भारत की क्रिकेट टीम को दुनिया में सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में से एक माना जाता है, भारत में बेहतरीन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के कारण अक्सर भारत की टीम का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है। वैसे तो भारत की टीम में बहुत से अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी है जो काम अनुभव होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करते है, ऐसे ही एक गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह। इस लेख में हम जानेंगे जसप्रीत बुमराह बायोग्राफी इन हिंदी।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के एक जाने माने तेज गेंदबाज है, इन्हे अक्सर आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में देखा जाता है। जसप्रीत बुमराह के दुनिया भर में लाखो चाहने वाले है, जसप्रीत बुमराह के जीवन परिचय की जानकारी नीचे दी गई है।
जसप्रीत बुमराह का जन्म एवं शिक्षा (jasprit bumrah Birthday and School Education)
जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था, इनके पिता और दादाजी कारोबारी थे वही इनकी माता एक शिक्षिका है। पिता की मौत के बाद जसप्रीत बुमराह की शिक्षा का जिम्मा उनकी माता ने उठाया। जसप्रीत बुमराह ने निर्माण हाई स्कूल वस्त्रापुर, अहमदाबाद, गुजरात से अपनी स्कूली शिक्षा ली है। इस स्कूल में बुमराह की माता प्रिंसिपल के पद पर तैनात थी। जसप्रीत बुमराह कॉलेज के पहले वर्ष से ही आईपीएल और इंटरनेशनल मैच में भारत की टीम में खेलते नजर आने लगे थे।
जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय
जसप्रीत बुमराह के जीवन परिचय के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
नाम | जसप्रीत बुमराह |
उप नाम | जेबी, जस्सी |
लंबाई | 5 फिट 9 इंच |
वजन | लगभग 70 किलोग्राम |
जन्म तिथि | 6 दिसंबर 1993 |
पिता | स्वर्गीय जसबीर बुमराह |
माता | दलजीत कौर बुमराह |
पत्नी | संजना गणेशन |
पुत्र | अंगद जसप्रीत बुमराह |
बहन | जुहिका बुमराह |
पेश | क्रिकेटर |
बॉलिंग स्टाइल | तेज गेंदबाज |
आईपीएल डेब्यू | 2013 |
धर्म | सिख |
नेट वर्थ | लगभग 60 करोड़ रूपए |
कार कलेक्शन | मर्सिडीज बेंज S560 रेंज रोवर वेलार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा निसान जीटी -आर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर हुंडई वर्ना टोयोटा इटिओस |
जसप्रीत बुमराह के करियर की शुरुआत (Jasprit Bumrah Career)
जसप्रीत बुमराह एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे क्रिकेटर है और उनके करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र से ही हो गई थी। शुरुआत में वह अपने स्कूल में क्रिकेट खेला करते थे। जसप्रीत को बचपन से ही गेंदबाजी में रुचि थी इसी कारण वह अक्सर घर में गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे। कुछ लोगों का मानना यह भी है कि जसप्रीत को बचपन से ही टीवी पर क्रिकेट देखने का शौक था इसी कारण उन्हें क्रिकेट पसंद आने लगा। क्रिकेट सीखने में उनके कोच किशोर त्रिवेदी ने भी उनकी बहुत मदद की।
स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण अक्सर लोगों की नजर जसप्रीत की बोलिंग पर जाती थी यही कारण रहा की साल 2012 में जसप्रीत को गुजरात अंडर 19 की टीम में शामिल कर लिया गया। विदर्भ और गुजरात के अंडर 19 के मुकाबले में जसप्रीत ने 7 विकेट लिए। इसके बाद साल 2013 में उनका सिलेक्शन मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी हुआ। मुस्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और गुजरात का मैच देखने आए जॉन राइट जो कि मुंबई इंडियंस के कोच थे, उन्होंने बुमराह की बोलिंग देखी और अगले ही दिन उन्हें फोन कर मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का ऑफर दिया।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, साल 2013 में उन्होंने पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला जिनमे उन्होंने 3 विकेट लिए, बुमराह ने आईपीएल में पहला विकेट विराट कोहली का लिया था। हालाकि इस आईपीएल सीजन में उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला।
साल 2014 के आईपीएल सीजन में जसप्रीत पर 1 करोड़ की बोली लगाई गई और इस सीजन में भी उन्हें मुंबई की टीम के खेलने का मौका मिला। मुंबई की टीम में खेलते हुए जसप्रीत ने मलिंगा जैसे बड़े और अनुभवी गेंदबाजों से बहुत कुछ सीखा।
इसके बाद साल 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी 20 और ओडीआई में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन कर लोगो के दिल में अपनी जगह बनाई। बुमराह एक ऐसे भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने अपने फॉर्मेट के तीनों मैच देश से बाहर खेले है।
जसप्रीत बुमराह का परिवार (Jasprit Bumrah Family)
जसप्रीत बुमराह एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए थे, जसप्रीत बुमराह के पिता व्यापारी, माता स्कूल शिक्षिका थी। सितंबर 2000 में पिता की मौत के बाद उनकी माता ने ही जसप्रीत और उनकी बहन की देखभाल की। जसप्रीत के दादाजी स्वर्गीय संतोख सिंह बुमराह थे जो की उत्तराखंड में रिक्शा चालक थे।
साल 2021 में जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी शुदा जिंदगी की शुरुआत की, 15 मार्च 2021 के दिन मिस इंडिया फाइनलिस्ट संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह की शादी गोआ में हुई। शादी के लगभग 1.5 साल बाद 4 सितंबर 2023 को बुमराह ने फैंस को यह जानकारी दी की वे पिता बन चुके है। जसप्रीत के पुत्र का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का तरीका और गति (Jasprit Bumrah bowling Style and bowling speed)
जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी के तरीके और गति के लिए ही जाने जाते है। जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और साथ ही में उनका बोलिंग एक्शन भी कमाल का है। करियर की शुरुआत में बहुत से लोगो ने उनके एक्शन को इलीगल बताया था लेकिन उन्होंने कभी अपना एक्शन नहीं बदला।
जसप्रीत की गेंदबाजी के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज हार मान लेते है, जसप्रीत की बोलिंग स्पीड लगभग 140 केएमपीएच है। वही उनके द्वारा फैंकी गई सबसे तेज बॉल की स्पीड 153.25 केएमपीएच थी। बॉलिंग के साथ साथ बुमराह अच्छे गेंदबाज भी है। बुमराह दाएं हाथ के बल्लेबाज है।
FAQ
जसप्रीत बुमराह की टॉप स्पीड कितनी है?
जसप्रीत बुमराह एक अलग किस्म के एक्शन के साथ बोलिंग करते नजर जाते है, जसप्रीत एक तेज गेंदबाज है और इनकी टॉप स्पीड 153.25 केएमपीएच है हालाकि इनकी औसतन स्पीड 140-145 केएमपीएच है।
जसप्रीत बुमराह कौन से राज्य के हैं?
जसप्रीत बुमराह आईपीएल के दौरान मुंबई की टीम से खेलते हुए नजर आते है, यही कारण है की कुछ लोग मानते है की वो मुंबई है। जसप्रीत बुमराह गुजरात राज्य के है और अंडर 19 मैच में गुजरात की तरफ से खेल चुके है।
जसप्रीत बुमराह की वाइफ का नाम क्या है?
जसप्रीत बुमराह की वाइफ का नाम संजना गणेशन है, वे पेशे से एक एक्ट्रेस और मॉडल है। संजना मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। इनकी शादी साल 2021 में हुई थी।
बुमराह का नाम क्या है?
बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है, इनके पिता का नाम जसबीर सिंह बुमराह था यही कारण है की ये अपने नाम में जसबीर सिंह बुमराह भी जोड़ते है।
भारत में नंबर 1 तेज गेंदबाज कौन है?
उमरान मालिक को भारत का नंबर 1 तेज गेंदबाज कहा जा सकता है, उनका रिकॉर्ड 157 केएमपीएच की स्पीड से बॉल फैंकने का है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जसप्रीत बुमराह के जीवन परिचय के बारे में जाना, में उम्मीद करता हूं की इस लेख को पढ़ने के बाद आप जसप्रीत बुमराह बायोग्राभी इन हिंदी जान पाएं होंगे। अगर आप जसप्रीत बुमराह या किसी अन्य सेलिब्रिटी के बारे में जानना चाहते है तो आप कमेंट कर हमे बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूले।