इस लेख में आप सीखेंगे की ATM full form क्या है जिसका इस्तेमाल आप पैसे निकलने के लिए करते हैं। अक्सर हमें full form of atm पता नहीं होता जिससे कई बार हम इसका कोई गलत अर्थ समझ लेते हैं।
आज कल पहले की घंटों लाइन में लगके पैसे निकालने की ज़रुरत नहीं पड़ती क्यूंकि ये काम टेक्नोलॉजी की वजह से बहुत आसान हो चूका है और आप किसी भी बैंक के ATM पर जाके तुरंत पैसे निकाल सकते हैं। आज हर बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए एटीएम कार्ड और उसके साथ बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करता है ताकि ग्राहकों को कतार में ना लगना pade.
ATM Card Kya Hai
ATM Card बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला एक कार्ड है जिसका इस्तेमाल करके आप 24 घंटे में कभी भी और कहैं भी आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। आज कल आपको हर चौराहे पर किसी न किसी बैंक का एटीएम मिल जायेगा।
What is ATM full form
तो दोस्तों एटीएम का फुल फॉर्म है Automated Teller Machine अर्थात एक ऐसी मशीन जो स्वचालित हो और वो अपने आप आपको पैसे दे सके।
तो अब आप समझ गए होंगे की atm ka full form kya hai और ये कैसे काम करता है। नयी जानकारियों के लिए अजनभा को सब्सक्राइब करना ना भूलें।