आज हर तरफ कोरोना की वजह से लॉक डाउन है और मुश्किल का माहौल है लेकिन माँ कप प्रसन्न करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। आइये जानते हैं कुछ बातें जो माँ दुर्गा को पसंद हैं और जिसका पालन करके आप माँ की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा की आप हम सभी जानते हैं की वैदिक परम्परा में मानसिक पूजा को शारीरिक पूजा से अधिक महत्व दिया गया है अर्थात आपकी पूजा सच्चे मन से होनी चाहिए भले ही पूजन सामग्री कम हो या बिलकुल ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आइये जाने की कोशिश करते हैं कैसे 2020 की चैत्र नवरात्री में हम माँ को प्रसन्न कर सकते हैं।
1. बच्चियों की सेवा करें : अगर आप गरीब बच्चियों की सेवा करें और उन्हें भोजन कराएं तो इससे माँ प्रसन्न होती है क्यूंकि छोटी बच्चियां माँ का ही स्वरुप होती हैं।
2. मंत्र जाप : अगर आप सिर्फ माँ का मंत्र जाप भी करें तो कोई लम्बे चौड़े धार्मिक अनुष्ठान की ज़रूरत नहीं है सिर्फ माँ के नाम का जाप भी आपको माँ की कृपा प्रदान करवाता है।
3. स्त्रियों का सम्मान करें : जिस घर में स्त्रियों को सम्मान दिया जाता है वहाँ माँ की कृपा सदैव बानी रहती है। अपनी माँ और बहन को सम्मान दें और उनका आशीष प्राप्त करें।
4. गरीब को भोजन कराएं : गरीब को खिलाया गया एक एक निवाला माँ को चढ़ाये गए प्रसाद के बराबर होता है, जी भर के गरीब लोगों की सेवा करें और देखें किस प्रकार माँ आपकी सहायता करती है।
6. जानवरों को भोजन कराएं : जितना हो सके जानवरों और पक्षियों को भोजन कराएं क्यूंकि माँ को सेवा कार्य बहुत पसंद है।
7. बलि एक कुप्रथा है : क्या आप जानते हैं की एक जानवर कितनी पीड़ा से गुज़रता है जब हम उसकी बलि चढ़ाते हैं ? क्या आपको लगता है की माँ इससे प्रसन्न होगी ? सवाल ही नहीं है क्यूंकि शास्त्रों में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है ये सिर्फ पाखंडियों द्वारा फैलाया गया भ्रम जाल है। इसका विरोध करें क्यूंकि आप किसी को दुखी करके सुख नहीं पा सकते।
माँ के बारे में और रोचक जानकारियों के लिए अजानभा को सब्सक्राइब करें और माँ से प्रार्थना है की आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास हो। हमसे जुड़ने के लिए और आपका प्यार देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।