इस लेख में आप सीखेंगे की फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Facebook Account Delete Kaise Kare )
अगर आप फेसबुक से बोर हो गए हैं और फेसबुक को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहते हैं तो आपको ये जानना होगा की how to delete facebook account permanently अर्थात फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें। तो आइये इसे पूरी तरह से समझते हैं और उन तरीकों को जानते हैं जिनसे आप आपका फेसबुक डाटा पूरी तरह से डिलीट कर सके ।
देखा जाए तो गोपनीयता की रक्षा करने के मामले में फेसबुक का निश्चित रूप से कोई अच्छा रिकार्ड नहीं है क्युकी फेसबुक का कई गोपनियता का शिकार हुआ है जैसे की सन 2018 में एक घटना घटी थी जो कैम्ब्रिज एनालिटिका की घटना के नाम से जाना जाता है । इसमें सीबीआई ने फेसबुक users के डाटा चोरी होने के मामले में ग्लोबल साइंस प्राइवेट लिमिटेड और कैम्ब्रिज एनालिटिका लिमिटेड के खिलाफ FIR दर्ज की थी ।
अगर आप भी सोच रहे है की मेरी प्राइवेसी को कोई खतरा न हो और मेरा डाटा भी चोरी न हो और फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बारे में भी सोच रहे है तो हम आपको इसकी पूरी परिक्रिया बताएँगे । हम आपको यहाँ बताएँगे की कैसे फेसबुक अकाउंट डिलीट करे और इससे छुटकारा पाए ।
Steps to Delete Facebook Account – फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के चरण
दोस्तों फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले हम आपको बताना चाहते है की जब आप अपना अकाउंट डिलीट करे (Facebook Account Delete Kaise Kare) उससे पहले आप पूरा बैकअप स्टोर कर ले जिससे की आपके यादगार फोटोस और स्टेटस आपके पास ही रहे ।
1 . अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से अपना पूरा डाटा डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट खोलिये और दायी ओर लास्ट में आपकी प्रोफाइल पिक पर क्लिक कीजिये । निचे एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको जो Setting & Privacy का होगा । उसपर क्लिक करने के बाद आपको फिर सबसे ऊपर पहले नंबर पर setting का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर देना है । क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जो इस प्रकार का होगा ।
2. फिर आपको Your Facebook Information पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको 3 नंबर पर Download your Information का ऑप्शन दिखाई देगा , बस उसपे क्लिक करेंगे तो आपको एक और पेज मिलेगा , जो इस प्रकार का होगा ।
3 . इस पेज पर आपको दायी तरफ नीले रंग का Create File का एक बटन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करके आप अपने फाइल का डाटा चुन सकते है और डाउनलोड कर सकते है । ये फाइल आप HTML ya JSON फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है । इस प्रकार आप अपने फेसबुक का पूरा डाटा डाउनलोड कर सकते है ।
Disconnect Third-Party Apps
आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करे उससे पहले आपको सबसे जरूरी बात बता दे की आपने अपने फेसबुक अकाउंट से जितने भी third-party apps का इस्तेमाल किया है जैसे की आपने किसी दूसरे app या साइट पर sign up के लिए फेसबुक अकाउंट का use किया होगा तो उन सबको डिसकनेक्ट disconnect कर दे , रिपोर्ट्स के अनुसार third-party apps भी आपका डाटा चुरा सकता है इसलिए इस सबको फेसबुक से डिसकनेक्ट करना जरूरी है ।
इसके लिए आपको फिर से Setting में जाना है और निचे जाने पर Apps and Websites का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है । फिर आपके सामने एक पेज खुल के आएगा और आपने जितने भी apps या साइट्स पर फेसबुक के जरिये अकाउंट बनाया होगा उन सबका लिस्ट आएगा । इसके बाद खली बॉक्स पर क्लिक करके सबको रिमूव कर दीजिये ।
Delete Facebook Account On The Web
1 . अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन कीजिये और दाई तरफ अपने प्रोफाइल पिक्स पर क्लिक कीजिये । फिर निचे Setting & Privacy पर क्लिक कीजिये । इसके बाद सबसे ऊपर Setting का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दीजिये ।
2 . फिर एक पेज ओपन होगा और 3 नंबर पर एक ऑप्शन आएगा Your Facebook Information का , इस पर क्लिक कर देना है आपको ।
3 . नया पेज खुल के आएगा और सबसे निचे लास्ट में आपको Deactivation and Deletion का ऑप्शन मिलेगा , उसपे क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
4 . पहले ऑप्शन Deactivate Account का होगा और दूसरा ऑप्शन Delete Account का होगा । आपको Delete अकाउंट वाले ऑप्शन को मार्क करके Continue to Account Deactivation पर क्लिक कर देना है ।
5 . इसके बाद अंतिम प्रक्रिया में फेसबुक आपका पासवर्ड डालने को बोलेगा , आपको पासवर्ड एंटर करके Continue पर क्लिक कर देना है . और इस तरह से आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा , और फेसबुक के जरिये आपने जितने भी Third-Party Apps या साइट्स पर अकाउंट खोले है वो भी ऑटोमेटिक sigh out या बंद हो जायेंगे ।
Delete Facebook Account on Android
अगर आप का फ़ोन android का है और आपको इसपर फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में दिक्कत आ रही है तो इसका सलूशन भी आपको बता देते है । इस पर भी फेसबुक अकाउंट डिलीट करना बहुत आसान है ।
1 . आपको अपने फ़ोन में फेसबुक को ओपन क्र लेना है फिर दाई तरफ 3 छोटे छोटे लाइन्स दिखाई देंगे आपको , उसपर क्लिक करे । फिर आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुल के आएगा ।
2 . इसके बाद निचे जाकर आपको setting & privacy पर क्लिक क्र देना है फिर सेटिंग का ऑप्शन आएगा । इस्पे क्लिक करने पर आपको इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा ।
3 . इसके बाद आपको निचे की तरफ स्क्रॉल करना है फिर आपको Account Ownership and Control का ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार का होगा ।
4 . फिर आपको Deactivation and Delation का ऑप्शन मिलेगा तो आपको इसपर क्लिक कर देना है ।
5 . फिर अगले पेज पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे पहले Deactivate Account का और दूसरा Delete Account का । आपको डिलीट अकाउंट का ऑप्शन चुनना है और उसपर क्लिक कर देना है । इस तरह से आप अपना फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से बंद कर सकते है।
हमें उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की Facebook Account Delete Kaise Kare. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
सम्बंधित लेख : ज्वाइन कीजिये भारत की अपनी स्वदेसी Social Media Site Famenest और जुड़िये हजारों लोगों से।
ये भी पढ़ें : Google Se Paise Kaise Kamaye जानिए गूगल से पैसे कमाने के 9 तरीके