Laxmi ji ki aarti lyrics के बारे में बताया है। लक्ष्मी जी की आरती लिखित में होने से इसे याद रखना आसान होता है और आप सुबह शाम माँ लक्ष्मी जी की आरती कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जानिए क्या है साई कष्ट निवारण मंत्र जिससे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।