नमस्ते ! स्वागत है आपका ajanabha में ! क्या आप जानना चाहते हैं की what is blogging in hindi? आज आप सीखेंगे की blog kya hai और Blog Kaise Banaye. दोस्तों इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से online business बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्यूंकि इसमें आप सीखेंगे की ब्लॉगिंग क्या है और किस प्रकार आप ब्लॉग से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
What is blogging in Hindi
अगर आप किसी भी विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं और उस विषय के ऊपर आप लिखते हैं और आपके site पर publish करते हैं तो यही blogging कहलाता है। अगर आप हिंदी भाषा में कुछ लिखते हैं तो ये blogging in hindi कहलाता है। इसे कुछ लोग hindi jankari website के नाम से भी बुलाते हैं।
देखिये अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप क्या करते हैं ? आप google search करते हैं और आपका सवाल पूछते हैं। कुछ ही सेकंड में गूगल आपके सामने बहुत सारी जानकारियां लेकर उपस्थित हो जाता है। अब आप किसी भी साइट पर जाते हैं और आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाता है। आप जिन साइट पर आपके सवालों का जवाब पढ़ रहे थे वो ब्लॉग हीं तो हैं।
तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं what is blogging in hindi और hindi me Blog Kaise Banaye इसके लिए आपको निम्नलिखित संसाधनों की ज़रूरत पड़ेगी।
Domain name
ये आपकी साइट का नाम होता है जैसे इस वक़्त आप जो हिंदी ब्लॉग पढ़ रहे हैं उसका नाम अजानभा है और इस साइट का डोमेन है www.ajanabha.com.
Hosting plan
आपके वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिए आपको एक होस्टिंग कंपनी की ज़रूरत होती है। होस्टिंग कंपनी आपको एक server प्रदान करती है जहाँ आपकी वेबसाइट host होती है और आपके वेबसाइट अर्थात ब्लॉग के सारे content और media ( इमेज, वीडियो, ऑडियो ) जमा होता है।
हम आपको सुझाव देते हैं की GreenGeeks hosting का इस्तेमाल करें क्यूंकि इसकी speed , customer support और features बहुत अच्छे हैं। अगर आप 1 साल के लिए इसका hosting plan लेते हैं तो आपको domain name फ्री में मिलेगा। साथ ही साथ आपको CDN ( Content delivery network ) भी फ्री में मिलता है जिससे आपकी साइट की लोडिंग स्पीड बहुत अच्छी होती है।
GreenGeeks के होस्टिंग प्लान इस प्रकार हैं।
होस्टिंग खरीदने से पहले आपको इन कुछ बातों पर हमेशा ध्यान देना चाहिए।
CDN: इसे content delivery network के नाम से जाना जाता है । CDN KA का इस्तेमाल करने से साइट fast load होती है अर्थात इसकी स्पीड तेज होती है।
cPanel: आपकी साइट को manage करने के लिए कई प्रकार के managing panel होते हैं। cPanel आपकी साइट को आसानी से manage करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्रणाली है, इसलिए hosting plan में cPanel का होना अनिवार्य है।
Bandwidth: हमेशा unlimited bandwidth वाला प्लान लें क्यूंकि यह ज़्यादा visitors को संभाल सकता है और fast site loading प्रदान करता है।
Customer support: यह बहुत महत्वपूर्ण है। आपको हमेशा ऐसी hosting company की service लेनी चाहिए जो 24 × 7 ग्राहक सहायता प्रदान करता है।
Unlimited domain hosting: GreenGeeks का lite plan आपको single website hosting देता है यही कारण है कि मैं PRO plan की सिफारिश करता हूं क्योंकि PRO Plan में आप unlimited domain यानि की एक से ज़्यादा वेबसाइट चला सकते हैं। इसलिए हमेशा unlimited domain प्लान लेना चाहिए
Space: हमेशा unlimited space वाला hosting plan लेना चाहिए।
आइये अब जानते हैं की GreenGeeks से hosting plan कैसे खरीदें और blog kaise banaye
GreenGeeks पर जाने और डिस्काउंट के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pro plan सेलेक्ट करें ताकि आप एक से ज़्यादा वेबसाइट host कर सकें।
अगर आप नया domain चाहते हैं तो ” I need to register a domain” option का चुनाव करें। अगर आपके पास पहले से कोई डोमेन है तो आप “use a domain you already own” विकल्प चुन सकते हैं।
अब आपको जितने साल के लिए hosting plan लेना है वो select करें।
अब आप आपका payment method भरें और पेमेंट का भुगतान करें।
बधाई हो आपने blogging की दुनिया में आपका पहला कदम रख दिया है।
कुछ देर प्रतीक्षा करें आपको GreenGeeks से मेल द्वारा आपके cpanel में login करने के details प्राप्त होंगे।
इसके बाद आप आपके साइट पर wordpress install कर सकते हैं जो की सबसे ज़्यादा प्रचलित blogging cms है। wordpress install करने के लिए आप cpanel में softaculous app installer का इस्तेमाल करें।
softaculous apps installer द्वारा आप wordpress आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं। बस आपको आपका domain name select करना है और site का नाम और admin details भरना है बाकि का काम automatically हो जाता है।
अगर आपको कोई असुविधा होती है तो आप customer care की सहायता ले सकते हैं और वो आपका वेबसाइट इनस्टॉल करके आपको दे देते हैं। एक बार जब आपका wordpress blog तैयार हो जाता है तब आपको आपके niche के अनुसार wordpress theme सेलेक्ट करना होता है ताकि आपकी साइट attractive दिखे।
तो ये थे आपका हिंदी में ब्लॉग शुरू करने के तरीके और आज अपने सीखा है की blog kaise banaye अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम जल्दी से जल्दी आपको जवाब देने का प्रयास करेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं की ब्लॉग कैसे लिखें ( How to Write a Blog in Hindi ) तो आप हमारा ये लेख पढ़ सकते हैं। नयी और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहे। हमारे हिंदी ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।