बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार न सिर्फ स्टार बड़े हैं बल्कि दिल से भी बड़े हैं, अभी कुछ समय पहले ही अक्षय ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में 25 करोड़ रूपये दान किये थे। इस वक़्त उन्होंने बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ( BMC ) को 3 करोड़ रूपये दान किये ताकि कोरोना से लड़ रहे स्टाफ को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ( Personal Protective Equipment ) , मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराया जा सके।
कोरोना से लड़ रहे देश के लिए आज के समय में ये बहुत ही बड़ा समर्पण है और इसके लिए देश उनका आभारी है। बता दें की इस वक़्त देश में इन सुरक्षा उपकरणों की भारी मांग है और मुंबई महानगरपालिका भी इन उपकरणों की आपूर्ति में लगी हुई है, लेकिन संसाधनों की कमी उनके काम में बाधा बन रही है। ऐसे में अक्षय कुमार द्वारा की गयी सहायता निश्चित रूप से सराहनीय है।
आप को बता दें की अक्षय कुमार इस लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं और उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपने लाखों फैंस को कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टैन्सिंग अपनाने को कहा है। इस वक़्त इंडिया और विश्व में अक्षय के करोड़ो चाहने वाले हैं इस लिए अक्षय द्वारा कहे गए एक एक शब्द लोगों के दिल में उतर जाते हैं।
अगर आप भी इस संकट की घड़ी में देश की सहायता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाके आपकी सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री फण्ड में ऑनलाइन दान कर सकते हैं, इस लिंक पर जाने के बाद पेमेंट करने के सारे विकल्प हैं और आपको आपके दान की रसीद भी प्राप्त हो जाएगी।
PM Care Fund Donation Link : https://www.pmindia.gov.in/en
अजानभा एक भारतीय साइट है जिसे देशहित को ध्यान में रख कर बनाया गया है, आपसे निवेदन है की देशहित में किये जा रहे हमारे कार्यों में सहयोगी बनें, नयी नयी जानकारियों के लिए अजानभा को सब्सक्राइब ज़रूर करें, आपके असीम प्यार और सहयोग के लिए आपका दिल से बहुत बहुत धन्यवाद्।
Subscribe to our newsletter!
- Cheap online shopping sites in India
- कंटेंट राइटिंग क्या होता है What is content writing job?
- Share Market Kya Hota Hai शेयर मार्किट क्या होता है
- Mobile Number की Location Free मालूम करे – 5 Best Mobile Location Tracker App
- परी मैच ऐप – 5 ऐसी खूबियां जो किसी भी स्पोर्ट्स बेटिंग ऍप में नहीं
- Benefits of Eating Apple सेब खाने के फायदे