ये एक बहुत बड़ा विषय है जिसपर हज़ारों लोगों ने अपने विचार लिखे हैं। इस लेख में आप सरल भाषा में How to become rich के सिद्धांतों को समझेंगे और हमें विश्वास है की अगर आप इन सिद्धांतों पर अमल करते हैं तो आपको जल्दी ही आर्थिक स्वतंत्रता मिल जाएगी।
दोस्तों हम में से ज़्यादातर लोग जीवन भर अपनी ज़िन्दगी के मज़े नहीं ले पाते और सीमित जीवन जीने के लिए मज़बूर होते हैं। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है ? ज़्यादातर लोग ऐसा मानते हैं की इसके पीछे किस्मत का हाथ है लेकिन मुझे आपको ये बताते हुए बेहद अफ़सोस हो रहा है की ऐसा कटाई नहीं है।
ज़्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता की उनके साथ जो भी हो रहा है उसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार हैं। ज़्यादातर मामलों में अपनी नाकामी छिपाने के लिए लोग किस्मत का रोना रोने लगते हैं पर ये सिर्फ एक झूठ है। यहाँ हम आपको कुछ सिद्धांत बता रहे हैं जिसका पालन करने से आपके पास धन दौलत की कभी कमी नहीं होगी और आपकी दौलत प्रतिदिन बढ़ती जाएगी।
- जिम्मेदारी लेना सीखें : आपके जीवन में आज तक जो भी अच्छा या बुरा हुआ है उसके जिम्मेदार आप हैं इस कथन पर विश्वास करना सीखें और ये संकल्प लें की आप अब किसी से कोई शिकायत नहीं करेंगे और आपके जीवन को बदलने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
- अमीर लोगों से दोस्ती करें: अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको दूसरे लोग जो आपसे पहले सफल हो चुके हैं उनसे संपर्क बढ़ाना चाहिए। आप के आस पास जितने ज़्यादा सफल और अमीर लोग होंगे आप उतना ही ज़्यादा सफल होते जायेंगे।
- अपने सपनो की तस्वीर देखें: इस अभ्यास को आप जितना ज़्यादा करेंगे आपके सफल होने की सम्भावना उतनी ही बढ़ती जाएगी आपको जब भी समय मिले आंखें बंद करके आपके सपनो को visualise करना चाहिए।
- निष्क्रिय आय के श्रोत बनाएं: निष्क्रिय आय जिसे passive income भी कहा जाता है ये ऐसे आय के श्रोत होते हैं जो आपके बिना भी चलाये जा सकें और आपको निरंतर आमदनी प्राप्त होती रहे। निष्क्रिय आय के कुछ उदहारण इस प्रकार हैं
- म्यूच्यूअल फंड्स
- डिजिटल इनकम जैसे की ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब से आमदनी
- रॉयल्टी
- निवेश से होने वाली आमदनी
- कोई भी ऐसा बिज़नेस जो आपके बिना चल सके
कृपया नयी जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब ज़रूर करें, हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।