Google Mera Naam Kya Hai गूगल मेरा नाम क्या है?

Google Mera Naam Kya Hai

Google मेरा नाम क्या है | Google mera Naam kyaa hai

मेरे दोस्तों आज हम आपको एक बहुत रोचक विषय के बारे में बताने वाले हैं क्या आप भी अक्सर गूगल से पूछते हैं कि हेलो गूगल मेरा नाम क्या है (Google what is my name) या फिर Google mera naam batao और चाहते हैं कि गूगल aapka naam kya hai बता दें तो आज आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हैं। आज मैं डिटेल्स में आपको सभी जानकारियां दूंगा ताकि आपको अच्छे से समझ आये।

दोस्तों वो कहते है न की साइंस और टेक्नोलॉजी बहुत आगे जा चूका है और आने वाला समय में हमारा सारा काम टेक्नोलॉजी से ही किया जायेगा हाल ही में Google ने Google Assistant को बनाया है और लोग इसके फीचर्स को जान कर चौक गए हे और सभी लोग जानना चाह रहे है की Google Assistant का उपयोग करके गूगल से बातचीत कैसे करें।

तो चलिए जानते हैं की गूगल से कैसे पूछें की मेरा नाम क्या है। दोस्तों सभी चाहते है की नई टेक्नोलॉजी के बारे में जाने और आप भी चाहते होंगे की Google mera naam kya hai बताये, तो जो मैं पको बताऊंगा वो सारे स्टेप फॉलो करना है इसके बाद आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा और हम इस ब्लॉग में आपको इस से सम्बंधित सारी इनफार्मेशन देंगे कि किस तरह से आप गूगल से यानी Google Assistant के द्वारा अपने मन पसंद सारे जवाब बुलवा सकते हैं। यहाँ तक की अगर आप अपने नाम का अर्थ जानना चाहते हैं तो इसमें में Google Assistant आपकी सहायता कर सकता है।

Google मेरा नाम क्या है | Google mera Naam kyaa hai

Google मेरा नाम क्या है और ok google मेरा नाम क्या है ये दो क्वैरी , लाखो लोग हर रोज़ हजारों बार Google से पूछते रहते हैं, क्योंकि वे गूगल से अपना नाम सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हु की, उनमें से केवल कुछ ही लोग Google Assistant का अच्छी तरह से उसे  उपयोग करना जानते हैं, वे अपना नाम प्रसिद्ध करने में सक्षम हैं।

ज्यादातर लोग गूगल असिस्टेंट से अपना नाम बुलवाने में इसलिए कामयाब नहीं होते हे, क्योंकि गूगल असिस्टेंट से अपना नाम बुलवाने के लिए उन्हें क्या करना पड़ता है, वे पता नहीं हे, वैसे आपको बता देते हैं कि Google से अपना नाम बुलवाने केलिए एक काम करना पड़ता हैं जिसके वारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं।

वैसे क्या आप भी गूगल से अपने नाम(Google mera Naam kya hai) बुलबाने में असफल रहे हैं तो चिंतित मत होइए आजसे आप गूगल से अपना नाम बुलबाने में कामयाब रहेंगे, आप गूगल से अपने नाम बुलबाने के साथ साथ अपने दोस्तों का नाम भी बुलवा सकते हैं।

विश्वास कीजिए आज के बाद आप गूगल के जरिए किसी का भी नाम बुलवा सकते हैं, क्योंकि आज हम यहां विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं कि गूगल असिस्टेंट से नाम कैसे बुलवाया जाता हैं , साथ ही गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें, तरीकों पर भी चर्चा करने जा रहे हैं ।

Google Assistant क्या है? / What is Google Assistant?

Google ने  2016 में Google Assistant (गूगल असिस्टेंट) को लांच किया था,Google Assistant एक Google Now की तरह फीचर मना जाता है जैसे की Apple ने Apple Siri (एप्पल सीरी) वैसे ही Google ने Google Assistant  लांच किया था।

ये Google Now का एडवांस अपडेट है क्युकी इसमें बौहत सारे नये फीचर देखने को मिलते है जैसे की Apple Siri में कोई भी प्रश्न पूछो  तो जवाब मिलता है वेसे ही Google Assistant भी काम करता है, इसमें बहुत से एडवांस और नए फीचर दिए हुए है जो की Apple Siri से भी बढ़िया है ।

जैसे की अगर आप Google से अपना नाम पूछेगे तो वो आपका नाम बता देगा जो अपने स्टोर किया होगा इतना ही नहीं  इसमें आप अपनी र्फ्रेड का नाम भी जोड़ सकते है और अपनी फॅमिली मेम्बर का भी नाम ऐड कर सकते है अगर आप Google से पुछेंगे की मेरी फ्रेंड का क्या नाम है तो Google आसानी से बता देगा ।

अगर आप कही पर लापता हो गये है तो Google से अपनी लोकेशन पूछ सकते है और अगर Google आपको सही लोकेशन  बता देगा की इस वक्त आप कहा पर है और आपको Google में कुछ लिखने की भी आवश्यकता नहीं होती है बस आपको “OK Google” बोलके जो भी आपका प्रश्न है उससे पूछना होता हैं आपको आपका उत्तर मिल जाएगा ।

और अगर आपको Youtube पर कोई गाना या फिर कोई Video प्ले करनी है तो बस आपको “OK Google” बोलके जो भी Video देखनी है उसका नाम बोलना होगा और अगर आप किसी को फोन कॉल करना चाहते है तो बस “OK Google” बोलके Call Rahul बोलना होगा अगर Rahul नाम से कोई कांटेक्ट सेव होगा तो उसपे Call चली जायगी ।

Google Assistant एक application के रूप में प्ले स्टोर में मौजूद है यहाँ से आप आसानी से इससे डाउनलोड केर सकते है । यह इतना फेमस हो चूका है की बहुत से फ़ोन में इस एप्लीकेशन को इनबिल्ट दिया जाता है ।

OK गूगल मेरा नाम क्या है (Ok Google mera naam kya hai)

आज के टाइम में ऐसे लोग हैं जो Google से कुछ भी सवाल करते हैं, जैसे कि Google आपका नाम क्या है, Google मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है, मेरा नाम क्या है, Google, मुझे मेरा नाम बताओ, आदि आदि,लेकिन उन्हें सही आंसर नहीं मिल पाती है। .

क्योकी उन्हें नहीं पता कि Google से अपना नाम पुकारने से पहले क्या करना होता हे, लेकिन Google से कई सही जवाब न मिलने के कारण वे Google Assistant को झूठा समझते हैं, आखिर Google किसी अपरिचित का नाम कैसे बता पायेगा, अगर आप अपना डेटा Google सहायक के साथ साझा करते हैं।

Google Assistant से अपना नाम प्राप्त करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है, लेकिन अधिकांश लोग इसे नहीं जानते हैं, लेकिन आज से आप यह जान सकेंगे कि Google से अपना नाम कैसे पुकारा जाए।

आपको बता दें कि Google Assistant से आप दो तरह से अपना नाम पुकार सकते हैं, जैसे कि आपके वॉयस कमांड और टेक्स्ट के आधारित, लेकिन सबसे सिंपल तरीका है वॉयस कमांड, ज्यादातर लोग अपने वॉयस कमांड के जरिए Google Assistant को कंट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़े – गूगल मेरे शादी कब होगी

गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पुकारने के लिए क्या करना होगा

•               सबसे पहले गूगल असिस्टेंट download करें।

•               गूगल असिस्टेंट में login करें।

•               Google Assistant में अपना नाम ragister करें।

•               अब बुलवाइए अपना नाम गूगल असिस्टंट से।

इन चार Step से आप Google से अपना नाम पुकार सकते हैं।

कैसे पता करें की आपके मोबाइल में Google Assistant है या नहीं? / How to know whether your mobile has Google Assistant or not?

वैसे आप पहले से ही जानते हैं कि कुछ फोन में Google Assistant का फीचर नहीं होता है तो कैसे पता करें कि आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

आप 2 तरीकों से यह पता कर सकते हैं की आपके फ़ोन में गूगल असिस्टंट है या नहीं।

1 – आप अपने फ़ोन के सामने “OK Google” बोलिए अगर आपके फ़ोन में यह फीचर होगा तो यह तुरंत खुल जाएगा और आप इसके लाभ उठा पाएंगे।

2  – आप manualy भी चेक कर सकते हैं की आपके मोबाइल में गूगल असिस्टंट है या नहीं।  अगर आप manualy यह चेक करना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन के पावर बटन को कुछ सेकंड तक होल्ड करके रखे और चेक करे की आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट है या नहीं।

गूगल असिस्टेंट कैसे डाउनलोड करें ? / How to download Google Assistant?

वैसे तो आज के टाइम में गूगल असिस्टेंट का फीचर हर स्मार्टफोन में मिलता है, लेकिन कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी होते हैं जिनमें Google Assistant फीचर नहीं होता, जिन लोगों के पास इस तरह का मोबाइल होता है, वे अब Google Assistant को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे, यहां चर्चा हम यहाँ करेंगे।

ये भी पढ़ें: गूगल से पैसे कैसे कमाएं

Google Assistant को आप 2 तरह से डाउनलोड कर सकते हे

पहला तरीका – आप इसे एक क्लिक में आसानी से google playstore से डाउनलोड कर सकते हे और आपको इसे दोबारा इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह एक बार में ही डाउनलोड और इंस्टॉल हो सकता हे, इसलिए यह तरीका सबसे इजी है।

दूसरा तरीका – अगर आपकोplaystore से डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो आप इसे अपने ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम, फायरफॉक्स आदि से डाउनलोड कर पाएंगे और डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल भी करना होता हे। आप अपने ब्राउजर में Google Assistant को सर्च करें, इसे उस समय से डाउनलोड करें जो सबसे पहले आएगी और मजा लेगी।

ब्राउज़र से Google सहायक डाउनलोड करें – Click below link https://google-assistant.en.uptodown.com/android/डाउनलोड

Google Assistant कैसे इस्तेमाल करे ? / How to use Google Assistant?

तो आपको Google Assistant के बारे में सब जानकारी मिल गयी होगी पर आप इसे अपने डिवाइस में कैसे इनस्टॉल करे और कैसे सेटअप करे इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो निचे डिटेल से इसके बारे में बताया हुआ है :-

Step 1:- पहले आपको आपके फ़ोन में Play Store में जाके Google Assistant को इनस्टॉल करना पड़ेगा।

Step 2:- Google Assistant Install होने के बाद इसे अपने मोबाइल में खोले और अपने gmail की मदत से इसे Login करिए ।

Step 3:- अब आपका Google Assistant का अकाउंट Open हो जाएगा ।

Step 4:– इसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट पर अपना अकाउंट खोलना, अपनी आवाज को डालना होगा जिससे आपका गूगल असिस्टेंट सेटअप कम्पलीट हो जायगा ।

Step 5:– इसके बाद आपको Hey Google के बटन को on करना होगा जैसे ही आपकी फ़ोन की स्क्रीन चालू होगी आप हे गूगल बोलकर कोई भी प्रश्न गूगल से पूछ सकते है ।

Step 6:– इसके बाद आपको गूगल में अपनी आवाज डालनी है जैसे की Hey Google और Okay Google बोलकर आपको अपनी आवाज पड़ेगी । इसके लिए Next बटन पर क्लिक करना होगा ।

Step 7:– इसके बाद आपको 3 से 4 बाद ओके गूगल और हे गूगल बोना होगा ताकि गूगल आपकी आवाज पहेचान पाए क्युकी जैसे ही आप ओके गूगल बोलंगे तो गूगल का गूगल असिस्टेंट वर्क करना चालू हो जायगा और आपको आपके सवाल का जवाब देगा ।

Step 8:-  इसके बाद आपको गूगल पर बोलना है की मेरा नाम क्या है तो इसपर गूगल आपको आपके नाम के साथ जवाब देगा ।

Step 9:- इसके बाद गूगल आपका नया नाम को जांच करेगा जिसमे आपको yes में क्लिक करना है फिर आप बोल कर भी जवाब दे सकते है ।

Google Assistant हमारी कैसे मदद करता है? / How does the Google Assistant help us?

•               संगीत को नियंत्रित कर सकता हैं।

•               टाइमर और रिमाइंडर चला सकता हैं।

•               आपके साथ गेम खेल सकता है।

•               कैलेंडर तक पहुंच सकता हैं।

•               आप Google से सभी प्रकार की जानकारी खोज सकता हैं।

•               गूगल असिस्टेंट के द्वारा हम अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।

•               फोन के ऐप्स को खोलने में हेल्प कर सकता है।

•               फोन के सभी नोटिफिकेशन पढ़ सकता हैं।

•               आर्टिकल पढ़ सकता हैं।

•               इसके हेल्प से आप किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

•               मौसम की जानकारी दे सकते हैं।

•               कॉल रिसीव कर सकता हैं।

•               यूट्यूब पर वीडियो सर्च कर सकता हैं।

आज के समय में Google Assistant का इस्तेमाल करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है, इसे अपने फ़ोन में चलाने के लिए किसी कठिन प्रक्रिया का पालन करने की ज़रूरत नहीं है, बस इसे अपने फ़ोन में install करें और अपने वॉइस कमांड से अपने फ़ोन को नियंत्रित करें।

कौन कौन सी Device में Google Assistant सपोर्ट करता है? / Which devices support Google Assistant?

गूगल के द्वारा बनाया गया ये फीचर आज के टाइम में कई मोबाइल में उपलब्ध हो चुका है, लेकिन पहले इस फीचर को केवल दो डिवाइस में launch किया गया था, जैसे कि Google Pixel स्मार्टफोन और Google होम।

आजकल गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट कई तरह के डिवाइसेज में दिया गया है, जैसे कि एंड्रॉइड टीवी, एंड्रॉइड डिवाइस, कार आदि।

जैसे :

1- Android TV

आजकल गूगल का यह लेटेस्ट फीचर हर तरह के एंड्राइड टेलीविज़न में भी देखने को मिलता है।

2- Headphones & Earbuds

गूगल असिस्टेंट सपोर्ट आजकल कई वायरलेस हेडफोन और ईयरबड्स में भी देखने को मिल रहा है।

3- Google Smart Display

आजकल गूगल स्मार्ट डिस्प्ले में भी गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट देखने को मिल रहा है।

4- Cars

गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट इन दिनों कुछ कारों में भी देखने को मिल रहा है, इस फीचर का सपोर्ट फिलहाल कंपनी की कुछ महंगी गाड़ियों में दिया गया है, लेकिन कुछ सालों बाद यह फीचर हर तरह की कारों में देखने को मिलने वाला है।

5- Smart Home Devices & Appliances

आज के समय में यह सुविधा घरेलू डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच,स्मार्ट स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट स्पीकर आदि में भी देखने को मिलती है।

इसके अलावा और भी कई डिवाइस हैं जिनमें गूगल असिस्टेंट की सेवा मिलता है और लोग इन दिनों हर तरह के स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

गूगल से पूछे जाने वाले कुछ अन्य सवाल

  • hello google aapka naam kya hai
  • google ka naam kya hai
  • मेरा क्या नाम है
  • गूगल आपका नाम क्या है
  • हमारा नाम क्या है गूगल
  • मेरा नाम क्या है बताइए
  • google kya naam hai
  • aapka naam kya hai
  • aapka naam kya hai google
  • mera kya naam hai google
  • google mera naam
  • hello aapka naam kya hai
  • mera naam bataiye
  • hello mera naam kya hai

Conclusion / निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल में पता चल गया होगा की गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai तो उम्मीद करता हूँ की Google Assistant के बारे में बहुत कुछ जाना होगा फिर भी अगर आपको Google Assistant के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है और हम आपके सभी सवाल के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Whatsapp ChannelSubscribe
Telegram ChannelSubscribe
YouTube ChannelSubscribe
Facebook PageFollow

By ajanabha

अजनभा एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जहाँ आप सभी प्रकार की न्यूज़ और जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

21 comments

  1. हमारे माइंड में यह सवाल आ रहा था लेकिन आज आपकी इस पोस्ट ने हमारी इस सवाल का जवाब दे दिया। सचमुच मर बहुत ही इंट्रेस्टिंग यह जानकारी है धन्यवाद

  2. काफ़ी अच्छी जानकारी दी है आपने इस लेख में.काफ़ी कुछ पता लगा जो पहले नहीं पता था।

  3. इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई जो युजफुल रहेगी ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version