नमस्ते दोस्तों ! स्वागत है आपका अजनाभ में ! इस लेख में आप सीखेंगे की आपका खुद का यूट्यूब चैनल आप कैसे बना सकते हैं और किस प्रकार आप इसमें वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहाँ हजारों लोग प्रतिदिन अपना वीडियो अपलोड करते हैं। अगर आप भी प्रसिद्धि पाना चाहते हैं तो आज ही शुरू कीजिये आपका अपना YouTube Channel और वो भी घर बैठे।
साथ ही साथ आप ये भी सीखेंगे की किस प्रकार आप यूट्यूब चैनल का logo और channel art बदल सकते हैं। आपको ये जानकारी बेहतर तरीके से समझाने के लिए हमने एक वीडियो भी इस पोस्ट में ऐड किया हुआ है ताकि आप आसानी से यूट्यूब चैनल बनाना सीख सकें।
अगर आप को अच्छा YouTube thumbnail बनाना है और आपको photoshop editing नहीं आती तो आप canva के द्वारा बड़ी आसानी के अच्छे video thumbnails बना सकते हैं।
दोस्तों इस वीडियो के द्वारा आप बड़ी आसानी से आपका यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप से निवेदन है की नियमित जानकारियों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और ब्लॉग को सब्सक्राइब ज़रूर करें।