आज तक तो आपने गूगल का इस्तेमाल एक सर्च इंजन के तौर पर किया है। आपने ये तो सोचा ही नहीं होगा की गूगल से पैसे भी कमा सकते हैं। दोस्तों क्या आप जानते हैं की इस समय गूगल दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है जो करोडो लोगों के जीवन से जुडी है। क्या आज आप जीवन की कल्पना गूगल, यूट्यूब, प्ले स्टोर, गूगल मैप, गूगल बिज़नेस, गूगल स्टेशन ( गूगल के द्वारा रेलवे स्टेशन पर दी जाने वाली फ्री इंटरनेट वाई फाई सेवा ) इत्यादि के बिना कर सकते हैं। मेरे हिसाब से तो बिलकुल भी नहीं ! आज गूगल के प्रोडक्ट्स और सेवाएं हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने समय की बचत करते हैं और जीवन को बेहतर बनाते हैं।
गूगल से पैसे कैसे कमाएं ? क्या हम गूगल से पैसे कमा सकते हैं ? क्या गूगल पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है ? क्या हम गूगल से स्थायी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं ? क्या हमें गूगल से पैसे कमाने के लिए किसी विशेष टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता है ?
दोस्तों स्वागत है आपका अजनाभ में। आज हम आपको ऊपर दिए गए सारे सवालों के जवाब इस लेख में देने वाले हैं और इस लेख को पढ़ने के बाद आप निश्चित रूप से गूगल से पैसे कमाने के बेहतर तरीके सीख पाएंगे। आप निम्नलिखित तरीकों से गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
- Google Adsense : अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर एक वेबसाइट चलाते हैं तो आप आपके ब्लॉग या साइट पर गूगल अद्सेंसे का ऐड लगा सकते हैं और इस तरीके से आपका साइट मोनेटाइज कर सकते हैं। आज गूगल दुनिया के सबसे बड़ी और सबसे ज़्यादा भरोसेमंद advertisement company है जिसका इस्तेमाल 4 मिलियन से भी ज़्यादा वेबसाइट owner पैसे कमाने के लिए करते हैं। अगर आप भी एक वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए। वैसे एक वेबसाइट और ब्लॉग में आज कल ज़्यादा फर्क नहीं रह गया है। वेबसाइट का लुक static होता है जबकि ब्लॉग नियमित रूप से नए पोस्ट और मीडिया अपलोड करने के उद्देश्य से बनाया जाता है। अगर आप भी एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाके नया ब्लॉग स्टार्ट करने की पूरी प्रक्रिया सीख सकते हैं।
Start A New Blog And Make Money Online आपका खुद का ब्लॉग शुरू करें
- YouTube : आज यूट्यूब दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो साइट है. इस साइट से लाखों लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं. अगर आप के पास भी कोई आईडिया है और आप वीडियो बना के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आपका खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं. आज यूट्यूब में तमाम तरह के वीडियो अपलोड किये जाते हैं. अगर आप भी यूट्यूब में आपके वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको आपका एक अकाउंट बनाना पड़ेगा और ध्यान देने वाली बात ये है की यूट्यूब वीडियो को भी Adsense द्वारा ही मोनेटाइज किया जाता है.
- Admob : आपके मोबाइल पर गौर कीजिये और देखिये आप के मोबाइल में इस वक़्त कितने mobile app हैं .क्या आप जानते हैं की आप मोबाइल अप्प के द्वारा अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल की एडमॉब कंपनी प्ले स्टोर में जो भी mobile app होते हैं उनको विज्ञापन द्वारा monetize करने का काम करती है. उदहारण के लिए आप लूडो खेलने के लिए कोई गेम का app आपके मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं. अब आप जब भी लूडो गेम open करते हैं आपको एक विज्ञापन दिखाई पड़ता है जिसे दिखाकर उस app का मालिक आमदनी प्राप्त करता है.
तो ये रहे गूगल से पैसे कमाने के तरीके। अगर आप के मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब निश्चित रूप से देंगे। इसी प्रकार के नियमित जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब करें। आपके सहयोग और प्यार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।