ब्लॉग लेखन क्या है How to Write a Blog in Hindi

Follow us on Social Media

Whatsapp ChannelSubscribe
Telegram ChannelSubscribe
YouTube ChannelSubscribe
Facebook PageFollow

नमस्कार ! स्वागत है आपका अजनभा में, आज आप सीखेंगे की How to Write a Blog in Hindi अर्थात हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें।

What is Blogging ब्लॉग लेखन क्या है

अपने विचारों को डिजिटल मीडिया या एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशित करना blogging कहलाता है। आप जब किसी ख़ास विषय पर कोई लेख लिखते हैं और इसे एक वेबसाइट पर प्रकाशित करते हैं तो इसे ही ब्लॉग लेखन कहा जाता है। अगर आप भी आपका खुद का हिंदी ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप ये काम कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।  

  1. डोमेन नाम
  2. होस्टिंग प्लान
  3. थीम
  4. प्लगिन्स

अगर आप नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारा आर्टिकल blog kaise banaye पढ़ सकते हैं। इसमें हमने ब्लॉग बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई है जिससे आप आसानी से घर बैठे आपका हिंदी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉग कैसे लिखें How to write a blog in hindi

दोस्तों अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिंखना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे wordpress plugin उपलब्ध हैं। हम इस साइट पर जो plugin इस्तेमाल करते हैं उसका नाम है WPHindi. इस प्लगइन की सहायता से आप आसानी से हिंदी ब्लॉग लिख सकते हैं। आप हिंदी के अलावा अन्य भाषाओँ में भी ब्लॉग लिख सकते हैं इसके लिए आपको उस भाषा की wordpress plugin इनस्टॉल करनी पड़ेगी।

इस प्लगइन को सेटअप करना बहुत ही आसान है। आपके पास दो तरीके हैं आइये जानते हैं वो दो कौन से तरीके हैं।

पहला तरीका

Step 1:- WordPress.org पर जाएँ और वहां प्लगइन मेनू पर क्लिक करें।

Step 2:- अब प्लगिन्स सर्च बॉक्स में हिंदी टाइप करें और सर्च आइकॉन पर क्लिक करें।

Step 3:- अब आपको WPHindi – Type in Hindi in WordPress प्लगइन पर क्लिक करना है एक बार और Download पर क्लिक कीजिये।

Step 4:- अब आपके वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में जाएँ और प्लगइन पर क्लिक करें।

Step 5:- अब Plugins पर क्लिक करके Add New पर क्लिक करें और इसके बाद Upload Plugin पर क्लिक करें।

Step 6:- इसके बाद Choose File पर क्लिक करें और आपने जो WP-HINDI plugin  डाउनलोड किया है उसे सेलेक्ट करें और अपलोड करदें।

Step 7:- अब आपके एडमिन पैनल में प्लगइन सेक्शन में जाएं और WP HINDI PLUGIN को Activate कर दें।

Step 8:- अब हिंदी में एक नया पोस्ट लिखें। इसके लिए नई पोस्ट में जाएं और वहां पर WP HINDI सेलेक्ट करें। अब आप जो भी लिखेंगे वो हिंदी में टाइप होता जायेगा।

दूसरा तरीका

Step 1:- इस प्लगिन को सेटअप करने का दूसरा और आसान तरीका ये है की आप आपके वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में जाके प्लगइन सेक्शन में जाएं और वहां Add New पर क्लिक करें।

Step 2:- अब आप सर्च बॉक्स में Hindi टाइप करें और WP-Hindi को इनस्टॉल कर लें। एक बार जब ये इनस्टॉल हो जाये तब आप इसे Acativate कर लें।

अब आप हिंदी में ब्लॉग लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तो आज ही शुरू कीजिये आपका हिंदी ब्लॉग और बनाइये ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आपका करियर। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट में पूछें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

आर्टिकल कैसे लिखते है

हिंदी में आर्टिकल लिखने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है बस आपके अंदर किसी विषय का ज्ञान होना चाहिए और उस विषय को और सीखने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए। सबसे पहले आप जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस विषय पर सारी जानकारियां इकट्ठी करें। आप ये भी देखें की आप से पहले दूसरे ब्लॉगर ने किस प्रकार उस सब्जेक्ट के ऊपर आर्टिकल बनाये हैं।

इसके बाद आप आपके अपने शब्दों में और आपकी अपनी स्टाइल में ब्लॉग पोस्ट लिखें। ध्यान रखें की कभी भी किसी की कॉपी नहीं करनी है अन्यथा आप ब्लॉगिंग में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। आप जैसा भी लिखें आपके शब्दों में लिखें जैसे जैसे आप लिखना शुरू करेंगे आपके लिखने की कला में सुधार आता जायेगा।

ब्लॉग का अर्थ

अपने विचारों को डिजिटल मीडिया के द्वारा दूसरों तक पहुंचाने को ब्लॉग लेखन कहते हैं। ब्लॉग लेखन में एक व्यक्ति किसी भी विषय पर अपने विचार लिखता हैं और एक वेबसाइट या सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

आप Google Adsense और Affiliate Marketing के माध्यम से आपके ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा जब आपका ब्लॉग सफल हो जायेगा तो आप Guest Post और Sponsored Post  से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे हज़ारों ब्लॉगर हैं जो ब्लॉग से अच्छा ख़ासा पैसा कमाते हैं और आलीशान जीवन जीते हैं। आप भी ये काम कर सकते हैं बस ज़रूरत है लगन और आत्मविश्वास की।

हमें उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की How to Write a Blog in Hindi और अब आपके लिए ब्लॉगिंग को आपका करियर बनाना बहुत ही आसान होगा। अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे आपके फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें ताकि ये जानकारी आपके मित्रों और समाज के दूसरे लोगों तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ें :- Google Se Paise Kaise Kamaye जानिए गूगल से पैसे कैसे कमाते हैं। 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment