इस लेख में आप सीखेंगे की ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आईएफएससी कोड कैसे पता करें ( How to Find Ifsc Code) आज कल किसी को भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान हो गया है। अब बैंक में लम्बी लाइन लगाने की ज़रुरत नहीं पड़ती क्यूंकि आप आपके मोबाइल ऍप की सहायता से या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा कुछ सेकंडों में अपने मित्रों या सम्बन्धियों को पैसे भेज सकते हैं।
What is IFSC code आईएफएससी कोड क्या होता है
आइये समझते हैं की ifsc code kya hai और इसके क्या उपयोग हैं। जिस प्रकार बैंक अपने हर ग्राहक को एक ख़ास खाता क्रमांक देता है उसी प्रकार ये जानने के लिए की खाताधारक का अकाउंट बैंक के किस ब्रांच में हैं, बैंक अपने हर ब्रांच को एक Ifsc code देता है। जब आपको किसी को पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो आपको प्राप्तकर्ता का अकाउंट नंबर और Ifsc code दोनों की ज़रुरत पड़ेगी। इससे ये सुनिश्चित हो जाता है की प्राप्तकर्ता कौन है उसका अकाउंट नंबर क्या है और उसका अकाउंट नंबर किस ब्रांच में हैं। इससे पैसे हमेशा सही आदमी और सही अकाउंट में जाते हैं और किसी प्रकार की कोई गलती की सम्भावना नहीं रह जाती।
पहले बैंक में जाके पैसे ट्रांसफर करने के लिए अक्सर काफी दूर की यात्रा करनी पड़ती थी, लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता था और समय की भयानक बर्बादी होती थी। जैसे ही इंटरनेट का युग शुरू हुआ तो जीवन काफी सरल हो गया और अब ये सब करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस आपको जिसे पैसे भेजने हैं उसका नाम, खाता क्रमांक और Ifsc code पता होना चाहिए।
How to Find Ifsc Code आईएफएससी कोड कैसे पता करें
आप किसी भी बैंक का Ifsc Code Search मिनटों में कर सकते हैं। इसके लिए अजनभा नें एक वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम है Ajanabha Code Finder. ये वेबसाइट आपको निम्नलिखित कार्यों में सहायता करती है।
- Ifsc Code Search
- Swift Code Search
- MICR Code Search
- Pin Code Search
What is Ifsc Full Form
Ifsc का full form है “Indian Finance System Code” अर्थात हिंदी में इसे कहेंगे भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता। हर Bank Branch का एक Unique Ifsc Code होता है जो 11 Character का होता है जिसे Reserve Bank Of India द्वारा हर बैंक को प्रदान किया जाता है। इसका मतलब है की भारत में जितने भी बैंक के ब्रांच हैं उनके IFSC Code अलग अलग होंगे। जो भी बैंक NEFT Transaction system की सुविधा देता है उसे IFSC Code RBI द्वारा प्राप्त होता है।
IFSC Code की सहायता से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- NEFT – National electronic funds transfer
- IMPS – Immediate Payment Service
- RTGS – Real-time Gross Settlement
हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। नियमित रूप से नयी जानकारियों के लिए हमारा newsletter सब्सक्राइब करना ना भूलें।